Sudarshan Today
Other

लोकायुक्त के शिकंजे में आने के बाद भी उच्च पदों में पदस्थ है अधिकारी

भास्कर पाण्डेय एम‌ पी हेड

सुदर्शन टुडे डिंडोरी

जिले में मलाईदार वाले विभागों में पदस्थ अधिकारी लोकायुक्त टीम के शिकंजे में फस चुके थे और जिनकी जांच चल रही है लेकिन वो अपनी पहुच के चलते आज भी उसी मलाईदार पद में पदस्थ है यंहा तक कि वितीय पावर भी पास में रखे है । सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग में पदस्थ संतोष शुक्ला को आय से अधिक सम्पति मामले में मंडला जिले में पदस्थ के दौरान लोकायुक्त टीम ने इनके रीवा,भोपाल स्थित आवासों में छापेमारी की थी । शिकायतकर्ता ने लोकायुक्त में शिकायत की थी कि संतोष शुक्ला अपने पद में रहते हुए 200 सौ करोड़ की संपति बनाई । संतोष शुक्ला की पहुच बड़े बड़े नेताओं मंत्रियों से है इसलिए इन्हें डिंडोरी जिले में सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग में पदस्थ कर दिया गया । इसी तरह से डिंडोरी जिले में पदस्थ खाद अधिकारी एक़े श्रीवास्तव जिनको अनूपपुर जिले में पदस्थ के दौरान लोकायुक्त की टीम ने उज्ज्वला योजना कार्यक्रम में खर्च राशि की मांग गेस एजेंसी संचालक अनिल कुमार प्रजापति से 18 हजार लेते पकड़ा था । जो अपनी पहुच के चलते डिंडोरी जिले में खाद अधिकारी के पद में पदस्थ है । इसी तरह से डिंडोरी जिले में पीडब्ल्यूडी विभाग में पदस्थ एसडीओ विजय चौहान को छिंदवाड़ा जिले में पदस्थ के दौरान एक ठेकेदार से 2.50 लाख की रिश्वत लेते लोकायुक्त की टीम ने दबोचा था ये भी अपनी राजनेतिक पहुच के बल पर डिंडोरी में पदस्थ है । नगर परिषद डिंडोरी में पदस्थ उपयंत्री विधुत विभाग अशोक दीक्षित भी बड़ी हस्ती है इन्होंने तो छतरपुर में उपयंत्री पद में रहते हुए अपने दो बेटों को प्रधानंत्री आवास का लाभ दिलवाने के साथ ही नगर पालिका छतरपुर के खाते से अपनी सास के नाम नोगांव में स्थित आवास का बिजली बिल 1,60,678 रु चुकवा दिया था साथ ही अपने दोनों बेटों आकाश दीक्षित व अभिषेक दीक्षित के नाम डीपीआर तैयार करवा के एक एक लाख रु उनके खाते में डलवा दिए थे इन सब मामलों को देखते हुए नगरीय प्रशासन विभाग भोपाल ने निलंबित कर दिया था । अभी ये महाशय डिंडोरी में अपनी सेवाएं दे रहे है । एस के द्विवेदी जो वर्तमान में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय डिंडोरी के प्राचार्य है ये भी लोकायुक्त टीम के शिंकजे में फंस चुके है । विकासखंड शिक्षा अधिकारी डिंडोरी में पदस्थ के दौरान इन्होंने चिचरिंगपुर हाई स्कूल के प्रभारी प्राचार्य रामकुमार सैयाम से वेतन निकलवाने व सस्पेंड नही करने के एवज में प्राचार्य से 25 हजार की मांग की थी सौदा 20 हजार में तय हुआ जिसकी शिकायत प्राचार्य ने लोकायुक्त में कर दी थी जैसे ही एसके द्विवेदी को प्राचार्य ने रिश्वत की राशि दी वैसे ही लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया । इनको भी उत्कृष्ट विद्यालय में प्राचार्य के पद में पदस्थ कर दिया गया साथ ही वितीय पावर देकर नवाजा गया है । डिंडोरी जिले में ऐसे अधिकारी जो लोकायुक्त टीम के शिंकजे में आ चुके थे उन्हें फिर वही पद देना कहा तक सही है ये तो सरकार व इनके बड़े नेता मंत्री ही समझ सकते होंगे । इन भृष्ट अधिकारियों के रहते जिले का विकास कैसा होगा ये जनता के साथ सरकारी सिस्टम अच्छी तरह जानता है । जितने भी ये जो अधिकारी लोकायुक्त टीम के शिकंजे में आये ये सब अखबारों की सुर्खियो में छाए रहे

Related posts

मकर संक्रांति त्योहार के उपलक्ष में मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित, समाजसेवी राजेश तिर्की मुख्य रूप से रहे मौजूद 

Ravi Sahu

संसदीय क्षेत्र के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में श्री पाटिल कर रहे हैं प्रभावित जनसंपर्क मतदाता दे रहे हैं जीत का आशीर्वाद,

Ravi Sahu

लाखों की लागत से बन रहे स्टाप डैम में लगा रहे घटिया सामग्री ग्राम पंचायत पटना मानगढ़ का मामला

Ravi Sahu

मनावर नगर में मंगलवार की शाम को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का प्रकटोत्सव बडे ही उत्साह के साथ मनाया गया।

Ravi Sahu

राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मेंद्र सिंह लोधी दमोह जिले के विभिन्न ग्रामों मे आयोजित कार्यक्रमों में हुए सम्मिलित

Ravi Sahu

विकसित भारत संकल्प यात्रा कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने लाभार्थियों को हमारा संकल्प विकसित भारत की दिलाई शपथ

Ravi Sahu

Leave a Comment