Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

सर्व समाज ने आचार्यश्री विद्यासागर महाराज को अपनी विनयांजलि अर्पित की

खुरई। रविवार को पूरे विश्व में आचार्यश्री 108 विद्यासागर जी महाराज के लिए विनयांजलि सभा का आयोजन किया गया। खुरई में भी नगर पालिका परिषद के सामने बने हुए टीन सेड पर सकल दिगंबर जैन समाज द्वारा विनयांजलि सभा का आयोजन किया गया,जिसमें सर्व समाज के सभी लोंग शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत आचार्यश्री के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन से की गई एवं मंगलाचरण की प्रस्तुति मनोज जैन रोड़ा और राहुल जैन बड्डे ने दी।सर्व समाज के लोगों ने आचार्यश्री के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। सभी समाज के प्रमुख वक्ताओं ने आचार्यश्री को याद करते हुए उनसे जुड़े हुए संस्मरण सुनाए और उनके द्वारा जीव कल्याण के लिए किया जा रहे शांति धारा वात्सल्य दुग्ध योजना,नगरों में चल रही दयोदय गौशाला,हथकरघा,इंडिया नहीं भारत बोलो,मातृ भाषा हिंदी,बालिका शिक्षा,स्वदेशी को बढ़ावा दो जैसे कामों के बारे में विस्तार से बताया और खुरई से जुड़ी हुई उनकी यादें साझा की गई।सभा में विधायक प्रतिनिधि लखन सिंह,पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे,श्रीमंत धर्मेंद्र सेठ,हेमचंद्र बजाज,विजय जैन बट्टी सेठ,नपा अध्यक्ष नन्ही बाई अहिरवार,नपा उपाध्यक्ष राहुल चौधरी,कमला नायक,मनोज दुबे, राजेश मिश्रा,प्रभु दयाल रोशन,एस.के दास,गुलाम रसूल,कुलवंत सिंह,बलराम यादव,नितिराज कुर्मी,एम.एस ठाकुर,तरणजीत छाबड़ा,महेश विश्कर्मा उपस्थित रहे।सभा का संचालन प्राचार्य प्रयंक जैन शास्त्री और अमित जैन मुल्ला ने किया एवं आभार विकास समैया ने माना।

Related posts

*सम्मेद शिखर जी को पर्यटन क्षेत्र घोषित करने के विरोध में जैन समाज निकालेगा मौन जुलूस

Ravi Sahu

ठाकुर वीरेंद्र सिंह जी पंवार का निधान।

Ravi Sahu

रेत के अवैध उत्खनन से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क का हाल बेहाल , खौफजदा रहते हैं लोग

Ravi Sahu

श्री सुरभि गौशाला में श्रीराम महायज्ञ आज से शाम 5 बजे वेत्रवती से सुरभि गौशाला तक निकलेगी शोभायात्रा

Ravi Sahu

चोरों के हौसले बुलंद दिनदहाड़े की ट्रैक्टर ट्राली चोरी , ट्रॉली छोड़ ट्रैक्ट लेकर भागे चोर पुलिस जुटी आरोपी तलाश

Ravi Sahu

खुशी के पल द्वारा गर्मी को देखते हुए लालबाग रोड तुलसी मॉल के सामने राहगीरों के लिए ठंडे पानी की व्यवस्था की 

Ravi Sahu

Leave a Comment