Sudarshan Today
बड़वाह

पंच ज अभियान के तहत जजो ने किए पौधारोपण

संवादाता आनंद राठौर बड़वाह

राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार तथा जिला विधिक सेवा समिति अध्यक्ष दिलीप जी नागले एवं सचिव नरेन्द्र जी पटेल के आदेशानुसार पंच जअभियान के अंतर्गत पर्यावरण को संरक्षित करने के उद्देश्य से प्रदेश व्यापी वृहद वृक्षारोपण अभियान दिनांक 11 जुलाई 2012 से 25 जुलाई 2022 तक किया जाना है ।तहसील बड़वाह के तहसील विधिक सेवा समिति अध्यक्ष डॉ श्रीमती शुभ्रा सिंह ,न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती विकसिता मरकाम, आरती सिंह ,मुकेश कोरी द्वारा वन विभाग के विश्राम गृह में वृक्षारोपण किया गया ।जिसमें वन विभाग के रेंजर धर्मेश जी राठौड़, डिप्टी रेंजर हरे सिंह सिसोदिया का सहयोग रहा ।

इस अभियान में स्कूल ,कॉलेज बगीचे ,जनपद पंचायत ,ग्राम पंचायत ,ग्रामीण क्षेत्र जहां पर ट्री गार्ड द्वारा पौधों को सुरक्षित किया जाए ।उन्हें प्रतिदिन पानी दिया जाए। ऐसे स्थानों पर वृक्षारोपण किया जाना है तथा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार लगभग 500 पौधे का वृक्षारोपण तहसील बड़वाह में करना है। सभी न्यायाधीश गण व जेलर साहब ने सब जेल बड़वाह पर भी वृक्षारोपण किया। जिसमें जिसमें जेलर श्याम सिंह वर्मा को 50 पौधे सब जेल बड़वाह पर लगवाने के लिए कहा गया तथा न्यायाधीश शुभ्रा सिंह द्वारा पैरा लीगल वालंटियर दीपमाला शर्मा को निर्देश दिए गए कि वह अपने साथी पैरा लीगल वालंटियर रविंद्रअंबिया एवं आर एन सावल्दे तथा अपनी संस्था जगद्गुरु राजेश्वर माऊली पब्लिक फाउंडेशन के सभी सदस्यों को साथ लेकर तहसील बड़वाह में वृक्षारोपण करें।न्यायालय के आदेश पर विभाग द्वारा आवला, नीम, जामुन, सीताफल, जाम, अनार, कटहल के पौधे उपलब्ध कराये गए। इस कार्यक्रम में पैरालीगल वालंटियर कुमारी दीपमाला शर्मा ,रविंद्र अंबिया, आरएन सावल्दे, जगद् गुरु राजेश्वर माऊली पब्लिक फाउंडेशन के सदस्य ऋषिका कर्मा, अंजलि कर्मा, रानी यादव चेतना मालवीय तथा न्याय यालीन कर्मचारी प्रदीप पाराशर समस्त जेल स्टाफ उपस्थित रहे।इनके द्वारा भी वृक्षा रोपण किया गया।

Related posts

नर्मदा किनारे महादेव की निराकर रूप मे , यहां भगवान शिव और माता पार्वती खेलते हैं चौपड़! ये मांधाता के नाम की कहानी है।

Ravi Sahu

गुरु पूर्णिमा हर्षोल्लास से मनाई गई

Ravi Sahu

सीएमओ ने नगरपालिका दल के साथ चलाया अभियान। यातायात बाधित कर रहे थे ठेलो और अस्थाई दुकानों को दी समझाइश

Ravi Sahu

बड़वाह नर्मदाधाम कॉलोनी वासियों ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का किया बहिष्कार विकास नही तो वोट नही

Ravi Sahu

बच्चों के खेल के विवाद में बड़ों ने चलाये चाकू

Ravi Sahu

रेत के अवैध परिवहन को रोकने गए एसडीएम बाल बाल बचे

asmitakushwaha

Leave a Comment