Sudarshan Today
बड़वाह

पंचायत के त्रिस्तरीय चुनावों में सोमवार को नाम निर्देशन का अंतिम दिन था।

संवादाता आनंद राठौर

बड़वाह। अंतिम दिन होने के चलते दोपहर तीन बजे तक जनपद के साथ ही बने अन्य केंद्रों पर बड़ी संख्या में आवेदकों ने अपना आवेदन जमा कर अपनी दावेदारी पेश की। इसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने भी अपना आवेदन जमा किया, वहीं ग्राम खेड़ी तह सनावद की 67 वर्षीय महिला अनुराधा श्यामलाल ने भी जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 13 के लिए अपना आवेदन जमा किया। अतरसुंबा की बैंककर्मी 33 वर्षीय अर्चना रोमसिंह सोलंकी ने जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 16 के लिए अपना फार्म जमा करने के बाद कहा कि मैं मास्टर डिग्री पुरा करने के बाद शासकीय सेवा के लिए तैयारी कर रही थी लेकिन मैंने अपने ग्रामीण क्षेत्रों में मैंने छोटी-छोटी समस्याएं देखी। आज भी महिलाएं अपने हक के लिए परेशान होती हैं। इसके बाद मैंने सरपंच का चुनाव लड़ने का सोचा था लेकिन सीट नहीं आने के चलते अब जनपद सदस्य का चुनाव लड़कर अपने क्षेत्र में विकास करना चाहती हुं। भाई के सामने चुनाव लड़ेगी बहन अर्चना ने बताया कि वह जिस क्षेत्र क्रमांक ने जनपद सदस्य का आवेदन डाल रही हैं। उनके सामने उनके ही परिवार के भाई ने भी फार्म डाला हैं। आज के समय क्षेत्र की दिशा-दशा बदलने के लिए मेरे साथ ही हर क्षेत्र में युवाओं को आगे आना चाहिए। राजनीति से परे होकर चुनाव लड़कर क्षेत्र के विकास के लिए युवाओं के सामने आने से निश्चित ही विकास की अपार संभावनाएं बढ़ेगी। 67 साल की उम्र में चोथी बार लड़ेगी चुनाव ग्राम खेड़ी की 67 वर्षीय अनुराधा ने बताया कि वह अपने जीवन में यह चौथी बार चुनाव लड़ेगी। इसके पहले भी वह दो बार सरपंच का चुनाव लड़ने के साथ ही एक बार जनपद सदस्य के लिए भी चुनाव लड़ चुकी हैं। जिसमें उसे हर बार बहुत कम वोटों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा था। उनका कहना है कि मेरी उम्र के साथ मेरी उम्मीदें भी बढ़ी हैं। एक बार चुनाव जीतकर क्षेत्र के लोगों की सेवा करने के लिए एक बार फिर से अपना भाग्य आजमा रही हुं। दस जुन तक ले सकेंगे नाम वापस सोमवार को दोपहर तीन बजे तक नाम निर्देशन पत्र को जमा करने की आखिरी तारिख थी। इसके बाद मंगलवार से जमा किए गए नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। 10 जून तक संवीक्षा की प्रक्रिया पूरी कर सूची जारी होने के बाद जिन आवेदकों द्वारा अपने नाम निर्देशन पत्र जमा किए गए हैं, वह अपना नामांकन वापस ले सकते हैं। जनपद पंचायत की 25 सीटों के लिए आए 130 आवेदन जनपद पंचायत बड़वाह में 25 वार्ड क्रमांक के लिए सोमवार तक कुल 130 आवेदन जमा हुए हैं। मिली जानकारी अनुसार इसमें अंतिम दिन 72 आवेदकों द्वारा अपना नाम निर्देशन जमा किया गया। अब कुल प्राप्त 130 आवेदनों में 71 पुरुष आवेदकों के साथ ही 59 महिला आवेदकों ने अपना फार्म जमा किया हैं। सिंगल फार्म देख मनाई खुशी जनपद सदस्यों के साथ ही सरपंच, पंच के लिए आवेदनों में पंच पद के लिए कई जगह आवेदकों के सिंगल फार्म ही देखने को मिले। खुद के   सिंगल फार्म की जानकारी मिलते ही पंच प्रत्याशियों ने निर्विरोध विजयी होने की जानकारी मिलने पर समर्थकों के साथ खुशी मनाई।

Related posts

50 फीट गहरी खाई में गिरी बस 5 की मौत खंडवा जा रही थी बस भैरव घाट में पलटी 17 घायल

Ravi Sahu

काटकूट फाटे से नर्मदा तक रोड़ चौड़ीकरण की फिर उठी मांग सत्यशोधक समाज ने दी आंदोलन करने की चेतावनी

Ravi Sahu

श्री श्री 1008 संत शिरोमणि डोलारी वाले बाबा का बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा जन्म उत्सव

Ravi Sahu

एसडीओपी कार्यालय एवं पुलिस थाने में दिया आवेदन,जाँच की मांग

Ravi Sahu

शिक्षा है अधिकार हमारा। बालकों का सरक्षण संवर्धन सप्ताह मनाया

Ravi Sahu

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोरोना का तीसरा बूस्टर डोज अभियान जारी

Ravi Sahu

Leave a Comment