Sudarshan Today
देश

साइन बाग में बुलडोजर: अतिक्रमण हटाए बगैर एमसीडी का बुलडोजर वापिस गया लोगों ने खुशी में लहराया तिरंगा

 सुदर्शन टुडे स्टेटस दिल्ली एनसीआर नीरज चौहान की रिपोर्ट

दिल्ली में करीब 2 साल पहले नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन से देश भर में सुर्खियों में आया साइन बाग आज फिर हल्ला हंगामे के दौर में है बजाएं एमसीडी का बुलडोजर यहां आज अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया जाना था इसके लिए एमसीडी के बुलडोजर जैसे ही साइन बाग पहुंचे हंगामा शुरू हो गया लोगों ने विरोध और गरमा गरमी के बीच दोपहर 12:30 एमसीडी के बुलडोजर साइन बाग से वापस लौट गए जिसके बाद लोगों ने आज तिरंगा लहराया बुलडोजर पर चढ़ी महिलाएं इससे पहले कार्रवाई के विरोध में लोग बुलडोजर के सामने लेट गए कुछ महिलाएं बुलडोजर पर चढ़ गए हैं वहीं कुछ जगहों पर लोग सड़कों पर ही धरने पर बैठ गए हंगामा बढ़ते देख पुलिस ने लोगों को वहां से हटाया और कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया इसके बावजूद कार्रवाई का विरोध जारी रहा अफसरों ने कहा फिलहाल अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई रोक दी गई है इधर सुप्रीम कोर्ट में भी आज साइन बाद में अतिक्रमण विरोधी मुहिम के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई 2:00 बजे होगी *कहां कहां चलना है एमसीडी के बुलडोजर दिल्ली पुलिस के फॉर्म मिलने के बाद दक्षिण एमसीडी ने अगले 5 दिन तक अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाने की पूरी तैयारी कर ली है इसके मुताबिक आज यानी 9 मई दिल्ली के साइन बाग इलाके में अतिक्रमण और अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी 9 मई : साइन बाग जी ब्लॉक से जसोला नहर और कालिंदी कुंज पार्क 10 मई : एनएफसी बौद्ध धर्म मंदिर नजदीक गुरुद्वारा रोड 11मई : मेहरचंद मार्केट लोदी कॉलोनी साईं मंदिर और जेएलएन मेट्रो स्टेशन 12मई : इस्कॉन मंदिर धीर सेन मां कालका देवी मार्ग 13मई : खाड़ा कॉलोनी नियर कालिंदी कुंज इससे पहले जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के दिन हुई हिंसा के बाद भी बुलडोजर से हटाया गया था हालांकि तब कार्रवाई बहुत ज्यादा लंबी नहीं चल सकी थी क्योंकि इस पर सुप्रीम कोर्ट का निर्देश आ गया था कोर्ट ने फिलहाल जहांगीरपुरी में अथवा हटाने की कार्रवाई पर स्टे लगा है

Related posts

रतलाम जिले के नए कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी प्रशासनिक महकमे में प्रसिद्ध हैं।

asmitakushwaha

होशंगाबाद में कुंडी तोड़कर चोरी: सोते रह गया परिवार, चोरों ने फसल बेचकर रखे 80 हजार रु. और सोने की जेबर ले भागे

Admin

रिव्यू डीपीसी ने व्याख्याता बने वरिष्ठ शिक्षकों पर लटकी पदावनति की तलवार

Ravi Sahu

शिवसेना सांसद ने सियासी संकट के बीच शिंदे खेमे पर कसा तंज; ‘उद्धव ठाकरे के बिना उनका कोई अस्तित्व नहीं

asmitakushwaha

10 हजार रिश्वत नहीं दी तो वनकर्मियों ने युवकों के खिलाफ कर दी झूठी शिकायत

Ravi Sahu

वीर सावरकर महाविद्यालय पचोर मे जिला स्तरीय बॉस्केट बॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

Ravi Sahu

Leave a Comment