Sudarshan Today
baitul

लाडो अभियान पहुंचा जिला शहडोल (प्रधानमंत्री जी के सपने को साकार कर रहे बैतूल के – युवा समाज सेवी अनिल यादव)

सुदर्शन टुडे समाचार बैतूल

बैतूल – बेटी के नाम घर की पहचान डिजिटल इंडिया विथ लाडो अभियान के तहत घर-घर बेटियों के नाम की नेम प्लेट लगाई जा रही है और साथ ही देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी की महत्वाकांक्षी योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश भी दिया जा रहा है आज लाडो फाउंडेशन टीम पहुंची पुरानी बस्ती पंचगांव जिला शहडोल जहाँ पिता श्री फारुख खान कि बेटी फरहत खान के नाम कि नेम्पलेट भेट कि गईं इस इस अवसर पर डीएफओ श्रीमती श्रद्धा पंद्रे मैडम जी को उनके नाम कि नेम्पलेट भी दी गईं इस मौके पर श्रीमती श्रद्धा मैडम जी ने इस अभियान की बहुत प्रशंसा की और कहां की यह अभियान समाज में बेटियों के लिए एक वरदान साबित होगा इससे बेटियों का आत्मविश्वास बढ़ेगा और सहयोग की बात कही और यह भी कहा कि आप इतने दूर से हमारे यहां नेम प्लेट लगाने आए हैं टीम को बहुत-बहुत धन्यवाद ,बड़े गर्व की बात है कि यह अभियान बैतूल से ही शुरू हुआ अनिल यादव ने अपनी बेटी आयुषी यादव के जन्मदिन पर नेम प्लेट लगाकर अभियान की शुरुआत की और आज देश के 26 राज्यों तक पहुंच गया है बेटी के पिता ने कहां की बेटियों के सम्मान और महिलाओं के सम्मान के लिए बहुत अच्छी पहल है साथ ही इस अवसर पर लाड़ो फाउंडेशन संस्थापक श्री अनिल नारायण यादव ने कहा कि 3030 दिनों के सफर में 3500 से अधिक घरों में बेटियों के नाम की नेमप्लेट लगाई जा चुकी है और हमारा प्रयास लगातार जारी है इस अभियान को आगे बढ़ाने में लाडो फाउंडेशन के सभी सहयोगी साथी एवं पत्रकार बंधु, समाजसेवियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है लाडो फाउंडेशन टीम के डिक्लेश गुदवारे मौजूद रहे

Related posts

ताप्ती परिक्रमा मार्ग का निमार्ण किया जाए प्रधानमंत्री से मां सूर्यपुत्री ताप्ती जागृति समिति ने की थी मांग

Ravi Sahu

बैतूल में बदहाली में बसर करने को मजबूर परिवार 85 परिवारों का विस्थापन बना मुसीबत सड़क बिजली पानी का अभाव

Ravi Sahu

सेन समाज के प्रतिष्ठानों पर लगाए जा रहे हैं समाज के विकास के लिए संगठन के अकाउंट का बार कोर्ट

Ravi Sahu

लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा की मुलताई विधानसभा की चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक हुई

Ravi Sahu

अक्षता- अभिजीत को आशीर्वाद देने पहुंचे गणमान्य नागरिक

Ravi Sahu

महू में हुएं आदिवासी हत्या काण्ड की CBI जांच व ओलावृष्टि से नष्ट हुई फसलों का मुआवजा दिलवाने को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन

rameshwarlakshne

Leave a Comment