Sudarshan Today
देश

वीर सावरकर महाविद्यालय पचोर मे जिला स्तरीय बॉस्केट बॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

पचोर (हरीश भारतीय) सुदर्शन टुडे।

स्थानीय वीर सावरकर महाविद्यालय पचोर में जिला स्तरीय बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न हुआ। प्रतिस्पर्द्वा में आयोजक महाविद्यालय के अतिरिक्त शासकीय महाविद्यालय ब्यावरा के खिलाडीयों ने हिस्सा लिया। प्रतिस्पर्द्वा का शुभारम्भ जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष रत्नेश वर्मा की अध्यक्षता में तथा सईद खान जीरापुर एवं एमएस सैफी क्रीडा अधिकारी ब्यावरा के आतिथ्य में हुआ एवं स्वागत उद्बोधन संस्था प्राचार्य प्रो. आर.के. गुप्ता द्वारा दिया गया। प्रतिस्पर्द्वा संबंधी जानकारी क्रीडा विभाग के प्रभारी डॉ दिलीप गर्ग द्वारा प्रस्तुत की गई। प्रतिस्पर्द्वा में खेले गये एकमात्र रोमांचक मैच में ब्यावरा के खिलाडियों ने श्रेष्ठ खेल खेलते हुए विजयश्री प्राप्त की।जिसमें देवेन्द्र यादव व सार्थक शर्मा नें आकर्षण खेल का प्रदर्शन किया। मैच की रेफरशिप संतोष मित्तल स्कुल के खेल प्रशिक्षक आमीन खान द्वारा की गई। समापन कार्यक्रम विकास करोड़िया नगर परिषद अध्यक्ष पचोर के मुख्य आतिथ्य में तथा जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री रत्नेश वर्मा की अध्यक्षता में एवं विकास दिक्षित मंडल अध्यक्ष भाजपा के विशेष आतिथ्य में संम्पन्न हुआ जिसमें सांसद प्रतिनिधि सत्यप्रकाश शर्मा एवं विधायक प्रतिनिधि राम धाकड़ पत्रकार राजेश पालीवाल राजेश भारतीय महाविद्यालय स्टॉफ श्रीमती वर्षा यादव राजेन्द्र पाटीदार राजेन्द्र पुष्पद विजयवर पाटीदार जगदीश साहू हुकुमचन्द जाटव नारायण घावरी अतिथि विद्वान डॉ दिलीप गर्ग डॉ ज्ञानप्रकाश यादव ओमवती सौलंकी, रविन्द्र मेवाडा राजेश जोशी महेश सोनी सुश्री अर्चना लोधी नारायण अहिरवार दीपक मानव संतोष प्रजापति बृजेश शाक्यवार विकास चौहान निर्मल नागर विनोद अहिरवाल सहित गणमान्य नागरिक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे। समारोह में विजेता व उपविजेता दलों को प्रमाणपत्र व ट्राफी प्रदान की गई आयोजन में महाविद्यालय के समस्त स्टॉफ का सक्रिय सहयोग प्रारंभ से अंत तक प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का संचालन डॉ दिलीप गर्ग ने किया एवं आभार मुकेश यादव द्वारा व्यक्त किया।

Related posts

भारतीय जनता पार्टी की हुई पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव के संबंध में जिला बैठक

Ravi Sahu

भरत अखाड़ा महावीरी झंडा का जुलूस शनिवार की रात शांतिपूर्वक पुलिस के देखरेख में जुलूस निकला गया

Ravi Sahu

पूर्णाहुति के साथ 111 अखंड रामायण पाठ सम्पन्न।

Ravi Sahu

अधिकारी करवा रहे सरकारी राजस्व जमीन की कौड़ी के मौल बंदरबांट

Ravi Sahu

डॉ. संदीप सरावगी ने मनाया अपना जन्म दिवस बड़ी सादगी के साथ बुजुर्ग माताओं के चरण धोकर

Ravi Sahu

ग्रेटर नोएडा बेस्ट सहावेरी में पुलिस ने किया फ्लैट मार्च में

asmitakushwaha

Leave a Comment