Sudarshan Today
bhopal

अलग-अलग विभागों के भेल कर्मियों ने ली बीएमएस की सदस्यता

रवि साहू भोपाल

भारतीय मजदूर संघ कार्यालय महात्मा गांधी चौराहा पर मुख्य अतिथि विनोद रिछारिया, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भारतीय मजदूर संघ की गरिमामयी उपस्थिति में सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम रखा गया । भारतीय मजदूर संघ राष्ट्रवाद की विचारधारा से ओतप्रोत, राष्ट्र हित, उद्योग हित एवं श्रमिक हित की मूल भावना को लेकर कार्य करने वाला संगठन है । संगठन की इसी विचारधारा से प्रेरित होकर आज भेल स्थित हेवू बीएमएस कार्यालय में भेल के अलग अलग विभागों से आकर भेल कर्मियों ने सहर्ष स्वीकृति देते हुए हेवू बीएमएस की सदस्यता ग्रहण की , भेल कर्मचारी हर बात को भली भांति समझते हैं कि पिछले पाँच वर्षों में हेवू बीएमएस ने कर्मचारी हित में कई उल्लेखनीय कार्य किए हैं | अतः बीएमएस को जेसीएम में अधिकाधिक बहुमत के साथ पहुंचाया जाए | यह भी चर्चा का विषय रहा कि पिछ्ले पाँच सालो में नं 1 और नं 2 यूनियन कर्मचारियों की आर्थिक कटौतियाँ रोकने में पूरी तरह विफल रहीं हैं | इन्होने मैनेजमेंट के साथ साँठ गांठ करके कर्मचारियों के हितों पर लगातार कुठाराघात किया है | यहाँ उल्लेखनीय बात यह है कि लोकल यूनियन का जेसीएम में पिछले पाँच वर्षों में कोई अस्तित्व नहीं रहा |ये यूनियन ट्रान्सफर, व्हाईट पास, स्कूल में एडमिशन, एवं प्रमोशन की दुकान चलाती हैं एवं यह यूनियन भूमाफियाओं का समूह है | इस यूनियन ने 10.01.2019 को सम्पन्न जेसीएम मे लोकल यूनियन ने इंक्रीमेंट की मांग को दरकिनार करते हुए लैपटॉप प्रतिपूर्ति पर साईन किया जिससे आज भी कर्मचारियों में असंतोष व्याप्त है | इन सब विचारों को दृष्टिगत रखते हुए सभी उपस्थित भेल कर्मियों ने सहर्ष बीएमएस की सदस्यता स्वीकार की |निजीकरण को रोकने में सक्षम भारतीय मजदूर संघ ही एकमात्र संगठन है | एमपीआईआर एक्ट जो कि इंटक के द्वारा लगाया गया था उसे बीएमएस ने हटवाकर भेल में लोकतांत्रिक प्रक्रिया को बहाल किया | आज जिन साथियों ने सदस्यता फॉर्म भर कर सदस्यता ग्रहण की उनमे प्रमुख रूप से हमारे भेल कर्मचारी साथी कृष्णा चौधरी, नरेंद्र सिंह भंडारी, संतोष कुमार सुतार,गदाधर स्वाईन, सुनील कुमार दंगोलिया, योगेश वराड़े, महेंद्र भदौरिया, अतुल जाधव, संजय बाथम, राधेश्याम कड़वे,पेरियास्वामी,जयशंकर के साथ साथ सैकड़ों साथियों ने हेवू बीएमएस की सदस्यता ग्रहण की |कृष्णा चौधरी जी को चुनाव प्रबंधन का दायित्व सौंपा गया ।

Related posts

सड़क दुर्घटना होने पर 10 साल की सजा के साथ 7 लाख जुर्माना लगाने का प्रावधान होने पर ड्राइवरो ने की हड़ताल शुरू

Ravi Sahu

क्या अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं सीएमओ बचा पाएंगे नगर परिषद आठनेर की साख ,

rameshwarlakshne

SUDARSHAN TODAY : नरोत्तम मिश्रा का तंज ‘दिग्विजय हेट स्पीच के इनसाइक्लोपीडिया’, बजरंग दल को लेकर फिर किया कमलनाथ से सवाल

Ravi Sahu

रोड ,नाली ,लाइट की जो असुविधा हैं माली खेड़ी में मैं उनका निराकरण कर पूरा करुंगा : विकास पटेल

Ravi Sahu

सागर के पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष (किसान मोर्चा) ने ली ओबीसी महासभा की सदस्यता

Ravi Sahu

यूथ सोशलग्राम ने अनोखे अंदाज में संपन्न किया 75 दिवसीय हार्ड चैलेंज लगातार दिन- रात देशभर में चला सेवा कार्य, सैकड़ों जरूरतमंदो को मिली मदद

Ravi Sahu

Leave a Comment