Sudarshan Today
बड़वाह

मात नर्मदे जनसेवा संगठन ने हाईवे किलर के मरम्मत की अपील की

संवादाता आनंद राठौर

बड़वाह धार्मिक व ऐतिहासिक शहर होने के बावजूद मुख्य रोड. पर  बड़े बड़े जानलेवा गड्ढों से सराबोर है. काटकूट फाटे से लेकर मां नर्मदा पुल तक पानी निकासी की समुचित व्यवस्था नही है. शहर मे भी नागरिक नलो को खुला छोडते है जिससे पानी बहकर रोड को हाईवे किलर बना देते है यही हाल महेश्वर मार्ग का भी है नगरपालिका  व सड़क विभाग. व पी.डब्ल्यू डी . ने अविलंब सड़क मरम्मत कार्य करना चाहिए. नागरिक भी पानी को अनावश्यक बहने से रोके ताकि हमारी नगरी सुंदर व साफ स्वच्छ नजर आये. हम नागरिकों की भी जवाबदारी बनती है..हर वर्ष सह्दय के धनी उदारवादी व्यक्तित्व कपिल भाई तिवारी गड़बड.  व संगठन के  सदस्यगण  अरविंद पगारे.   आदि जनसेवकसंगठन के  बंधु  अपनी निजी  राशि व्यय करके  इन गड्ढों को समय समय पर भरवाते रहते है..कोशिश यही रहती है कि किसी की दुर्घटना ना हो. जीवन बहुत ही मूल्यवान है. शासन प्रशासन ने श्रावण मास मे ओर विशेष ध्यान देना चाहिए. दूरस्थ अंचलो से धार्मिक कावडिये हमारे क्षेत्र मे नंगे पैर पधारते है. जानलेवा गड्ढों मे पैरो को मोच व कंकड़ पत्थर चुभते है व तकलीफ झेलते है.  जो कि अत्यंत दुख की बात है..हमारी जनहित  संवेदनाओ पर ऊंगली उठती है..अतः हमारे नगर के रोड़ साफ सुथरे हो समय पर मरम्मत होती रहे. व्यर्थ पानी बहने से रोके . गंदे पानी की निकासी को समुचित नाली मे बहाये.शहर के सुचार आवागमन मार्ग से जिससे हमारी श्रेष्ठ छवि बनी रहे.गड़बड तिवारी व टीम सदस्यों की पुष्पेन्द्र रावल. दिनेश हिरवे. राहुल सांवले. डा.एम.आर.सोलंकी  ने बेहद प्रशंसा की है.

Related posts

गुरु पूर्णिमा हर्षोल्लास से मनाई गई

Ravi Sahu

निराश्रित बच्चों से न्यायाधीशगण ने की भेंट

Ravi Sahu

किन्नरों को मिलेगी अपनी पहचान, अब फ़र्जी किन्नर से नहीं होंगे परेशान,

Ravi Sahu

रेत के अवैध परिवहन को रोकने गए एसडीएम बाल बाल बचे

asmitakushwaha

बड़वाह जनपद पंचायत परिणाम

Ravi Sahu

पंच ज अभियान के तहत जजो ने किए पौधारोपण

Ravi Sahu

Leave a Comment