Sudarshan Today
baitul

ताप्ती परिक्रमा मार्ग का निमार्ण किया जाए प्रधानमंत्री से मां सूर्यपुत्री ताप्ती जागृति समिति ने की थी मांग

 

सुदर्शन टुडे समाचार जिला ब्यूरो चीफ रामेशवर लक्षणे बैतूल

भारतीय राष्ट्रीय राज मार्ग प्राधिकरण द्वारा जवाब दिया जा रहा है कि ताप्ती हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं आती
बैतूल , मां सूर्यपुत्री ताप्ती की महीमा को जन – जन तक पहुंचाने एवं ताप्ती नदी के सर्वागिंण विकास के लिए कार्य कर रही मां ूमां सूर्यपुत्री ताप्ती जागृति समिति मध्यप्रदेश ने भारत देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं भारत सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग, जहाज रानी, जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री नीतिन गडकरी को प्रेषित ज्ञापन दिनांक 18 नवम्बर 2022 के संदर्भ में पीएमओ कार्यालय से 28 नवम्बर 2022 को चला पत्र बैतूल तक पहुंचने के बाद हसी का पात्र बन गया। केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी भारत सरकार में सड़क परिवहन और राजमार्ग, जहाज़रानी, जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग के कार्यालय को पहुंचा। जन शिकायत पोर्टल पर दर्ज मां सूर्यपुत्री ताप्ती जागृति समिति मध्यप्रदेश के आवेदन पत्र पर भारतीय राष्ट्रीय राज मार्ग प्राधिकरण (सडक परिवहन एवं राज मार्ग मंत्रालय भारत सरकार) का पत्र 26 दिसम्बर 2022 को आर के गुप्ता परियोजना निर्देशक भा.रा.रा.प्रा.प.क्रि.इ. भोपाल द्वारा समिति के प्रदेश अध्यक्ष रामकिशोर पंवार को सूचित किया जाता है कि
महोदय, उपरोक्त विषयांतर्गत आपका आवेदन आनलाइन पब्लिक त्रिवेन्स पोर्टल के माध्यम से इस कार्यालय में प्राप्त हुआ जिसमें आपके द्वारा मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र एवं गुजरात की जीवन रेखा पुण्य सलिला मा सूर्यपूत्री ताप्ती के दोनों किनारों पर तीर्थाटन को बढ़ावा देने की मंशा से १५ सौ किमी का ताप्ती पथ ताप्ती परिक्रमा ताप्ती दर्शन यात्रा मार्ग छंजपवदंस ज्ंचजप त्पदह ब्पतबसम त्वंक का निर्माण कराये जाने हेतु आग्रह किया किया है। उक्त के संबंध में आपको अवगत कराना है कि संबंधित ताप्ती नदी इस कार्यालय के कार्यक्षेत्र से बाहर है अतः यह कार्यालय उक्त के संबंध में कोई भी कार्यवाही करने में असमर्थ है। आपकी जानकारी हेतु प्रेषित
(आर. के. गुप्ता)
परियोजना निदेशक भा.रा.रा.प्रा. प.क्रि.इ. भोपाल

मजेदार बात एक अन्य पत्र में भी सामने आई जब इसी विभाग के पत्र दिनांक् 5 दिसम्बर 2022 के द्वारा यह जानकारी दी गई कि महोदय, उपरोक्त विषयान्तर्गत लेख है कि, संदर्भित भारत शासन के पी.जी. पोर्टल पर प्राप्त शिकायत का अवलोकन करें, जिसके माध्यम से आपके द्वारा तीन राज्यों मध्यप्रदेश, माहाराष्ट्र एवं गुजरात की जीवन रेखा पुण्य सलिला मां सूर्यपुत्री ताप्ती के दोनों किनारों पर तीर्थाटन को बढ़ावा देने की मंशा से १५ सौ किमी का ताप्ती पथ- ताप्ती परिक्रमा ताप्ती दर्शन यात्रा मार्र्ग छंजपवदंस ज्ंचजप त्पदह ब्पतबसम त्वंक का निर्माण करवाने के संबंध में लेख किया गया है। इस कार्यालय अन्तर्गत इन्दौर से बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग ४७ (फोरलेन) का निर्माण कार्य है, उपरोक्त दर्शन यात्रा मार्ग स्थल, इस कार्यालय के कार्यक्षेत्र से बाहर है। अतः उपरोक्त संबंध में इस कार्यालय द्वारा कोई कार्यवाही किया जाना संभव नहीं है।
सूचनार्थ प्रेषित
परियोजना निर्देशक भा.रा.रा.प्रा. पक्रिई-हरदा

