Sudarshan Today
baitul

बैतूल में बदहाली में बसर करने को मजबूर परिवार 85 परिवारों का विस्थापन बना मुसीबत सड़क बिजली पानी का अभाव

सुदर्शन टुडे समाचार जिला ब्यूरो चीफ रामेशवर लक्षणे बैतूल

बैतूल।नेशनल हाईवे निर्माण के समय विस्थापित और भूमिहीन 50 से ज्यादा परिवार बदहाली का जीवन जीने को मजबूर है उन्हें मकानों के लिए पट्टे तो दिए गए लेकिन आज तक कोई सुविधा नहीं मिल सकी जिसके चलते कई परिवार परेशानियां उठाकर गुजर बसर कर रहे हैं दर्जनों परिवारों को किराए के मकानों में रहना पड़ रहा है यह दास्तान बैतूल से 24 किलोमीटर दूर नीम पानी की है जहां आबादी के की जमीन पर बसाए गए परिवार दिक्कतों का सामना कर रहे हैं आज उन्होंने बैतूल कलेक्ट्रेट पहुंचकर परेशानियों से निजात दिलाने की गुहार लगाई है

रहवासियों के मुताबिक ग्राम पंचायत नींबू पानी में भूमिहीनों और विस्थापित परिवारों को पिछले 4 सालों से भूमि आवंटित कर भूमि का पट्टा दिया गया जिसके बाद रहवासियों ने कॉलोनी बनाकर मकान निर्माण किए और वह रहना भी शुरू कर दिया लेकिन कॉलोनी में ना बिजली है और ना ही पानी रोड नाली की अवस्थाएं है।

बुजुर्गों बच्चों को परेशानी महिलाएं परेशान

ग्रामीणों के मुताबिक सुविधा विहीन कॉलोनी में ना तो पानी निकासी की व्यवस्था है ना सड़क की बारिश का पानी गड्ढों में भर जाने से रास्ते कीचड़ बन जाती है जिससे स्कूली बच्चों खास तौर पर बुजुर्गों को आने जाने में दिक्कत होती है नौकरी पेशा पुरुषों के धरने बाहर रहने के दौरान महिलाएं अकेली रहती है रात में बिजली व्यवस्था ना होने से अंधेरे में गुजर-बसर करना पड़ता है ऐसे में असामाजिक तत्वों का डर तो बना रहता है कीड़े मकोड़ों के भय से महिलाएं परेशान हैं

शासकीय भवन का अभाव

कॉलोनी वासियों ने बताया कि नेशनल हाईवे निर्माण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पंचायत भवन शासकीय प्राथमिक स्कूल पशु चिकित्सालय आंगनवाड़ी केंद्र भवन आदि सभी तोड़ दिए थे सरकारी भवनों को तोड़ने के समय कहा गया था कि तोड़े गए थे सभी कार्यालय बनाकर ग्राम के लोगों को सुविधाएं दी जाएगी परंतु वर्तमान पर तक कॉलोनी में किसी भी प्रकार की कोई सुविधा नहीं दी गई है

Related posts

भाजपा विधि प्रकोष्ठ मुलताई द्वारा डॉक्टर मोहन यादव को प्रदेश के मुख्यमंत्री की नई जिम्मेदारी दी जाने पर दी बधाई

Ravi Sahu

बैतूल में हिरासत में मौत और 2 के लापता होने का मामला गहराया, कांग्रेस का कल शहर बंद का आह्वान, DGP ने IG को दिए जांच के निर्देश

Ravi Sahu

जनआर्शीवाद यात्रा को लेकर बैठक संपन्न

Ravi Sahu

सिंगाजी महाराज दरबार में प्रारम्भ हुआ परचरी महापुराण का भव्य आयोजन

rameshwarlakshne

बैतूल की चौपाटी में खाक हुई गुमठी : धमाके के साथ लगी आग, पुलिस कर रही है जांच

Ravi Sahu

कर्मा जयंती समारोह में आने के लिए दे रहे आमंत्रण पदम् शेष नागदेव मंदिर सदर में आयोजित हुई बैठक

Ravi Sahu

Leave a Comment