Sudarshan Today
baitul

बैतूल के रामकिशोर पवार की मिला राष्ट्रीय सम्मान

सुदर्शन टुडे समाचार बैतूल

बैतूल। देश की अग्रणी संस्था समाज कल्याण फेडरेशन ऑफ इंडिया ने एक भव्य ेऐतिहासिक कार्यक्रम में इस रविवार 21 जनवरी 2024 को उतरप्रदेश के गाजियाबाद के प्रताप विहार स्थित सेक्टर 12 में आयोजित तीसरे स्थापना दिवस के अवसर पर देश के आठ राज्यों की 21 शख्सियतों को राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान 2023 से सम्मानित किया। कार्यक्रम में शुचिस्मिता पलाई भा.रा.से.मुख्य अतिथि ( मुख्य आयकर आयुक्त गाजियाबाद) अति विशिष्ट अतिथि श्री गम्भीर सिंह एडीएम गाजियाबाद, विशिष्ट अतिथि श्री सुरेन्द्र पाल वर्मा, वरिष्ठ पत्रकार साहित्यकार दिल्ली, थे। सम्मान समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री संजय बग्गा ने की। आज आयोजित सम्मान समारोह में मध्यप्रदेश के बैतूल जिले से वरिष्ठ पत्रकार, लेखक रामकिशोर दयाराम पंवार रोंढावाला को कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि ने बैतूल जिले के वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक है रामकिशोर पवार को उनकी विशिष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया। बैतूल जिले के वरिष्ठ पत्रकार लेखक रामकिशोर पवार की अभी तक पांच पुस्तके प्रकाशित हो चुकी है। श्री पंवार के देश प्रदेश के समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं में बीते 40 वर्षो से लेख – आलेख – कहानी एवं सत्यकथाए प्रकाशित हो रही है। बीते दो दशक से श्री पंवार मां सूर्यपुत्री ताप्ती जागृति समिति मध्यप्रदेश के बैनर तले पुण्य सलिला मां सूर्यपुत्री ताप्ती की महीमा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कार्यरत है। श्री पंवार को उनकी पत्रकारिता, लेखन एवं मां सूर्यपुत्री ताप्ती के जल संरक्षण एवं ताप्ती महीमा का जन -जन तक पहुंचाने के लिए उक्त सम्मान के लिए चयनित किया था। समाज कल्याण फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा जारी की गई चयनित सूची में देश भर 21 लोगो में रामकिशोर पवार का भी नाम शामिल था। आज के इस कार्यक्रम में श्री पवार की पुस्तक मेरा बेतूल की प्रतियां श्री जितेंद्र बच्चन राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं अतिथियों को सप्रेम भेट की गई।

Related posts

धोखाधड़ी कर जमीन का किया नामांतरण घोड़ाडोंगरी तहसील के गांधीग्राम क्षेत्र का मामला, आवेदक ने एसपी से की शिकायत

Ravi Sahu

हिंदू नववर्ष गुड़ी पड़वा पर भजन संध्या में झूमेगे श्रद्धालु रिजा बाली रिंकी देगी भक्ति गीतों की प्रस्तुति।।

Ravi Sahu

जिले में रेत के काले कारोबार से दागदार हो रही अफसरशाही

Ravi Sahu

बैतुल विधानसभा के आठनेर नगर परिषद में रिश्वतखोर कर्मचारीयो से बदनाम हो रही आवास योजना

Ravi Sahu

हेमंत की सहजता-सहृदयता से अभिभूत हुए ग्रामीणों ने दिया आशीर्वाद

Ravi Sahu

कान्हावाड़ी मेंढा टेकड़ी पर खंतिया खोदने सैकड़ो श्रमदानी बहायेंगे पसीना

Ravi Sahu

Leave a Comment