Sudarshan Today
बड़वाहभैंसदेही

किन्नरों को मिलेगी अपनी पहचान, अब फ़र्जी किन्नर से नहीं होंगे परेशान,

संवादाता आनंद राठौर

बड़वाह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ,जिला न्यायालय मंडलेश्वर तथा सामाजिक न्याय विभाग खरगोन के निर्देशानुसार पर प्रत्येक तहसील पर ट्रांसजेन्डर, के राशन कार्ड, परिचय पत्र, पहचान पत्र आधार कार्ड बनवाने के लिए पैरालीगल वालंटियर को नियुक्त किया।जिसमें तहसील विधिक अध्यक्ष बड़वाह की अध्यक्ष डॉक्टर शुभ्रा सिंह के मार्गदर्शानुसार पैरालीगल वालंटियर कु. दीपमाला शर्मा द्वारा तहसील बड़वाह के किन्नर मोनाबाई ग्राम भोमवाड़ा तहसील सनावद की किन्नर बसंतीबाई, ग्राम बेड़िया तहसील सनावद के बबीताबाई के ट्रांसजेंडर कार्ड बनवाये गये तथा इन कार्ड के वितरण के लिए तहसील बड़वाह में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में प्रथम अपर एवं जिला सत्र न्यायाधीश डाँ शुभ्रा सिंह, न्यायिक मजिस्ट्रेट विकसिता मरकाम, आरती सिंह तथा मुकेश कोरी, पैरालीगल वालंटियर कु. दीपमाला शर्मा द्वारा कार्ड का वितरण ट्रांसजेन्डर मोनाबाई किया गया। जहां पर न्यायाधीशगण द्वारा ट्रांसजेंडर मोनाबाई से उनके रहन-सहन जीवन यापन संबंधित बातों को तथा किस क्षेत्र मे कार्य करते हैं, पुछा गया। मोनाबाई द्वारा उन्हें बताया गया कि दस वर्ष की उम्र में ही परिवार वालो ने घर से बाहर किन्नर समाज को सौप दिया तब से अब तक कभी घर नहीं गयी। अहिल्या बाई होलकर के समय से इस क्षेत्र में किन्नरो का घराना हुआ। मोनाबाई द्वारा यह बताया गया कि शासन द्वारा ट्रांसजेंडर कार्ड जो बनाए गए हैं इससे किन्नरों की पहचान को पहचान पत्र मिल गया। जिससे अन्य बहरूपिये लोग जो किन्नर बनकर हमारे जगह लेकर मांगने जाते हैं उनकी चोरी पकड़ी जाएगी तथा शासन द्वारा हमारे लिए जो योजना बनाई गई है। वह बहुत अच्छी है। किन्नर मोनाबाई ने बताया कि उनका कार्यक्षेत्र ग्राम चोरल से पूरा निमाड़ क्षेत्र तक का है, बड़वानी जिले तक जहां हर तहसील पर दो या तीन किन्नर उनके शिष्य हैं, वह त्यौहार या किसी की शादी, बच्चे के जन्म की बधाइयां गाने अपने समूह के साथ जाती हैं । न्यायाधीश शुभ्रा सिंह द्वारा उनसे पूछा गया कि उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी तो नहीं उन्हें कोई किसी भी तरह से परेशान तो नहीं करता। मोनाबाई किन्नर ने बड़वाह क्षेत्र की तारीफ करते हुए कहा कि यहां पर मुझे 45 वर्ष हो गए हैं । यहां सब के साथ में अच्छा भाईचारा है सब बहुत मान सम्मान देते हैं। यहां पर मुझे किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या नहीं है। किन्नर समाज का अभिन्न हिस्सा हैं उन्हें उनका परिचय पत्र देकर उनकी पहचान को मजबूती दी है।

Related posts

बड़वाह जेल में बंदियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

Ravi Sahu

राजा भैया ने रेणुका सिद्ध पीठ पर टेका मत्था चुनाव प्रचार की शुरुआत

Ravi Sahu

पदभार ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

rameshwarlakshne

विश्व पर्यावरण दिवस पर किया पौधारोपण,, नगर के अटल बिहारी स्टेडियम से लगाई दौड़

Ravi Sahu

डेड़ लाख की लागत से मिला कीमती नेकलेस लौटाया भैसदेही नगर की महिला तारा राठौर पेश की इमानदारी की मिसाल

Ravi Sahu

बारिश से जगह जगह हुआ नुकसान

Ravi Sahu

Leave a Comment