Sudarshan Today
करंजिया

घर-घर विराजे गजानंद मंदिरों में गूंजा गणपति बप्पा मोरिया

अजय जैन सुदर्शन टुडे न्यूज़ करंजिया

करंजिया:- मुख्यालय सहित ग्रामीण अंचलों में बरसते पानी के बीच खुशनुमा माहौल में बुधवार को गजानन घर-घर विराजे इसके साथ ही 10 दिवसीय गणेश उत्सव की शुरुआत हो गई । शुभ मुहूर्त में घर घर में रिद्धि-सिद्धि के दाता विघ्नहर्ता श्री गणेश की विधि विधान से स्थापना की गई । शहर में सुबह से ही उत्सव का उल्लास छाया रहा। बाजार खरीदारों से गुलजार नजर आए, बप्पा की स्थापना को लेकर शहर में विभिन्न स्थानों पर सजी मूर्तियों की दुकानों पर मेले जैसा माहौल रहा, गणेश प्रतिमाओं के साथ-साथ मिष्ठान व पूजा सामग्री की भी जमकर खरीदी हुई । पर्यावरण की सुरक्षा के लिए इस बार इको फ्रेंडली गणेश मूर्ति खरीदी का सीजन रहा । गणेश उत्सव में स्कूली छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों के द्वारा स्कूलों में रिद्धि सिद्धि एवं बुद्धि के दाता श्री गणेश की प्रतिमा स्थापित की गई है जिसमें मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल करंजिया, उत्कृष्ट विद्यालय करंजिया, मां नर्मदा वैली इंग्लिश मीडियम स्कूल करंजिया, सरस्वती शिशु मंदिर करंजिया, बालक मिडिल स्कूल करंजिया मे एवं सार्वजनिक गणेश उत्सव समिति रैन बसेरा, शिव बासनी गणेश उत्सव समिति डिपो आवास कॉलोनी, नव युवा समिति साहू मोहल्ला करंजिया, सार्वजनिक गणेश उत्सव समिति थाना टोला के द्वारा गणेश प्रतिमाओं की स्थापना गई, जहां पर ग्रामीण एवं श्रद्धालुओं के द्वारा धूमधाम से पूजा अर्चना कर उत्सव मनाया जाता है । हिंदू कैलेंडर के अनुसार हर साल में भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर श्री गणेश चतुर्थी का पर्व आता है माना जाता है कि इसी दिन भगवान गणेश जी का जन्म हुआ था, इस पर्व के तहत इस दिन घर घर में मिट्टी के गणेश जी की स्थापना की जाती है ऐसे में अब आगामी 10 दिनों तक श्री गणेश उत्सव का पूरे जिले में माहौल देखने को मिलेगा । श्रद्धालुओं के द्वारा 10 दिनों तक भगवान गणेश की पूजा अर्चना की जाती है जिसके बाद 11वें दिन बप्पा का विसर्जन बड़े धूमधाम से किया जाता है भगवान गणेश की प्रतिमा को आनंद चतुर्दशी के दिन पूजा अर्चना के बाद उन्हें जल में विसर्जित कर दिया जाता है ।

Related posts

करंजिया थाना अंतर्गत ग्राम खखुरखुरीदादर में मिला अज्ञात युवती का शव

asmitakushwaha

दसलक्षण महापर्व का क्षमावाणी पर्व के साथ समापन

asmitakushwaha

हरा-भरा मध्यप्रदेश अभियान अंतर्गत भाजपा युवा मोर्चा की हुई बैठक

asmitakushwaha

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा घर घर दे रहे निमंत्रण 

Ravi Sahu

मॉडल हायर सेकेण्डरी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने किया औद्योगिक भ्रमण

Ravi Sahu

Leave a Comment