Sudarshan Today
देश

10 हजार रिश्वत नहीं दी तो वनकर्मियों ने युवकों के खिलाफ कर दी झूठी शिकायत

 

गोबर खाद ले जा रहे थे युवक, वन कर्मियों ने वाहन राजसात करने की दी धमकी नांदा के तीन युवकों ने पुलिस अधीक्षक से की शिकायत, रिश्वत नहीं देने पर खेत की बागड़ तोड़ने का लगाया आरोप, कार्रवाई की मांग

बैतूल। थाना चिचोली क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम नांदा के तीन युवकों ने चिचोली वन विभाग में पदस्थ वन कर्मियों के खिलाफ 10 हजार रिश्वत की मांग करने एवं झूठे केस में फंसाने का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता सागर यादव पिता खुशीलाल यादव उम्र 30 वर्ष, धनराज उर्फ धन्ना पिता मुन्ना यादव उम्र 24 वर्ष, कुलदीप यादव पिता टंटी यादव उम्र 32 वर्ष, टंटी पिता फुंशी यादव उम्र 55 वर्ष ने एसपी को सौंपे शिकायती आवेदन में वन विभाग चिचोली द्वारा पुलिस को मिथ्या सूचना देकर अपराध दर्ज करवाना, वनकर्मियों द्वारा वाहन का पीछा करना, वाहन रोकर वन अपराध दर्ज करने, वाहन राजसात करने का भय दिखाकर 10 हजार रूपए की मांग करना, नहीं देने पर पुलिस को मिथ्या सूचना देकर मिथ्या अपराध दर्ज करने के गंभीर आरोप लगाए हैं।

शिकायतकर्ता युवकों का कहना है कि वह ग्राम नांदा के निवासी होकर पेशे से कृषक हैं। शिकायतकर्ता युवक सागर यादव ने बताया कि वह 13 जून को रात लगभग 12 बजे ट्रैक्टर ट्राली क्र. एमपी 48-ए-3538 से बंटी सिरसाम के घर से गोबर खाद लेकर आशापुर खंडवा हाईवे से अपने खेत की तरफ जा रहा था। इसी दौरान वन विभाग का वाहन क्र एमपी 48- डी- 0933 लगातार पीछा करते हुए आया और ट्रैक्टर के सामने वाहन खड़ा कर दिया, जिससे उनकी ट्रैक्टर ट्राली दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई। वनकर्मियों में मुकेश बड़बडे, फुलदेव यादव, वानराव पाटनकर, विनोद देवडे, अजय (वाहन चालक) वाहन से हाथ में लठ्ठ लेकर उतरे और गालियां देते हुए वाहन को रोका गया। वनकर्मियों के मुंह से शराब की बदबू आ रहीं थी। वनकर्मी मुकेश बड़बड़े ने कॉलर पकड़कर ट्रैक्टर से उतारा, घटना के दौरान उन्होंने मोबाईल पर वीडियो रिकार्ड करना प्रारंभ कर दिया। वन विभाग के वाहन द्वारा ट्रैक्टर ट्राली रोकने पर चाय केन्टीन पर बैठे हुए धन्ना यादव, कुलदीप यादव, टंटी यादव, जितेन्द्र यादव, कांशी यादव मौके पर पहुंच गए। वनकर्मियों द्वारा वाहन की जॉच की तो उसमें वनउपज नहीं पाई गई थी, इसके बावजूद वनकर्मियों ने वन अपराध दर्ज करने का एवं वाहन राजसात करने का डर बताकर वनकर्मी मुकेश बड़बड़े ने 10 हजार रूपए की रिश्वत की मांग की, नही देने पर देख लेने की धमकी दी। दूसरे दिन वन विभाग ने वन भूमि से लगे हुए खेत में आकर युवकों की बागड़ को तोड़ दिया।

— रिश्वत दे देते तो दर्ज नहीं होता अपराध–

शिकायतकर्ता युवकों ने आरोप लगाया कि पुलिस थाना चिचोली में वन विभाग द्वारा अपराध क्र 339/2023 हमारे विरूद्ध दर्ज करवा दिया गया। वनकर्मियों को 10 हजार रू० की रिश्वत दे देते तो अपराध दर्ज नहीं होता। शिकायतकर्ता युवकों का आरोप है कि श्यामजी यादव ने वन विभाग को सूचना दी थी कि इस ट्रैक्टर ट्राली में रेता का परिवहन किया जा रहा हैं जिस पर वन विभाग सक्रिय हो गया। गौरतलब है कि श्यामजी यादव पर पूर्व में वन विभाग द्वारा वन उपज के अवैध परिवहन का मामला दर्ज किया गया था, वन अपराध क्र. 1123/94 में एसडीओ फारेस्ट चिचोली वाहन राजसात की कार्यवाही कर रहे हैं। युवकों ने इस मामले में उचित जांच कर निष्पक्ष कार्यवाही करने आग्रह किया है। दामजीपुरा से हरीश लालन राठौर की ख़बर

Related posts

नर्सिंग कॉलेजों के फर्जीवाड़े पर सख्त हाई कोर्ट, रजिस्ट्रार को सुबह 10:00 बजे तक शपथ पत्र पेश करने के निर्देश, मिली हिदायत

Ravi Sahu

कृषि उपज मंण्डी समिति में हुआ कृषि उपज खरीद का मुहूर्त

Ravi Sahu

MP Board: 10वीं-12वीं का रिजल्ट आज, ऐसे करें डाउनलोड, जानें मेरिट लिस्ट- मार्कशीट पर अपडेट

Ravi Sahu

RTE के सबंध में हुई बैठक नए सत्र में प्रपोजल कैसे बनेगा इसका दिया प्रशिक्षण

Ravi Sahu

नरसिंहगढ़ रियासत के महाराज ,नरसिंहगढ़ विधायक श्री मंत राज्यवर्धन सिंह जी के भानुनिवास पर पहुंचकर भाजपा मंडल बोड़ा के कार्यकर्ताओं ने दीपावली पर्व की शुभकामनाए दी*

Ravi Sahu

शासकीय महाविद्यालय, ईसागढ़ में युवा उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत आज प्रश्न मंच प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ग्रुप सी के कुलदीप, गौतम, प्रकाश, ओमप्रकाश, नीलेश तथा द्वितीय स्थान ग्रुप बी के सपना,पूजा, मनीषा, दया, मंजू और तृतीय स्थान ग्रुप डी के आशीष, दीपक, गजेंद्र, गौतम ,हरिप्रकाश, को मिला

Ravi Sahu

Leave a Comment