Sudarshan Today
मध्य प्रदेशराजपुर

शिक्षक का भोजन की भूख होती है शिक्षा जितना ग्रहण करेंगे उतना अच्छा सुखदायी होता है – संगीता मंडलोई प्राइम एकेडमी डायरेक्टर

 

राहुल गुप्ता की रिपोर्ट

राजपुर -: मध्य प्रदेश शासन के अभियान के तहत मिशन अंकुर अभियान के चल रहे हैं शिक्षक प्रशिक्षण के दौरान अतिथि के रूप में डायरेक्टर संगीता मंडलोई ने आज तृतीय बैच का प्रथम दिन दीप प्रज्वलित कर किया प्रारंभ वही उन्होंने कहा कि शिक्षा शिक्षक की भूख की तरह होती है वही शिक्षक को जब भी मौका मिले शिक्षा हर जगह से ग्रहण करनी चाहिए किसी भी प्रश्न का उत्तर देते वक्त हिचकिचाना नहीं चाहिए हर उत्तर का ज्ञान सकारात्मक प्राप्त होना चाहिए वही प्राइम डायरेक्टर संगीता मंडलोई ने बताया कि
मिशन अंकुर अभियान के तहत आज हमारी संस्था प्राइम एकेडमी स्कूल में शिक्षकों का प्रक्षिक्षण चल रहा है जोकि बहुत अच्छी तरह से तैयार ट्रेनर्स उनको सीख दे रहे हैं ट्रेनिंग दे रहे हैं और सभी उत्साह के साथ भाग ले रहे यही उम्मीद है कि आशा है कि सभी शिक्षक साथी इस प्रक्षिक्षण में और कुछ अच्छा सीखेंगे और बच्चों के लिए जो सरकारी सुविधाएं दी जाती है जो भी योजनाएं होती है इसके तहत काम करते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए प्रयास करेंगे।

Related posts

नाबालिक, आठवीं कक्षा की छात्रा हुई गायब

asmitakushwaha

भोपाल के मास्टर प्लान का ड्राफ्ट जारी:टाइगर मूवमेंट-वन क्षेत्र में निर्माण पर रोक रहेगी; सतगढ़ी में स्पोर्ट्स सिटी बनाने का प्रस्ताव

Ravi Sahu

उधोग मंत्री दत्तिगाव ने करवाया गृह प्रवेश हमारी बेटियां ऐसे ही खुश रहे यह अंतर्मन से आवाज आती है: मुख्यमंत्री

sapnarajput

ऑपरेशन प्रहार के तहत लोगों को जागरूक किया गया एवं समझाइश दी गई

Ravi Sahu

उन्नाव मे धूमधाम से निकाली गई खाटू श्याम की शोभायात्रा

Ravi Sahu

भारी मात्रा मे कच्ची शराब बरामद

Ravi Sahu

Leave a Comment