Sudarshan Today
निवाडीमध्य प्रदेश

श्री सुरभि गौशाला में श्रीराम महायज्ञ आज से शाम 5 बजे वेत्रवती से सुरभि गौशाला तक निकलेगी शोभायात्रा

जिला ब्यूरो रूपेन्द्र राय

निवाड़ी (ओरछा) – श्री सुरभि गौशाला में सप्त दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ आज से प्रारंभ हो जाएगा वेत्रवती से आज शाम 5:00 बजे कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी जो सुरभि गौशाला पहुंचेगी, आयोजन के संबंध में जानकारी देते हुए कनक भवन मंदिर के महंत श्री अनूप दास जी ने बताया कि 28 मई से 4 जून तक आयोजन किया जा रहा है जिसमें श्रीराम महायज्ञ श्रीमद् भागवत कथा श्री रासलीला का आयोजन होगा उन्होंने बताया कि आयोजन के शुभारंभ अवसर पर 28 मई को वेत्रवती के तट से शाम 5:00 बजे शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसमें पूज्य श्री मलूक पीठाधीश्वर जी महाराज के साथ अनेक मूर्धन्य संत पधारेंगे उन्होंने बताया कि आज 28 मई से यज्ञ का कार्यक्रम भी आरंभ हो जाएगा 29 मई से 4 जून तक श्रीमद् भागवत कथा श्री रासलीला का भी आयोजन होगा श्रीमद् भागवत कथा मलूक पीठाधीश्वर स्वामी श्री राजेंद्र दास देवाचार्य जी महाराज करेंगे कथा का समय शाम 3:30 बजे से 7:30 बजे तक रखा गया है रासलीला रात्रि 8:00 से 11:00 तक चलेगी, श्री महंत जी ने बताया कि इसके अलावा 23 वा 4 जून को सीता राम विवाह का मंचन भी रात्रि में किया जाएगा विवाह का मंचन करने के लिए बक्सर से श्री सिया सर्जरी अपने मंडल के साथ प्रस्तुति देंगे उन्होंने सभी भक्तों से शोभायात्रा और आयोजन में शामिल होने की अपील की है।

Related posts

भोजशाला में सर्वे का निर्णायक समय! सर्वे का आज सातवां दिन, पिछले हिस्से की नींव में जारी है खुदाई

Ravi Sahu

गणेश जी की भव्य शोभयात्रा का हुआ आयोजन 

Ravi Sahu

अयोध्या में श्री राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा अभियान के सम्बन्ध में संदीपनी गुरुकुलम एजुकेशन एकेडमी गुराडिया चाटूखेड़ा जोड़ पर स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा मिल कर राम नाम की श्रंखला बनाई 

Ravi Sahu

मध्य प्रदेश की सभी परिवहन चौकियों पर हो रही अवैध वसूली

Ravi Sahu

RDVV छात्रों का तृतीय योग शिविर शुभारंभ

Ravi Sahu

दाम्पत्य जीवन की सफलता आपसी विश्वास में निहित है

asmitakushwaha

Leave a Comment