Sudarshan Today
बड़वाह

शिक्षा है अधिकार हमारा। बालकों का सरक्षण संवर्धन सप्ताह मनाया

संवादाता आनंद राठौर

बड़वाह मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंडलेश्वर के निर्देशानुसार विधिक सेवा समिति तहसील विधिक समिति बड़वाह द्वारा शासकीय माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 में बालको का संरक्षण व संवर्धन सप्ताह दिनांक 01 जुलाई से 07 जुलाई तक के तहत विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया ।इस शिविर में जिला एवं प्रथम सत्र न्यायाधीश डॉक्टर श्रीमती शुभ्रा सिंह, न्यायिक मजिस्ट्रेट आरती सिंह व मुकेश कोरी उपस्थित हुए। न्यायाधीश शुभ्रा सिंह द्वारा विद्यार्थियो को शासन की तरफ से मिलने वाली सुविधाओ के बारे जानकारी ली। शिक्षिका सुजाता शर्मा द्वारा बताया गया कि मध्याह्न भोजन, किताबे, स्कूल यूनिफार्म शासन द्वारा प्राप्त होता है। यहा अधिकतर बच्चो के माता -पिता मजदूरी करने जाते हैं ऐसे में बहुत से माता -पिता बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान नहीं दे पाते और बच्चे गलत संगति में पड जाते हैं।यहा माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 6 टी से 8 वी तक के छात्र पढने आते हैं। बहुत से छात्र माता – पिता की चोरी से पाउच खाते है। न्यायाधीश शुभ्रा सिंह द्वारा बच्चों को तम्बाकू, पाऊच, सिगरेट के सेवन से होने वाले नुकसान और उसका स्वास्थ्य पर पड़ने वाले बुरे प्रभाव के बारे में बताया। उन्हें समझाया गया कि हमे इन गलत आदतो को छोड़ना चाहिए। शिक्षा विद्यार्थियो के लिए जरुरी हैं। छात्रो को बोला गया की पढाई के साथ – साथ वे प्रतिदिन 1 घंटा ग्राउंड में खेलने जाए। विद्यार्थियों के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है जो उनके भविष्य को तय करती है यदि आप गलत संगति में लग जाते हैं और पढ़ाई पर ध्यान नहीं देते हैं आगे जीवन में कुछ नहीं कर सकते। न्यायाधीश के पूछे जाने पर कि पाऊच कौन- कौन खाता है बच्चो ने हाथ खड़े कर अपना नाम भी बताया कि हम पाऊच खाते है। न्यायाधीश द्वारा बच्चों को समझाइश दी और गलत आदत को छोड़ने के लिए कहा। शिविर में पैरालीगल वालंटियर कु.दीपमाला शर्मा, रविन्द्र अम्बिया, आर एन सावल्दे, शेलेन्द्र खोरे तथा नाजिर प्रदीप पाराशर समस्त स्कुल स्टाफ महेश पाटीदार, सुजाता शर्मा उपस्थित रहे।

Related posts

बड़वाह नर्मदा घाट पर कर रहे थे अभद्रता

Ravi Sahu

स्वास्थ्य विभाग मलेरिया निरोधक जागरूकता बढ़ाने कार्यशाला का आयोजन हुआ

Ravi Sahu

सिविल अस्पताल बड़वाह में मैटरनल हेल्थ की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया

Ravi Sahu

बड़वाह कर्मचारी विकास गृह निर्माण संस्था की षडयंत्र पूर्वक जमीन हड़पने पर 13 लोगों पर दर्ज हुई एफआईआर

asmitakushwaha

बड़वाह में 18 वार्डों में स्थिति साफ अंतिम दिन 33 ने उठाए फॉर्म 60 दावेदार मैदान में 4 वार्डों में भाजपा और 3 वार्डों में कांग्रेस को निर्दलीय देंगे चुनौती

Ravi Sahu

धार्मिक विधि- विधान से नृसिंह भगवान मन्दिर परिसर बोड़ा में भगवान श्री गणेश व माँ गायत्री मन्दिर निर्माण कर प्राण प्रतिष्ठा कर मूर्ति स्थापित की

Ravi Sahu

Leave a Comment