Sudarshan Today
khargon

खरगोन पुलिस ने शातिर चोर गिरोह के 05 सदस्यों को गिरफ्तार करने में पाई सफलता

सुदर्शन टुडे न्यूज़ ब्यूरो चीफ खरगोन

आरोपियों से चोरी की 11 मोटर सायकल, 3 मोटर पंप और 10 मोबाइल फोन जप्त

चोर गिरोह में 3 नाबालिक भी शामिल

आरोपियों से जप्त मश्रुका कुल कीमत 5 लाख 30 हजार रुपये

खरगोन पुलिस महानिरीक्षक इंदौर (ग्रामीण) जोन इंदौर श्री राकेश गुप्ता एवं पुलिस उप महानिरीक्षक निमाड़ रेंज खरगोन श्री तिलक सिंह द्वारा जिले में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर नकेल कसने एवं अंकुश लगाने के निर्देश दिये गये जिसके पालन मे पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री धर्मवीर सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री मनीष खत्री एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी श्री मनोहर सिंह गवली के निर्देशन में थाना बलकवाड़ा की चोर गिरोह के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही।

9 अप्रैल को फरियादी करण पिता छोटू मुवेल जाति भिलाला उम्र 18 वर्ष निवासी तारापुर थाना धरमपुरी हाल स्थान लाल माटी हनुमान मंदिर गौशाला निमरानी ने चौकी खलटाका थाना बलकवाड़ा में सूचना दी थी कि मैं मगरखेड़ी बाजार गया था, जहां बाजार बंद था. सायं 05.00 बजे यक्षी वेटिंग रूम में खड़े होकर मोबाइल फोन पर बात कर रहा था, भीड़ थी, बात करके मैंने अपना मोबाइल अपनी पिछली जेब में रख लिया था, दो लड़के एक लाल रंग की पल्सर मोटर साइकिल पर आए और मेरे पीछे खड़े थे। कुछ देर बाद वह वहां से अपनी पल्सर मोटर साइकिल लेकर खलघाट की ओर चल दिया। उनके जाने के बाद मेरी नजर जेब में रखे मोबाइल पर पड़ी, लेकिन मुझे अपना ओप्पो कंपनी का मोबाइल नहीं मिला। मुझे शक है कि मेरा मोबाइल उन्हीं लोगों ने चुराया होगा। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 139/23 धारा 379 भादवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने चोरी की घटनाओं को संज्ञान में लेते हुए वायरलेस सेट पर लगातार वाहन चेकिंग करने के निर्देश दिये। जिसके परिणामस्वरूप 18 अप्रैल मंगलवार को कार में स्टॉपर लगाकर चौकी खलटंका के सामने वाहन चेकिंग के दौरान संदिग्ध लाल रंग की पल्सर मोटर साइकिल पर दो व्यक्ति सवार मिले। उनसे पूछताछ करने पर लाल रंग की पल्सर मोटर साइकिल चोरी हो गई और मगरखेड़ी यात्री के इंतजार में मोबाइल फोन चोरी हो गया। कमरे में 9 अप्रैल 2023 को घटना को गंभीरता से लेते हुए विस्तृत एवं गहन पूछताछ पर उसके 03 सह अभियुक्त चोरी की घटनाओं में संलिप्त थे तथा मोटर साइकिल, मोबाइल फोन एवं पानी का पंप चोरी करना बताया गया। आरोपियों को पुलिस हिरासत में लेकर कसरावद थाना, धामनोद थाना, धरमपुरी थाना, महेश्वर थाना, मांडव थाना व इंदौर में पूछताछ की गई। महू क्षेत्र में अलग-अलग घटनाओं में कुल 11 चोरी की मोटर साइकिलें, 10 मोबाइल फोन और 03 पानी के पंप बरामद किए गए।