नदी भी बाहर और सडक भी भी बाहर
अब सवाल यह उठता है कि नदी विकास मंत्री के पास नदी के विकास के लिए या सडक बनवाने के लिए पत्र लिखने पर उक्त मंत्रालय द्वारा नियमानुसार प्रस्ताव को अपने विभाग के अधिकारियों के पास प्रोजेक्ट रिर्पोट बनाने के लिए भेजना चाहिए था लेकिन मंत्रालय के विभाग द्वारा अपनी जवाबदेही का निर्वाहण न करते हुए पत्र को यह कह कर कचरे की टोकरी में डाल दिया यह कह कर कि इस कार्यालय अन्तर्गत इन्दौर से बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग ४७ (फोरलेन) का निर्माण कार्य है, उपरोक्त दर्शन यात्रा मार्ग स्थल, इस कार्यालय के कार्यक्षेत्र से बाहर है।
वही दुसरी ओर भोपाल कार्यालय की ओर से सूचित किया जाता है कि संबंधित ताप्ती नदी इस कार्यालय के कार्यक्षेत्र से बाहर है अतः यह कार्यालय उक्त के संबंध में कोई भी कार्यवाही करने में असमर्थ है।
देश में रिंग रोड तथा सुलभ एवं सुविधाजनक पहुंच मार्ग फोर लेन – सिक्स लेन का निमार्ण देश के सडक परिवहन मंत्री के मंत्रालय द्वारा करवाया जाता है। ऐसे में पुण्य सलिला मां सूर्यपुत्री ताप्ती जिसकी पैदल परिक्रमा यात्रा मुलताई से 2 जनवरी को शुरू हो गई है। ऐसे में 63 दिनो तक 18 किमी लम्बी पैदल पदयात्रा मार्ग को यदि रिंग रोड के रूप में बनवाया जाता है तो दर्शन यात्रियो के साथ पूरी नदी की वाहनो से भी परिक्रमा एवं दर्शन यात्रा सुलभ हो जाएगी लेकिन जन सरोकार के मामले में सडक एवं परिवहन मंत्रालय का यह रूख निः संदेह पुण्य सलिला मां सूर्यपुत्री ताप्ती के प्रति उपेक्षा का भाव दर्शाता है।
बाक्स में
समिति की मांग पत्र

Related posts

गोडाउन निर्माण में भारी अनियमितता, ग्राम खैरवाड़ा का मामला

Ravi Sahu

विकास-जनकल्याणकारी योजनाओ के लिए बैतूल नगर में भी भाजपा को मिल रहा जनसमर्थन वार्डवासी बोले-हेमंत भैया ने मुलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई, उन्हें ही देंगे समर्थन

manishtathore

ग्रामीणों ने धामन्या में नदी से रेत भरते 4 ट्रेक्टर पकड़े,पुलिस ने रेत खाली कर ट्रेक्टर लाये थाने

Ravi Sahu

राष्ट्रीय हिन्दू सेना की ज़िला बैतूल में संगठन के ज़िला अध्यक्ष बने अनुज राठोर 

Ravi Sahu

धर्मातरित व्यक्ति को अनुसूचित जाति से बाहर करने की भरी हुंकार संस्कृति और स्वाभिमान को बचाए रखने के लिए हुए एकजूट 

Ravi Sahu

सर्जन डॉ.धाकड़ के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से अक्रोशित हुए परिजन कलेक्टर एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से की शिकायत, कार्यवाही की मांग

Ravi Sahu

Leave a Comment