Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

थाना टाण्डा पुलिस टीम द्वारा कुछ ही दिनों में ही अवैध शराब तस्करों के विरुध्द दुसरी बड़ी कार्यवाही से शराब तस्करों में मचा हडकंप

संजय देपाले

*बाग*/( टांडा) पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोजकुमार सिह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार श्री इन्द्रजीत बाकलवार एवं एसडीओपी कुक्षी श्री सुनिल गुप्ता के मार्गदर्शन में फरार ईनामी बदमाशों की धरपक्कड तथा अवैध शराब,जुआ,मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 06.03.2024 को थाना टांडा प्रभारी उनि जीएस भयडिया व टीम को मुखबीर से सुचना प्राप्त हुई की टाण्डा जीराबाद मैनरोड ग्राम धावडदा धर्मशाला के सामने लोडिंग पीकअप बोलेरो वाहन क्रमांक MP11G6561 खडी है बोलेरो पीकअप गाडी में पानसिह पिता कालु भील निवासी जमाल का बैठा हुआ है व पीकअप गाडी में अंग्रेजी माउण्ट बीयर, अंग्रेजी गोवा शराब व प्लेन शराब की पेटियां भरी हुई है । मुखबीर की सुचना पर थाना प्रभारी टाण्डा उनि जीएस भयडिया व टीम द्वारा त्वरित व विधिसगंत कार्यवाही करते हुए टाण्डा जीराबाद मैनरोड ग्राम धावडदा धर्मशाला के सामने पहुचकर ग्राम धावडदा धर्मशाला के सामने खडी लोडिंग बोलेरो पीकअप गाडी क्रमांक MP11G6561 तथा उसमें बैठे पानसिह पिता कालु भील निवासी जमाल को हिरासत में लेकर लोडिंग बोलेरो पीकअप वाहन की तलासी के दौरान बोलेरो पीकअप गाडी में 42 पेटी अंग्रेजी माउण्ड 6000 कम्पनी की बीयर व 14 पेटी अंग्रेजी गोवा शराब तथा 04 पेटी देसी दुबारा प्लेन शराब कुल 489.6 बल्क लीटर किमती 1,01,340 रुपये की भरी हुई थी जप्त शराब व बोलेरो लोडिंग पीकअप की कुल किमत 9,01,340 रुपये । लोडिंग बोलेरो पीकअप वाहन में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम पानसिह पिता कालु भाभर जाति भील निवासी ग्राम जमाल थाना टाण्डा का होना बताया । आरोपी पानसिह भाभर के विरुध्द धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबध्द किया गया । आरोपी पानसिह भाभर से जप्त अंग्रेजी व देसी शराब के सबंध में पुछताछ हेतु पुलिस रिमाण्ड लिया जा रहा है ।

उपरोक्त कार्यवाही करने में थाना प्रभारी जीएस भयडिया, कार्यवाहक सउनि दिवाकरसिह बैस ,आर.987 राहुलसिह भदोरिया, आर.990 राजकुमार गुर्जर,आर.980 राहुलसिह चौहान,आर.233 मनीष पाल की सराहनीय भुमिका रही है ।

Related posts

सतवास नगर परिषद के अध्यक्ष पद के चुनाव भाजपा कब्जा बरकरार

Ravi Sahu

बहनों ने भाई के माथे पर तिलक लगाकर मनाया भाई दूज का पर्व।

asmitakushwaha

खरगोन आबकारी विभाग ने कार्यवाही कर 3 लाख 20 हजार की अवैध मदिरा जप्त की

Ravi Sahu

मध्य प्रदेश मीडिया संघ एवं खंडवा पत्रकार संघ के शंकर सिंह सोलंकी किल्लौद ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त

Ravi Sahu

आशा पर्यवेक्षक एवं आशा कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण स्वास्थ्य के क्षेत्र में लायेगा जागरूकता- डॉ पाण्डेय

Ravi Sahu

सिवनी बालाघाट के सांसद डॉ ढालसिंह बिसेन घटना स्थल के 3 किलोमीटर करीब थे। पीड़ितों की सुध लेने की कोशिश नही की

Ravi Sahu

Leave a Comment