Sudarshan Today
baitul

कर्मा जयंती समारोह में आने के लिए दे रहे आमंत्रण पदम् शेष नागदेव मंदिर सदर में आयोजित हुई बैठक

सुदर्शन टुडे समाचार बैतूल रामेशवर लक्षणे

बैतूल। आने वाले 5 अप्रैल को बड़े ही हर्ष के साथ बैतूल के काली चट्टान स्थित मां कर्मा मंदिर में साहू समाज ने मां कर्मा जयंती मनाने का निर्णय लिया है। मां कर्मा जयंती को लेकर सोमवार 1 अप्रैल को पदम् शेष नागदेव मंदिर सदर में बैठक का आयोजन किया गया।मां कर्मा साहू समाज नगर समिति के पदाधिकारियों ने सदर साहू समाज के लोगों के साथ बैठक कर मां कर्मा जयंती समारोह को लेकर विचार विमर्श किया। इस अवसर पर नगर समिति ने आमंत्रण पत्र देकर सामरोह में उपस्थित होने का आग्रह किया। नगर समिति का कहना है कि यह आयोजन सामाजिक एकता और धार्मिक भावना को बढ़ावा देने का भी एक माध्यम है, जिसमें समाज के लोग एक साथ आकर्षक और धार्मिक वातावरण में समानुष्ठान करेंगे। बैठक में निर्णय लिया गया कि समाज के लोग इस उत्सव में सहभागिता दिखाकर सामाजिक सद्भावना को मजबूत करेंगे। इस समारोह में समाज के सदस्य एक साथ आकर्षक और धार्मिक वातावरण में मिलकर यह उत्सव सफल बनाने का संकल्प लेंगे। नगर समिति का कहना है कि यह आयोजन सामाजिक एकता और धार्मिक भावना को बढ़ावा देगा और समाज को एकसाथ लाएगा।

Related posts

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने यूपीएससी में चयनित अभ्यर्थियों का किया सम्मान

Ravi Sahu

64 कलाओं पर आधारित कौशल शिविर में स्वास्थ्य, सेहत और नृत्य विधा की दी जानकारी विषय विशेषज्ञ वंदना बिसेन ने कहा सेहत पर पड़ता है दिनचर्या का सीधा प्रभाव

Ravi Sahu

पुनर्वास के बंगालियों की मांग बंगाली भाषा मैं हूं पढ़ाई थप्पा तहसील डॉक्टर और सहकारी बैंक शुरू करने की गुहार

Ravi Sahu

धोखाधड़ी कर जमीन का किया नामांतरण घोड़ाडोंगरी तहसील के गांधीग्राम क्षेत्र का मामला, आवेदक ने एसपी से की शिकायत

Ravi Sahu

कान्हावाड़ी मेंढा टेकड़ी पर खंतिया खोदने सैकड़ो श्रमदानी बहायेंगे पसीना

Ravi Sahu

राहिल काबरा ने मेरे नाम से बनाया था वाहन खरीदी का स्टांप :- ड्रावर शाहनवाज मेरा इस मामले से कोई लेना देना नही मुझे फसाया जा रहा है :- राहिल काबरा एसआई प्रवीण पचौरी को 7 माह से नही मिल रहा वाहन और चालक

Ravi Sahu

Leave a Comment