Sudarshan Today
DEPALPURमध्य प्रदेश

बाग के बस स्टेशन घाटी पर अतितीव्र गति से सीमेंट से भरा हुआ ट्रक डीपी से टकराते हुए कई बाइक को अपनी चपेट में लेता हुआ

संजय देपाले

बड़ा हादसा, डीपी भी गिर गई, 2 के मरने की पुष्टि..बाग / घाटी में ट्रक के डीपी से टकराने और कई बाइक को अपनी चपेट में लेने से बड़ा हादसा, डीपी भी गिर गई, 2 के मरने की पुष्टि… 1 के घायल होने की पुष्टि अन्य मामूली घायल की भी खबर… कई बाइक डेमेज हुई… मौत की घाटी जी लेकर कई बार आवाज उठी परंतु जिम्मेदार लापरवाह, रंगोत्सव की शीतला सप्तमी के दिन छाया मातम। प्रशासन मौके पर पहुंचा।
मृतक 1. छुटलीया पिता वेरसिंह भील उम्र 60 वर्ष निवासी चिकपोटी काटा बारी
2. जितेंद्र कुमार पिता चन्द्रदेव चौधरी उम्र 32 साल निवासी दोन बुजुर्ग थाना दरोली जिला सीवान बिहार
घायल –
1 रतनिया पिता भाया जाति भील निवासी सेवरिया जिला अलीराजपुर जानकारी के अनुसार आज नगर में होली का सप्तमी पर्व मना रहे लोगों के लिए एक सीमेंट का टैंकर काल बनकर आया और बेकाबू होकर सीमेंट टैंकर ने कई दुकानों को चपेट में ले लिया ऐसे में मौके पर मौजूद लोगों को रोदते हुए उक्त टैंकर क्षेत्र में मौजूद विद्युत डीपी से जा टकराया इसके बाद विद्युत लाइन टूट कर सड़क पर गिर गई और वहां खड़े दोपहिया

मौत की घाटी के कारण भयभीत रहवासी, जिम्मेदारों को कोई फर्क नहीं पड़ता..?

वाहनों में आग लग गई जिसमें बड़ी संख्या में वाहन धू-धू कर जलने लगे, ऐसे में नगर के मुख्य मार्ग पर हुए हादसे से भगदड़ मच गई और लोगों में अफरा तफरी मच गई। वहीं सीमेंट टैंकर वहां की चपेट में आने से मौत की घाटी पर दो लोगों को मौके पर ही मौत हो गई वही बड़ी संख्या में लोग चपेट में आ कर घायल हो गए, यह हादसा सुबह सवा 9 बजे के आसपास होना बताया जा रहा है, इस दौरान विद्युत डीपी से वाहन की टकर के बाद में विस्फोट भी हो गया और कई दो पहिया वाहन आंग की चपेट में आ गए, घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन द्वारा मौके पर खड़ी भीड़ को बड़ी अनहोनी से बचाने को दूर किया गया व पीड़ितों को तुरंत उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया प
*आज के दिन यह मंजर देखना आसन नही था!मौत की घाटी के नाम से मशहूर मौत की आगोश मे समा गये दो अंजान शख्स की दर्दनाक मौत से आज फिर बाग की मौत की घाटी ने सबको भय से फिर हिला दिया!क्या फिर भी आँखे खुलेगी प्रशासन की इस मौत की घाटी के ताड़व के बाद यह प्रश्न दुबारा मन मे आ गया!हर बार लेकर आती है मौत की घाटी,हर बार एक नया हादसा!फिर भी चक्षु खुलते नही प्रशासन के!आज भीड़ का जमावड़ा बहुत कम था!इसलिए सिर्फ दो ही शिकार बने इस मौत की घाटी के ताड़व के!पर प्रश्न यह है की अब कब तक चलेगा इस मौत की घाटी का ताड़व!आज दो मरे कल फिर संख्या ज्यादा होगी!फिर भी क्या प्रशासन चुप रहेगी?हाट-बाजार करने आये उन अंजान शख्स की दर्दनाक मौत पर एक छोटी सी श्रध्दांजलि देता हूँ!आज अपने चेहरे पर कोई सा भी रंग ना लगाकर!इस सप्तमी त्यौहार को विराम देकर प्रशासन के खिलाफ चुपचाप विरोध प्रदर्शन करता हूँ!क्योंकि आज यह अंजान शख्स थे!कल पता नही कौन होगा!यही बात अब सोचता हूँ!इसी भय से मौत की घाटी के ताड़व हुआ

Related posts

मान.मुख्यमंत्री द्वारा लाडली बहनाओ को रक्षा बंधन के अवसर पर 250 रु सिंगल क्लिप के माध्यम से खातो मे राशि ट्रान्सफर    

Ravi Sahu

मुख्यमंत्री यूथ इंटर्नशिप योजना हेतु अब 30 दिसम्बर तक कर सकते हैं आवेदन

Ravi Sahu

कांग्रेस की नारी सम्मान योजना जमीनी स्तर पर हुई तेज महिलाओ को जानकारी देकर वार्डो मे भरे फॉम 

Ravi Sahu

एटीएम से पैसे निकालते वक्त हुई लाइट बंद ग्राहक के पैसे एकाउंट से कट गए लेकिन निकले नही मशीन से पैसे

Ravi Sahu

2 दिन में 4 स्थाई वारं, 17 गिरफ्तारी वारंट तथा 1 ईनामी फरार आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय में किया पेश । फरार वारंटियो को पकडऩे पुलिस ने चलाई मुहिम।

Ravi Sahu

अतिक्रमण से सड़के संकरी दुकानदारों ने फुटपाथ पर फैला रखी दुकानें

Ravi Sahu

Leave a Comment