Sudarshan Today
मध्य प्रदेशराजपुर

“सी एम हेल्प लाइन पर 4 माह से नहीं हुआ निराकरण ” *पंचायत मे सचिवों के मुख्यालय ना रहने पर बोले:- पूर्व गृहमंत्री सरकार की पोल खुल रही है बाला बच्चन* सर्च स्टोरी सवांददाता

 

राहुल गुप्ता की रिपोर्ट

 

राजपुर विधानसभा ठीकरी – मध्य्प्रदेश की शिवराज सरकार मे सी एम हेल्प लाइन पर सेकड़ो लोगो की समस्या का निराकरण हुआ है पर कुछ ऐसी शिकायते भी जिनका कई महीनो बीत जाने के बाद भी संतुस्ट पूर्ण निराकरण नहीं हुआ है बड़े अधिकारियो के सरक्षण मे सचिवों की तानाशाही जोरो शोरो पर है वही आला अधिकारी भी चुप्पी साध कर बैठे है वही मध्य्प्रदेश पूर्व की कांग्रेस सरकार मे रहे गृह मंत्री बाला बच्चन ने सीएम हेल्प लाइन पर चार माह के बाद निरकारण नहीं होने पर शिवराज सरकार को आड़े हाथो लिए तंज कसा बच्चन ने मीडिया को बताया की ये सरकार की पोल खोल वाला उदाहरण है जो ग्राम पंचायत सरकार की योजना गांव तक पहुंचाने के एक संस्था है ईमानदारी से मुखायलय पर रहकर ड्यूटी करना रहना चाहिए केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओ क्रियाँनवन करना चाहिए वही मीडिया ही बता रही है की चार माह से शिकायत प्र निराकरण नहीं हुआ है और स्वर्णिम मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान बात करते है ये देखने की बात है की सरकार का पोल खोल का कितना बड़ा उदहारण है!

*ठीकरी जनपद के 56 ग्राम पंचायत मे इक्के दुक्के सचिव रह रहे मुख्यालय पर*

बड़वानी जिले की ठीकरी जनपद मे 56 ग्राम पंचायत आती है बड़वानी कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने सभी सचिवों को मुख्यालय पर रहने हेतु सख्त निर्देश दिए है जिससे आम जनता को परेशानी ना हो परन्तु अधिकारियो की मिलभगत और सरक्षण से सचिवों की मनमानी व हौसले बुलंद है परन्तु आला अधिकारी इस पर कार्यवाही न करते हुए आँखों पर पट्टी बांध कर बैठे हुए है ऐसे जनता को अपने कार्य कराने के लिए सचिवों के आगे पीछे चककर लगाने के लिए मजबूर है वही ठीकरी जनपद के 56 पंचायत के सचिवों मे इक्के दुक्के सचिव ही मुख्यालय पर निवास कर रहे है!

*4 माह बीत जाने के बाद भी नहीं हुई कार्यवाही*

ठीकरी नगर के पत्रकार गणेश जायसवाल के द्वारा 14 अप्रैल को बजट्टा सचिव व 56 ग्राम पंचायत के सचिव मुख्यालय पर न रहने को रहकर शिकायत दर्ज की थी परन्तु 4 माह बीत जाने के बाद भी आला अधिकारियो ने मौन धारण कर बैठे है वही सर्च स्टोरी ने इस मुद्दे को लेकर कई बार समाचार पत्र मे खबर प्रकाशित की है परन्तु आज तक ना इसकी जांच हुई है ना ही कोई ठोस कार्यवाही वही आने वाला समय ही तय करेगा की इस पर कब कार्यवाही होंगी और जनता कब इस समस्या से मुक्त होंगी

 

” जांच प्रचिलीत है मोके पर पहुंचकर जांच कर उच्च अधिकारी को जांच सोप दी जाएगी ”

*काशीराम गोले जांच अधिकारी*

 

” मीडिया ने फोन पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी का पक्ष जानना चाहा तो फोन कट कर दिया

*के आर कानूड़े मुख्यकार्य पालन अधिकारी जनपद ठीकरी*

Related posts

लोकसभा निर्वाचन में मतदान प्रतिशत बढ़ाने जिले में आयोजित की जा रही मतदाता जागरूकता गतिविधियां 

Ravi Sahu

महान संत त्यागी जी महाराज केवलारी आश्रम मे दक्षिणमुखी हनुमान जी महाराज का प्रगटो उत्सव धूमधाम से मनाया गया

asmitakushwaha

सिंग्रामपुर के पूर्व सरपंच भागचंद यादव ने ली भाजपा की सदस्यता

Ravi Sahu

पंडित प्रदीप मिश्रा बोले- हिंदू राष्ट्र चाहिए:गीत के माध्यम से बोले- संविधान को बदलो… हमको हिंदुस्तान को हिंदू राष्ट्र बनाना है

Ravi Sahu

कड़लावद से झंजाहेड़ी वाला रास्ता में कुन्डालिया डेम का पानी भरा जाने से रास्ता हुआ बन्द बच्चों का स्कूल से संपर्क टुटा

Ravi Sahu

भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बच्चों में दिखा उत्साह

Ravi Sahu

Leave a Comment