Sudarshan Today
khargon

खरगोन बड़वानी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी पोरलाल खरते ने नामांकन पत्र दाखिल किया

सुदर्शन टुडे ब्यूरो लुकमान खत्री

-बड़वानी संसदीय क्षेत्र के निर्वाचन की सूचना जारी होने के पहले दिन 18 अप्रैल को पहले दिन किसी भी प्रत्याशी ने अपना नाम निर्देशन पत्र जमा नहीं किया था । 19 अप्रैल को दूसरे दिन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी पोरलाल खरते ने रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष अपना नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया है। इस तरह नामांकन के प्रथम दो दिनों में मात्र एक प्रत्याशी द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया गया है। नाम निर्देशन पत्र जमा करने के बाद कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी पोरलाल खरते ने मीडिया से चर्चा करते हुए भारतीय जनता पार्टी के 400 पार के नारे को जुमला बताते हुए कहा कि भाजपा गरीबों, बेरोजगारों और महिलाओं के संबंध में कोई बात नहीं करती है। इस बार 400 पार का दावा खोखला साबित होगा और देश में कांग्रेस सरकार बनाएगी। अपनी जीत के प्रति आश्वस्त नजर आ रहे पोर लाल खरते ने खरगोन संसदीय क्षेत्र के बारे में कहा कि यहां पर शिक्षा रोजगार स्वास्थ्य को लेकर काम किया जाएगा। संसदीय क्षेत्र क्रमांक27-खरगोन-बड़वानी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने के इच्छुक अभ्यर्थी सार्वजनिक अवकाश को छोड़कर 25 अप्रैल तक रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष अपने नाम-निर्देशन पत्र प्रस्तुत कर सकेंगे। नाम-निर्देशन पत्र सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक दाखिल किये जा सकेंगे। उम्मीदवारों से प्राप्त नाम-निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 26 अप्रैल को सुबह 11 बजे से की जायेगी। चुनाव नहीं लड़ने वाले उम्मीदवार 29 अप्रैल की दोपहर 3 बजे तक अपने नाम वापस ले सकते हैं। 29 अप्रैल को नाम वापसी के बाद शेष बचे उम्मीदवारों की अंतिम सूची तैयार की जायेगी और चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिये जायेंगे। मतदान 13 मई को होगा और मतदाताओं द्वारा डाले गये मतों की गणना 4 जून को की जायेगी।

Related posts

महिलाओं और बच्चों पर होने वाले लेंगींक हिंसा कि रोकथामके लिए आयोजन

Ravi Sahu

भीकनगांव विधानसभा क्षेत्र के झिरनिया तहसील मुख्यालय कृषि उपज मंडी मैं आम आदमी पार्टी 2023 विधानसभा चुनाव की रणनीति को लेकर आयोजन

Ravi Sahu

झिरनिया,जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष शपथ समारोह में सांसद प्रतिनिधि गजेंद्र पाटील,की उपस्थिति में शपथ समारोह संपन्न

asmitakushwaha

नगरीय निकाय में आज से प्रारम्भ होगी निर्वाचन प्रक्रियाएं

asmitakushwaha

खरगोन जिले के ओझर के उद्योगपति महेंद्र गर्ग की निर्मम हत्या अज्ञात हमलावरों द्वारा करने पर अग्रवाल समाज ने,झिरनिया तहसीलदार को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंप कर सीबीआई जांच करने की मांग की

Ravi Sahu

खरगोन जिले की आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था मिटावल,मैं शासन को लगाया जा रहा है चुना फर्जी नियुक्ति के नाम पर आला अधिकारी मोन

asmitakushwaha

Leave a Comment