Sudarshan Today
khargon

खरगोन जिले की आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था मिटावल,मैं शासन को लगाया जा रहा है चुना फर्जी नियुक्ति के नाम पर आला अधिकारी मोन

सुदर्शन टुडे न्यूज़ ब्यूरो चीफ खरगोन

खरगोन जिले के झिरनिया ब्लॉक के अंतर्गत आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था मिटावल में मुन्नालाल तेजी मैनेजर पद पर रहते हुए रिटायरमेंट 60 वर्ष का होने के बावजूद अतिरिक्त 2 वर्ष और सेटिंग कर नौकरी मुन्ना लाल तेजी द्वारा की गई और भीकनगांव विधानसभा की विधायक श्रीमती झूमा सोलंकी द्वारा विधानसभा में भी यह क्वेश्चन किया गया था लेकिन भाजपा सरकार होने के कारण कोई कार्रवाई नहीं की गई सोसाइटी मैनेजर मिटावल मुन्नालाल तेजी ने अपने पुत्र को सहायक मैनेजर के पद पर फर्जी नियुक्त कर रखा है कोई भी परीक्षा पास नहीं की ना ही कोई जॉइनिंग लेटर है जबकि मुन्ना तेजी का लड़का 10वीं फेल है इसके बावजूद आदिम जाति संस्था मिटावल से 10 एकड़ की पावती पर निर्मल के नाम से फर्जी लोन भी ले रखा है जबकि 10 एकड़ की पावती निर्मल तेजी के नाम से नहीं है मिटावल के ग्रामीण महेश तवर आदि लोगों ने सीएम हेल्पलाइन भोपाल भी शिकायत दर्ज की है शिकायत क्रमांक18931427लेकिन मजबूत पकड़ होने के कारण विभाग में अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है आला अधिकारी से सेटिंग कर आदिम जाति संस्था मिटावल में शासन को चुना लगाया जा रहा है इस संबंध में ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है एवं कलेक्टर महोदय खरगोन को भी अवगत कराया जाएगा

Related posts

*पत्नी की बिजली गिरने से हुई मृत्यु 4 लाख रुपये हुए स्वीकृत* *बहु ने सांस की मृत्यु होने पर रसोइन का मांगा कार्य* *कलेक्टर श्री कुमार ने एसडीएम को दिए निर्देश*

Ravi Sahu

पेसा एक्ट के तहत ग्राम पंचायत चैनपुर में काशीराम मोरे को सर्वसम्मति से पेसा एक्ट अध्यक्ष मनोनीत किया गया

Ravi Sahu

15 अगस्त आज़ादी की 75 वी वर्षगांठ पर रियाजुद्दीन शेख को जिला प्रशासन ने किया सम्मानित

asmitakushwaha

नए बस स्टैण्ड में लूट की घटना करने वाले अपराधियो को पदमनगर पुलिस 

Ravi Sahu

भीकनगांव विधानसभा क्षेत्र के झिरनिया तहसील मुख्यालय कृषि उपज मंडी मैं आम आदमी पार्टी 2023 विधानसभा चुनाव की रणनीति को लेकर आयोजन

Ravi Sahu

बिना अनुमति रिलीव होने पर श्रम अधिकारी 1 महिने का वेतन रोकने के लिए लिखा जाएगा

Ravi Sahu

Leave a Comment