पुलिस ने इन्हें किया गिरफ्तार

पुलिस ने बैगंडा पुर्नवास थाना धामनोद के 21 वर्षीय अजय पिता मुकेश उपाध्याय और 25 वर्षीय ओमप्रकाश उर्फ काल पिता देवा साठे जाति बलई सहित 3 बाल अपचारी आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 11 मोटर साइकिल, 10 मोबाइल फोन और 3 वाटर पंप जप्त किए है। साथ ही आरोपियों द्वारा एरोड्रम थाना इंदौर में हवाई अड्डा क्षेत्र 26 मार्च 2023 को मोटरसार सायकिल एमपी 09 क्यू यू 9467 पर अपराध क्रमांक 214/23 धारा 379 भादवि के तहत, कसरावद थाने में मेला ग्राउंड कसरावद से 1 जनवरी 2023 को एमपी 10 एमएक्स 2858 पर अपराध क्रमांक 16/23 धारा 379 भादवि का, थाना धरमपुरी में ग्राम धेगदा से 22 अक्टूबर 2021 को एमपी 11 एनबी 4633 पर अपराध क्रमांक 487/21 धारा 379 भादवि का, थाना मांडव 27 फरवरी 2023 को एमपी 11 एमझेड 1353 पर अपराध क्रमांक 26 /23 धारा 379 भादवि का, थाना बलकवाड़ा के मगरखेडी से 9 अप्रैल 2023 ओप्पो मोबाइल चौरी पर अपराध क्रमांक 139/23 धारा 379 भादवि का दर्ज किया है।

ये दो पहिया वाहन जप्त किए

खरगोन पुलिस ने आरोपियों से मोटर सायकिल एमपी 09 क्यूक्यू 4783 सीडी डीलक्स प्रो ब्लेक ओर नीला पट्टा महू, एमबीएलएच 10 एएमडीएचएम 88338 स्पलेन्डर सिल्वर पट्टा कसरावद, एमबीएलएचए 11 एजेई 9 जी 00052 एचएफ डीलक्स नीला-सिल्वर पट्टा कसरावद से, एमपी 10 एमवी 8857 एचएफ डीलक्स ब्लैक कलर कसरावद से, एमबीएलएचए 11 एटीजीजीजी 06579 एचएफ डीलक्स कसरावद से, एमबीएलएचए 10 एडीसीएचबी 248 स्पलेन्डर सिल्वर पट्टा महेश्वर तथा एमपी 09 एसपी 9895 सफेद एक्टिवा महू को जप्त किया है।

मामले में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग मण्डलेश्वर श्री मनोहर सिंह गवली के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी बलकवाड़ा निरीक्षक आरएस ठाकुर के नेतृत्व में सउनि विनोद पाटिल, सउनि जोगेन्द्र पाटीदार, सउनि कैलाश पाटीदार, सउनि अशोक वर्मा, आरक्षक 460 राकेश चौहान, आरक्षक नीरज यादव, आरक्षक अनिल कुशवाहा, आरक्षक चालक 813 नरेंद्र जाट का विशेष योगदान रहा।

Related posts

खरगोन बड़वानी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी पोरलाल खरते ने नामांकन पत्र दाखिल किया

Ravi Sahu

16 जून से 15 अगस्त तक नदियों व जलाशयों में मत्स्याखेट प्रतिबंधित

Ravi Sahu

मप्र के पूर्व कृषि मंत्री रहे विधायक सचिन यादव और पूर्व केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री अरूण यादव ने कन्या पूजन कर प्रारंभ की आस्था यात्रा

Ravi Sahu

प्रवेश से वंचित छात्रों के समर्थन में उतरा एनएसयूआई पीजी कॉलेज का प्रवेश द्वार बंद कर किया प्रदर्शन प्राचार्य सहित सरकार के खिलाफ कि नारेबाजी

Ravi Sahu

शक्तिपीठ गायत्री मंदिर झिरनिया में प्रतिदिन हो रहा है हवन

Ravi Sahu

*नकली घी और खाद्य तेल का ज़खीरा पकड़ा

Ravi Sahu

Leave a Comment