Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

अवैध तमंचा फैक्ट्री का संचालक व अवैध शस्त्र के साथ दो अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

 दैनिक सुदर्शन टुडे आशीष तिवारी ब्यूरो चीफ उन्नाव

उन्नाव। अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना गंगाघाट पुलिस एवं एसओजी सर्विलांस टीम द्वारा अवैध असलहा फैक्ट्री संचालित करने वाले एक अभियुक्त व उससे अवैध तमंचा खरीदने वाले अभियुक्त के कब्जे से 3 अवैध तमंचा 315 बोर मय 1 जिंदा कारतूस 315 बोर, 2 तमंचा 12 बोर मय 5 जिंदा कारतूस 12 बोर, एक अद्धी 12 बोर व अवैध तमंचा बनाने के उपकरण बरामद कर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। बता दे की प्रभारी निरीक्षक गंगाघाट रामफल प्रजापति, उप निरीक्षक कृष्णकांत, उप निरीक्षक इंद्रेश वर्मा मय हमराह फोर्स एवं एसओजी प्रभारी निरीक्षक शरद कुमार मय हमराह टीम एवं सर्विलांस टीम के द्वारा मुखबिर की सूचना पर रेलवे स्टेशन मुख्य गेट के पास से अभियुक्त शनि उर्फ पटौनी (19) पुत्र महेन्द्र निषाद निवासी ग्राम चिन्तामणि कोतवाली नगर जनपद कन्नौज हाल पता लोधुवाखेडा रामपुर थाना ग्वालटोली जनपद कानपुर नगर को कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर मय एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद कर हिरासत में लिया गया तथा अवैध तमंचे के संदर्भ में पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि इन्सान अली (38) पुत्र स्व० इशमाइल निवासी राजीव नगर खन्ती थाना गंगाघाट जनपद उन्नाव द्वारा राजीव नगर खंती में अपने मकान में अवैध तमंचा बनाकर बेचा जाता है। सूचना पर पुलिस द्वारा इन्सान अली के मकान में पहुंच कर अभियुक्त इंसान अली उपरोक्त को हिरासत में लिया गया तथा मकान से दो तमंचा 315 बोर, दो तमंचा 12 बोर, 5 जिंदा कारतूस 12 बोर, एक अध्धी 12 बोर चालू हालत, तीन नाल लोहा 12 बोर, तीन लोहे की तमंचे की बट बाडी अर्ध निर्मित, दो स्प्रींग लोहे की प्रत्येक की लम्बाई 4 अंगुल, तीन छेनी लोहे की, एक लोहे की पतली राड फायरपिन बनाने की, एक लोहे का कतरन(टुकडा), एक हथोडा लोहे का, एक सडसी लोहे की, एक रेती, एक हिस्सा मय प्लेट रेगमाल, लकडी मे छेद करने वाली बर्मी बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त इंसान अली उपरोक्त के विरुद्ध मुक़दमा पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्त शनि उर्फ पटौनी के विरुद्ध मुक़दमा पंजीकृत कर न्यालय के लिए भेजा गया है।

Related posts

खरगोन जिले के झिरनिया मे सिकल सेल शिविर का आयोजन

Ravi Sahu

जिला पंचायत सदस्य ने गरीब बच्चो को गर्म कपड़े और कंबल देकर मनाया अपना जन्मदिन

Ravi Sahu

कांग्रेसजनों ने भारत रत्न देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर किया नमन कांग्रेसी बोले कि विकास पुरुष स्व. गांधी ने देश में संचार क्रांति को दिया था बढ़ाव

Ravi Sahu

ईसागढ़ तहसील में महिलाओं ने रखा हरतालिका तीज का व्रत.

Ravi Sahu

प्रजापिता ब्रह्मा कुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय पलसूद की ओर से मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस

Ravi Sahu

*खरगोन, बड़वाह और करही में बीजेपी का दबदबा रहा। जबकि सनावद और कसरावद में कांग्रेस ने बाजी मारते हुए भाजपा को शिकस्त दी है।*

Ravi Sahu

Leave a Comment