Sudarshan Today
baitul

कान्हावाड़ी मेंढा टेकड़ी पर खंतिया खोदने सैकड़ो श्रमदानी बहायेंगे पसीना

सुदर्शन टुडे समाचार जिला ब्यूरो चीफ रामेशवर लक्षणे बैतूल

जल प्रहरी मोहन नागर के मार्गदर्शन में गंगा अवतरण अभियान में बड़ी संख्या में 5 फरवरी को जुटेंगे समाजिक ,धार्मिक स्वयंसेवी संगठन ,बारिश का पानी धरती में उतारने की कवायद

बैतूल। बैतूल जिला के घोड़ाडोंगरी नगर से लगे ग्राम पंचायत कान्हावाड़ी में मेंढा टेकड़ी को हरा भरा करने की कवायद की शुरुवात 5 फरवरी को हो रही है भारत भारती शिक्षा समिति के सचिव और जल संरक्षण के लिए अनेकों पुरस्कार प्राप्त कर चुके जल एवम भारत सरकार द्वारा जल प्रहरी पुरस्कार से सम्मानित श्री मोहन नागर की अगुवाई में कान्हावाड़ी घुग्गी मार्ग में मेंढा टेकड़ी नाम से प्रचलित पहाड़ी को बारिश में हरा भरा बनाने के लिये गंगा अवतरण अभियान का शुभारंभ घोड़ाडोंगरी विकासखंड में हो रहा है
इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रमदानी इस पहाड़ी पर बड़ी संख्या में जल संरचनाओं का निर्माण करेंगे जिससे बारिश के समय पूरा पानी जमीन के भीतर जा सके ज्ञात हो मोहन नागर के नेतृत्व में बैतूल के नजदीक सोनाघाटी पहाड़ी में 2017 में गंगा अवतरण अभियान प्रारम्भ किया था वहां लगभग 4000 से ज्यादा खंतीया का निर्माण विभिन्न सामाजिक ,धार्मिक सहित अनेकों सन्गठन में समय समय पर श्रमदान कर इन खंतीयो का निर्माण किया था और इन खंतीयो के साइड से पौधे लगाने के लिए 3500 गढ्ढे भी किये गए जहां 3500 पौधों का रोपण किया गया इन खंतीयो के माध्यम से वर्षा जल जो पहाड़ी से नाले में चला जाता था वो पानी अब इन खंतीयो के माध्यम से जमीन में समाहित हो जाता है और रोपे गए 3500 पौधों से आज सोनाघाटी पहाड़ी लहराने लगी है इसी तरह कान्हावाड़ी पहाड़ी में भी अब 3000 खंतीयो का निर्माण श्रमदान के माध्यम से करने का लक्ष्य तय किया है और इन खंतीयो के पास पहली बारिश के बाद पौधारोपण किया जायेगा
गंगा अवतरण अभियान के सदस्य नरेंद्र उइके और दीपक उइके,अनिल उइके, पवन परते ने बताया कि विद्या भारती,गायत्री परिवार,जनअभियान परिषद,सहित अनेकों संगठन द्ववारा सहभगिता कर श्री मोहन नागर जी के मार्गदर्शन में इस अभियान में जलसंरक्षण और पर्यावरण के प्रति लोगो को जागरूक करना इसका उद्देश्य है सभी सदस्यों ने क्षेत्र के सभी ग्राम वासियों पर्यावरण प्रेमी से इस महाअभियान में शामिल होने की अपील की है

कान्हावाड़ी मेंढा टेकड़ी पर खंतिया खोदने सैकड़ो श्रमदानी बहायेंगे पसीना

सुदर्शन टुडे समाचार जिला ब्यूरो चीफ रामेशवर लक्षणे बैतूल

जल प्रहरी मोहन नागर के मार्गदर्शन में गंगा अवतरण अभियान में बड़ी संख्या में 5 फरवरी को जुटेंगे समाजिक ,धार्मिक स्वयंसेवी संगठन ,बारिश का पानी धरती में उतारने की कवायद

