Sudarshan Today
khargon

भिकनगांव विधायक श्रीमती झूमा सोलंकी ने आज झिरन्या में ली खंड स्तरीय बैठक

सुदर्शन टूडे न्यूज ब्यूरो चीफ खरगोन

खरगोन जिले के झिरन्या मे क्षेत्रीय विधायक श्रीमती झूमा सोलंकी ने आज खंड स्तरीय बैठक जनपद पंचायत प्रांगण में आयोजित की बैठक में प्रमुख रूप से सभी विभागों के खंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे जिनमें प्रमुख रूप से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री मिलन चंद ढोके, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री महेंद्र श्रीवास्तव साथ ही आर ई स ,डब्ल्यू आर डी, पी एच ई, स्वास्थ्य, महिला बाल विकास, शिक्षा विभाग, सहकारिता सहित कई विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।कुछ विभागों के अधिकारी उपस्थित नहीं रहे उनको एसडीएम ने उन्हें कारण बताओ पत्र जारी कर जवाब तलब किया है सर्वप्रथम स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक की जिसमें कायाकल्प से होने वाले निर्माण कार्यों का विस्तार से चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए साथ ही एंबुलेंस की अव्यवस्थाओं को लेकर नाराजगी व्यक्त की एवं एंबुलेंस का मुद्दा विधानसभा में उठाने की बात विधायक श्रीमती सोलंकी ने कही …तत्पश्चात महिला बाल विकास की समीक्षा बैठक की गई जिसमें विभाग द्वारा विभाग की संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई वहां भी आंगनवाड़ी में होने वाले आहार के वितरण पर मैन्युफैक्चरिंग डेट नहीं होने पर सवाल खड़े हुए जिसको लेकर विधायक ने नाराजगी जताई एसडीएम ने जांच करने का कहा। तत्पश्चात शिक्षा विभाग समीक्षा की गई जिसमें शिक्षकों के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई जिसमें 84 प्राथमिक, 32 माध्यमिक शाला कुछ हायर सेकेंडरी स्कूल भी शिक्षक विहीन है वही कई विद्यालय में तो अतिथि शिक्षक भी समय पर नहीं उपस्थित हो रहे हैं उनकी भी शिकायत विधायक को प्राप्त हुई साथ ही पिछले दिनों क्षेत्रीय विधायक के क्षेत्र भ्रमण पर कई छात्र-छात्रा आवासों में देखने को मिला वहां पर रहने वाले सर्दी के कपड़े भी ही नहीं है नाही साल कंबल रजाई गादी है । साथ विधायक ने शत-प्रतिशत साइकिल गणवेश वितरण का भी कहा बीआरसी श्री राघवेंद्र जोशी ने तत्काल वितरण करने का कहा… इसी तरह सभी विभागों की समीक्षा बैठक विस्तार पूर्वक हुई पुलिस फॉरेस्ट एमपीईबी आदि विभागों को एसडीएम ने तलब करते हुए जिला अधिकारियों को अवगत कराने का आश्वासन विधायक श्रीमती सोलंकी को दिया अंत में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा में विधायक ने स्वयं की निधि से पदार्थ सभी निर्माण कार्यों की समीक्षा प्रत्येक कार्य वार की जिसमें अपूर्ण कार्यों को जनवरी तक पूर्ण करने की डेडलाइन दी और कहा कि मैं जनवरी में सभी निर्माण कार्यों का लोकार्पण करूंगी। विधायक ने आयुष्मान कार्ड, राशन वितरण ,की समस्याओं को दुरस्त करने एवं निर्माण कार्य में सुधार करने की बात सभी विभाग के कर्मचारी अधिकारियों को ही विधायक मीटिंग के पश्चात झिरन्या में स्थित रामदेव बाबा मंदिर पर पांच लाख रूपए के सभा मंडप का भूमि पूजन करने पहुंची वहीं भूमि पूजन कर स्थानीय नायक समाज के वरिष्ठ लोगों से भी मुलाकात की साथ ही स्थानीय रेस्ट हाउस पर यादव गवली समाज के सामाजिक बंधुओं से चर्चा की।

Related posts

खरगोन पुलिस ने शातिर चोर गिरोह के 05 सदस्यों को गिरफ्तार करने में पाई सफलता

Ravi Sahu

30अप्रेल् रविवार को झीरनिया में कांग्रेस कार्यकर्ताओ का महासमेलन

Ravi Sahu

20 मोतियाबिंद के रोगियों को निशुल्क ऑपरेशन के लिए इंदौर किया रवाना

Ravi Sahu

भीकनगांव विधायक श्रीमती झूमा सोलंकी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का निरीक्षण करने कांग्रेस के कई दिग्गज नेता बुरहानपुर पहुंचे

Ravi Sahu

अवैध रेत उत्खननकर्ता गच्चा खा गए, खनिज अमले ने ही कर दी कार्यवाही खनिज अधिकारी ने इंदौर में बैठ बनाई योजना, खरगोन में हुआ अमल

asmitakushwaha

समर्थन मूल्य पर कपास की खरीदी के लिए किसानों का पंजीयन अनिवार्य

Ravi Sahu

Leave a Comment