Sudarshan Today
baitul

लोकसभा प्रभारी सुरेन्द्र जैन ने समझाया महाजनसंपर्क अभियान का महत्व

सुदर्शन टुडे समाचार जिला ब्यूरो चीफ रामेशवर लक्षणे बैतूल

जिला भाजपा कार्यालय विजय भवन में लोकसभा स्तरीय वृहद बैठक संपन्न

बैतूल । भारतीय जनता पार्टी द्वारा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कल्याणकारी 9 वर्ष के कार्यकाल को लेकर महाजनसंपर्क अभियान के माध्यम से प्रधान सेवक के प्रधानविचारो को समाज के बीच पहुंचाने के लिए शुरू हुए महाजनसंपर्क अभियान की लोकसभा स्तरीय वृहद बैठक जिला भाजपा कार्यालय विजय भवन बैतूल में मंगलवार को संपन्न हुई। बैठक की शुरूवात में स्वागत उदबोधन देते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला ने कहा कि दो चरण मे होने वाले महाजनसंपर्क की जानकारी दी। जिसके बाद संभाग संगठन प्रभारी पंकज जोशी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हम भाजपा के कार्यकर्ता विचारो को प्राथमिकता देने वाले है। जिस तरह से डा. हेडगेवार ने राष्ट्रहित में जब सफर शुरू किया था तब वे यात्री की भूमिका में थे। आज हम उन्हे मार्ग की भूमिका मे देखते है। जब राष्ट्रहित प्रथम होता है तो व्यक्ति के प्रयास उसे विचार में तब्दिल कर देेते है। बीज के वृक्ष बनने की कहानी को साझा करते हुए श्री जोशी ने कहा कि जब बीज अपना अस्तीत्व छोड देता है तब ही वह वृक्ष बन पाता है। हमारे देश के प्रधानमंत्री मोदी जी भी आज विचार की तरह दिखाई देते है। व्यक्ति और समाज की तरह हम मोदी जी को देखते है तो पाते है कि समाज में मोदी जी के विचार समाहित है। आज पूरा विश्व मोदी जी से प्रेरणा ले रहा है। इन्ही विचारो को हमे घर घर पहुंचाना है इस अभियान में जो तीन बाते जोशी जी ने अपील करने वाली सांझा की वह विकास तीर्थ यात्रा, व्यक्तिगत संपर्क और घर घर संपर्क है। विश्व में भारत माता के जयघोष के लिए कार्यक्रम की सफलता पर भी इन्होने अपने विचार रखें। महाजनसंपर्क अभियान के कलस्टर प्रभारी सुरेन्द्र जैन ने पूरे कार्यक्रम को विस्तार पूर्वक समझाते हुए बताया कि इस अभियान में 17 जून को महारैली का आयोजन लोकसभा स्तर पर किया जाना है। वहीं जिला स्तर पर 25 जून को आपात काल की बरसी पर प्रबुद्वजन सम्मेलन किया जाना है। जिले में विकास का पर्याय बने हुए स्थलो का तीर्थाटन की योजना और उददेश्य को समझाने के लिए 12,13,14 जून को विकास के कार्यो का भ्रमण पत्रकारो सहित सुधीनागरिको को कराया जाएगा। वहीं कार्यकर्ता सम्मेलन विधानसभा स्तर पर आयोजित किए जाएगें। जिसके बाद लाभार्थी सम्मेलन का भी आयोजन किया जाना है, साथ साथ वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मेलन भी विधानसभावार आयोजित किए जाएगें। महाजनसंपर्क अभियान की महत्ता को समझाते हुए श्री जैन ने कहा कि यह मौका हमे जनकल्याणकारी योजनाओ, के प्रचार प्रसार के साथ साथ समाज में खिलाडी, कलाकार, शिल्पकार सहित गैरसरकारी संगठनो जैसे विभिन्न क्षेत्र के पेशेवरो के साथ हमारे विचारो का आदना प्रदान होगा। प्रबुद्वजन सम्मेलन में गैरराजनैतिक लोगो के साथ बातचीत होगी जिसके बाद व्यपारी सम्मेलन का भी आयोजन किया जाएगा। इन महत्वपूर्ण कार्यक्रमो के साथ साथ सबसे जरूरी कार्याक्रम लाभार्थी सम्मेलन का होगा जिसमें नगरीय निकाय व ग्रामीण निकाय के जनप्रतिनिधियो की अहम भूमिका आयोजन की सफलता के लिए तय की गई। महाजनसंपर्क अभियान को लेकर जिला संयोजक व विधानसभा संयोजक की भी जिम्मेदारी बैठक के दौरान तय की गई। महाजनसंपर्क अभियान की महत्वपूर्ण बैठक में जिला संगठन प्रभारी सुजीत जैन, सांसद दुर्गादास उइके, पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल ,सुभाष आहूजा, ज्योति धुर्वे, बैतूल जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला, हरदा जिलाध्यक्ष अमरसिंह मीणा, विधायक संजय शाह, डा.योगेश पंडाग्रे, आकांक्षी विधानसभा प्रभारी मुलताई सुरजीत सिंह चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पंवार, महाजनसंपर्क अभियान के लोकसभा वसंत बाबा माकोडे, महाजनसंपर्क अभियान के जिला संयोजक सुधाकर पंवार, बैतूल नपाध्यक्ष पार्वती बारस्कर, नपाध्यक्ष हरदा भारती कामेडिया, हरदा मीडिया प्रभारी दीपक नेमा मंचासीन थे। बैठक का संचालन जिला महामंत्री कमलेश सिंह ने किया एवं आभार हरदा जिला महामंत्री सिंदार्थ पचौरी द्वारा व्यक्त किया गया। बैठक में पूर्व सासंद, पूर्व विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, विधानसभा संयोजक, विस्तारक, जनपद अध्यक्ष, अभियान की जिला टोली, नपाध्यक्ष, नगर परिषद अध्यक्ष विशेष रूप से मौजूद रहे। फोटो – 1 , 2

Related posts

भाजपा जिला अध्यक्ष ने लोकसभा चुनाव के लिए विधानसभा मुलताई के पांचों मंडल की बैठक ली

Ravi Sahu

डब्ल्यूसीएल के टाइमकीपर को ऑन ड्यूटी धमकाया, जान से मारने की दी धमकी फर्जी हाजिरी लगाने का बनाया जा रहा था दबाव, टाईमकीपर क्लर्क ने एसपी से की शिकायत

Ravi Sahu

पार्क में गंदगी फैलाने वालों एवं अवैध गतिविधियों पर सीसीटीवी कैमरों से हो रही निगरानी

Ravi Sahu

शंकर नगर के 105 वर्ष प्राचीन श्री माता मंदिर का इतिहास जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान, दूर-दूर तक फैली है ख्याति

Ravi Sahu

टैगोर वार्ड में सड़क से 3 फीट नीचे हो गए मकान, बारिश के दिनों में होगी परेशानी वार्ड वासियों ने निर्माणाधीन सड़क में धांधली का लगाया आरोप 

Ravi Sahu

राम चरित मानस विश्व साहित्य का सिरमौर ग्रंथ: पं निर्मल कुमार शुक्ल राम वनवास की घटना ने बदल दी विश्व राजनीति की धारा 

Ravi Sahu

Leave a Comment