बैतूल। बैतूल जिला के घोड़ाडोंगरी नगर से लगे ग्राम पंचायत कान्हावाड़ी में मेंढा टेकड़ी को हरा भरा करने की कवायद की शुरुवात 5 फरवरी को हो रही है भारत भारती शिक्षा समिति के सचिव और जल संरक्षण के लिए अनेकों पुरस्कार प्राप्त कर चुके जल एवम भारत सरकार द्वारा जल प्रहरी पुरस्कार से सम्मानित श्री मोहन नागर की अगुवाई में कान्हावाड़ी घुग्गी मार्ग में मेंढा टेकड़ी नाम से प्रचलित पहाड़ी को बारिश में हरा भरा बनाने के लिये गंगा अवतरण अभियान का शुभारंभ घोड़ाडोंगरी विकासखंड में हो रहा है
इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रमदानी इस पहाड़ी पर बड़ी संख्या में जल संरचनाओं का निर्माण करेंगे जिससे बारिश के समय पूरा पानी जमीन के भीतर जा सके ज्ञात हो मोहन नागर के नेतृत्व में बैतूल के नजदीक सोनाघाटी पहाड़ी में 2017 में गंगा अवतरण अभियान प्रारम्भ किया था वहां लगभग 4000 से ज्यादा खंतीया का निर्माण विभिन्न सामाजिक ,धार्मिक सहित अनेकों सन्गठन में समय समय पर श्रमदान कर इन खंतीयो का निर्माण किया था और इन खंतीयो के साइड से पौधे लगाने के लिए 3500 गढ्ढे भी किये गए जहां 3500 पौधों का रोपण किया गया इन खंतीयो के माध्यम से वर्षा जल जो पहाड़ी से नाले में चला जाता था वो पानी अब इन खंतीयो के माध्यम से जमीन में समाहित हो जाता है और रोपे गए 3500 पौधों से आज सोनाघाटी पहाड़ी लहराने लगी है इसी तरह कान्हावाड़ी पहाड़ी में भी अब 3000 खंतीयो का निर्माण श्रमदान के माध्यम से करने का लक्ष्य तय किया है और इन खंतीयो के पास पहली बारिश के बाद पौधारोपण किया जायेगा
गंगा अवतरण अभियान के सदस्य नरेंद्र उइके और दीपक उइके,अनिल उइके, पवन परते ने बताया कि विद्या भारती,गायत्री परिवार,जनअभियान परिषद,सहित अनेकों संगठन द्ववारा सहभगिता कर श्री मोहन नागर जी के मार्गदर्शन में इस अभियान में जलसंरक्षण और पर्यावरण के प्रति लोगो को जागरूक करना इसका उद्देश्य है सभी सदस्यों ने क्षेत्र के सभी ग्राम वासियों पर्यावरण प्रेमी से इस महाअभियान में शामिल होने की अपील की है

Related posts

लोकसभा प्रभारी सुरेन्द्र जैन ने समझाया महाजनसंपर्क अभियान का महत्व

Ravi Sahu

बैतूल के रामकिशोर पवार की मिला राष्ट्रीय सम्मान

Ravi Sahu

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने यूपीएससी में चयनित अभ्यर्थियों का किया सम्मान

Ravi Sahu

विकास-जनकल्याणकारी योजनाओ के लिए बैतूल नगर में भी भाजपा को मिल रहा जनसमर्थन वार्डवासी बोले-हेमंत भैया ने मुलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई, उन्हें ही देंगे समर्थन

manishtathore

क्या जब भूख से मर जाएंगे तब वेतन दोगे, आजाद अतिथि शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन।

Ravi Sahu

छात्रावास के छात्रों के साथ अश्लिल हरकत करने वाले आरोपी चौकीदार का पुलिस ने निकाला जुलूस

Ravi Sahu

Leave a Comment