Sudarshan Today
जबलपुरमध्य प्रदेश

RDVV छात्रों का तृतीय योग शिविर शुभारंभ

 

शिवराम राहुल साहू

 

रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर के एच ओ डी प्रोफेसर भरत कुमार तिवारी मुख्य आतिथ्य में योग विभाग द्वारा 10 दिवसीय योग तृतीय योग शिविर का शुभारंभ हुआ जबलपुर के एकलव्य आवासीय विद्यालय हाई कोर्ट सोसाइटी रामपुर जबलपुर के प्रांगण में आयोजित इस शिविर में अपने उद्बोधन में बोलते हुए उन्होंने कहा विश्व के वर्तमान परिदृश्य में योग आज जन-जन की आवश्यकता हो गई है आपाधापी की जीवन शैली में स्वयं को स्वयं से जोड़ने के लिए 30 से 40 मिनट के योग को करना आवश्यक हो गया है योग शिक्षार्थियों को इस हेतु समाज में आगे आकर अपना योगदान देना होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ भरत तिवारी रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में योग विभाग द्वारा किए जाने वाले क्रियाकलापों के साथ-साथ योग की महत्ता पर बल दिया कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि स्कूल की प्राचार्या श्रीमती गीता साहू तथा वक्ता के रूप में प्रो.रीना मिश्रा द्वारा अष्टांग योग के प्रथम दो चरण यम तथा नियम के पालन को अधिसंख्य लोगों में पालन के महत्व को बतलाते हुए संपूर्ण समाज के शारीरिक मानसिक स्वास्थ्य से राष्ट्रहित को परिभाषित किया कार्यक्रम में योग विभाग के छात्र छात्राओं के साथ-साथ आचार्य गण डॉ राजेश पांडे डॉ राकेश गोस्वामी डॉ रीना मिश्रा उपस्थित रहे। इस शिविर का आयोजन निश्चित पांडे, यज्ञदत्त शर्मा, अंकुश , यश गुप्ता,मेघा,राजपूत, रोशनी सिंह ,साधना सेन, रोशनी पटेल ने किया।

Related posts

“सी एम हेल्प लाइन पर 4 माह से नहीं हुआ निराकरण ” *पंचायत मे सचिवों के मुख्यालय ना रहने पर बोले:- पूर्व गृहमंत्री सरकार की पोल खुल रही है बाला बच्चन* सर्च स्टोरी सवांददाता

Ravi Sahu

आभार एवं सम्मान समारोह का आयोजन हुआ संपन्न 

Ravi Sahu

शरद पूर्णिमा को होगा दशोरा नागर जिला स्तरीय युवा सम्मलेन

Ravi Sahu

रेहटी के सलकनपुर स्थित प्रसिद्ध माँ विजयासन देवी के मंदिर में चोरी की सनसनीखेज वारदात ,

Ravi Sahu

नारायणगंज नगर की अवनी ने दसवीं में हासिल किए 94 प्रतिशत, नगरवासियों ने दी शुभकामनाएं 

Ravi Sahu

सामाजिक संस्थाओं एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में बुजुर्गों का सम्मान कर किया फल वितरण

Ravi Sahu

Leave a Comment