Sudarshan Today
मध्य प्रदेशहरदा

निजी अस्पतालों में श्रम कानूनों का नहीं हो रहा पालन

रिपोट धीरज वर्मा

जिला हरदा

मो 9039914594

 

हरदा जिले के निजी अस्पतालों और सोनोग्राफी सेंटरों पर श्रम कानूनों का पालन नहीं हो रहा हैं। जिसके कारण निजी अस्पतालों में कार्य करने वाले कर्मचारियों का जमकर शोषण हो रहा हैं। प्रत्येक श्रमिक को एक माह में चार माह का अवकाश मिलना चाहिए। लेकिन निजी अस्पतालों में इन नियमों का पालन नहीं होता है, किसी भी श्रमिक को अवकाश नहीं दिया जाता। जिस दिन श्रमिक अवकाश पर जाता है अस्पताल संचालक उसका वेतन काट लेते हैं। जबकि नियम कहता है, कि छुट्टी वाले दिन अगर श्रमिक से काम लिया जाता है तो उसको उस दिन का डबल भुगतान किया जाना चाहिए।

अस्पतालों में इनका भी शोषण

निजी अस्पतालों और सोनोंग्राफी सेंटरों पर सुरक्षा गार्ड, सफाई कर्मी, वार्ड बाय, कम्प्यूटर आपरेटर सहित सभी श्रेणियों के कर्मचारियों के लिए भुगतान की दरें निर्धारित कर दी हैं। कोई भी निजी अस्पताल या संस्था न तो इससे कम दर पर सेवाएं ले सकती ही है और न ही उपलब्ध करा सकती है। इसका उल्लंघन करने वालों के लिए सजा व जुर्माने का प्रावधान है।

कागजों पर भुगतान

कुछ निजी अस्पताल और सोनोंग्राफी सेंटर कागजों में तो पूरा भुगतान कर रही हैं लेकिन स्टाफ को 50 फीसदी से भी कम राशि दी जा रही है। जिससे श्रम कानूनों का साफ – साफ उल्लंघन हो रहा हैं।

इन अधिनियमों का नहीं हो रहा पालन

औद्योगिक विवाद, अधिनियम, 1947

व्यापार संघ अधिनियम, 1926

बागान श्रमिक अधिनियम, 1951

औद्योगिक रोजगार (स्थाई आदेश) अधिनियम, 1946

साप्ताहिक अवकाश अधिनियम, 1942

प्रबंधन विधेयक में कामगारों की सहभागिता, 1990

दुकान और प्रतिष्ठान अधिनियम

राष्ट्रीय और त्यौहार अवकाश अधिनियम

उचित कार्यवाही होगीः ठाकुर

श्रम विभाग के निरीक्षक महेंद्रसिंह ठाकुर ने बताया कि आपसे जानकारी मिली हैं। जिले के जिन अस्पतालों और सोनोग्राफी सेंटर में श्रम कानूनों का पालन नहीं किया जा रहा है उन अस्पतालों का पोर्टल निरीक्षण जनरेट कर निरीक्षण किया जाएगा और उचित वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।।

Related posts

नगरीय चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज का डिंडोरी आगमन*

Ravi Sahu

शिक्षकों ने विद्यार्थियों का तिलक लगाकर किया स्वागत, शिक्षण संस्थाओ में प्रवेश उत्सव मनाया गया

Ravi Sahu

थाना टाण्डा पुलिस टीम द्वारा कुछ ही दिनों में ही अवैध शराब तस्करों के विरुध्द दुसरी बड़ी कार्यवाही से शराब तस्करों में मचा हडकंप

Ravi Sahu

शिक्षक का भोजन की भूख होती है शिक्षा जितना ग्रहण करेंगे उतना अच्छा सुखदायी होता है – संगीता मंडलोई प्राइम एकेडमी डायरेक्टर

Ravi Sahu

महिला थाना प्रभारी प्रदीप बाल्मिक ने छात्र छात्राओं को बताया कि छोटे से बड़े अपराध पर नियंत्रण और निगरानी

Ravi Sahu

बिना अनुमति के बिक रहा श्रीधर सिद्धी विनायक ट्रेड सेंटर, विक्रेता अलका गद्रे के पास नहीं रेरा और टाउन एंड कंट्री की अनुमति

Ravi Sahu

Leave a Comment