Sudarshan Today
करंजिया

करंजिया थाना अंतर्गत ग्राम खखुरखुरीदादर में मिला अज्ञात युवती का शव

मारकर गड्ढे में किया गया दफन बदबू आने पर ग्रामीणों ने थाने में दी जानकारी

मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने खोद कर निकाला शव

अजय जैन सुदर्शन टुडे न्यूज़ करंजिया  

करंजिया:- करंजिया थाना अंतर्गत ग्राम खुरखुरीदादर के समीप बांस के प्लांट में युवती का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। नायब तहसीलदार दिनेश बरकडे ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीणों के द्वारा 03 सितंबर को डायल 100 के माध्यम से सूचना दी गई । सूचना के आधार पर राजस्व एवं पुलिस विभाग तुरंत घटनास्थल पर पहुँच गयी। जहां पर मिट्टी के नीचे कुछ गड़बड़ी का एहसास हुआ जहां पर खनन का कार्य किया गया वहां से एक युवती का शव बरामद हुआ । बी. एल.सिंह तेकाम एस.आई. थाना करंजिया ने बताया सूचना के आधार पर मौके एक युवती का शव बरामद हुआ , शव खुरखुरीदादर देहान के पीछे वन कक्ष क्र. 835 R.F. बाँस प्लांट में गड्ढे में दफनाया हुआ था जिससे अत्यंत बदबू आ रही थी। देखने से शव 5-6 दिन पहले का लग रहा है। फिलहाल मर्ग क्र. 21/22 भा. द. स. 174 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही विधिक कार्रवाई की जा रही है। युवती की पहचान नहीं हो पाई है इसकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है । मौके पर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट( नायब तहसीलदार) दिनेश वरकड़े, SDOP आकांक्षा उपाध्याय, तत्कालीन थाना प्रभारी बी. एल. सिंह तेकाम, मुंशी चन्दर सिंह पट्टा, कॉन्स्टेबल नितिन नामदेव, सिपाही विनोद माहौर,राम सनोडिया, राजा पिपलदेह, उमेश घटनास्थल पर मौजूद रहे ।

Related posts

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा घर घर दे रहे निमंत्रण 

Ravi Sahu

मॉडल हायर सेकेण्डरी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने किया औद्योगिक भ्रमण

Ravi Sahu

घर-घर विराजे गजानंद मंदिरों में गूंजा गणपति बप्पा मोरिया

asmitakushwaha

हरा-भरा मध्यप्रदेश अभियान अंतर्गत भाजपा युवा मोर्चा की हुई बैठक

asmitakushwaha

दसलक्षण महापर्व का क्षमावाणी पर्व के साथ समापन

asmitakushwaha

Leave a Comment