Sudarshan Today
JHIRNIYA

राष्ट्रीय गौरव अलंकरण (अवार्ड) से मंगलम पवार को किया सम्मानित, संतों ने दिया आशीर्वाद,इंदौर में हुआ आयोजन

सुदर्शन टुडे संवाददाता शिवशंकर राठौर

झिरन्या। ऑल इंडिया बंजारा संघ मुंबई के राष्ट्रीय महासचिव मंगलम पवार को संत श्री सेवालाल महाराज गौरव अलंकरण (अवार्ड) से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान,उन्हें विश्व बंजारा दिवस के अवसर पर संत दादू महाराज और संत सुखदेव महाराज के कर कमलों से दिया गया। यह समारोह बुधवार को इंदौर के कीमती गार्डन में आयोजित किया गया था। बंजारा जन सेवा विकास समिति इंदौर के अध्यक्ष प्रकाश मानवत द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के 51 समाज सेवी सम्मानित किए गए हैं। समारोह के मुख्य अतिथि संत दादू महाराज ने कहा कि यह पुरस्कार आपके उत्कृष्ट कार्यो के समापन के लिए नहीं, अपितु प्रोत्साहन के लिए दिया जा रहा है। ताकि आप और अधिक उत्साहित होकर इन कार्यों को गति दे सकें और अलंकरण मिलने की निरंतरता बनी रहे। उन्होंने अन्य कार्यकर्ताओं को भी सामाजिक सेवा के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया।
समारोह की अध्यक्षता कर रहे संत सुकदेव देव महाराज ने समाज में केकड़ा प्रवृत्ति को लेकर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इन्हीं कारणों से अन्य लोग उन्हें आपस में लड़ाकर सरकार और अन्य संस्थानों के उच्च पदों पर आसीन हो रहे हैं। जबकि पूरे देश के विभिन्न प्रांतों में बंजारा समाज की बहुलता है और हमारी संख्या करोड़ों में है। नई दिल्ली में भी मिले राष्ट्रीय अलंकरण पूर्व में पंवार को श्री स्वर्ण मंदिर अमृतसर की गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी की अध्यक्ष बीबी जागीर कौर भी उन्हें लक्खीशाह एवं मक्खन शाह लबाना बंजारा अलंकरण से सम्मानित कर चुकी हैं। यह आयोजन श्री रकाबगंज गुरुद्वारा के सभाग्रृह में हुआ था। जबकि पूर्व सांसद हरि भाऊ राठौड़ ने भी उन्हें राष्ट्रीय गौरवशाली समाज भूषण अलंकरण से सम्मानित किया था। यह आयोजन 4 जुलाई 2022 कांस्टीट्यूशन क्लब नईदिल्ली के सभागृह में किया गया था इन आयोजनों में देश के विभिन्न प्रांतो के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने उपस्थिति दर्ज कराई थी। उन्हें रामायण सीरियल के अभिनेता अरुण गोविल के कर कमलों से खरगोन जिले के सर्वश्रेष्ठ पत्रकार के रूप में तल प्रहार सम्मान वर्षा2000 से भी नवाजा गया था। प्रादेशिक एवं राष्ट्रीय सम्मानों से अभिभूत पंवार ने कहा कि शीर्ष महापुरुषों के आशीर्वाद और उनके नाम से ही मुझे ” राष्ट्रीय गौरवशाली समाज भूषण सम्मान ” प्रदान किया गया है। यह मेरे लिए प्रेरणा स्रोत है और इससे मैं अधिक ऊर्जावान होकर समाज सेवा कर सकूंगा। का संचालन मुकेश मानावत ने किया और आभार राजेश मानवत में माना। इस अवसर पर बंजारा वेशभूषा में भारी संख्या महिलाएं और बालिकाएं शामिल हुई थी।

Related posts

झिरन्या आकांक्षी ब्लॉक की विकास गतिविधियों की कलेक्टर ने की समीक्षा

Ravi Sahu

एक नदी को सात बार पार कर जाना पड़ता है घर

Ravi Sahu

झिरन्या के पूर्व कांग्रेस लोकसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह पटेल के नेतृत्व में कई नेता व कार्यकर्ता भाजपा मे शामिल ।।

Ravi Sahu

महाशिवरात्रि पर्व पर मंदिरों में उमड़ी भीड़ भगवान शिव का भव्य श्रृंगार किया

Ravi Sahu

निपुण भारत कार्यक्रम के अंतर्गत(FLN) शिक्षक प्रशिक्षण

Ravi Sahu

अमिशा अग्रवाल को साफ्टवेय इंजीनियर बी-टेक की उपाधी इंदौर वैष्णवी विद्यापीठ विश्व विद्यालय ने देकर किया सम्मानित

Ravi Sahu

Leave a Comment