Sudarshan Today
बैतूल

पूरी राशि का आहरण कर पूर्ण नहीं हुआ, तालाब निर्माण का कार्य मामला आठनेर जनपद की ग्राम पंचायत गुनखेड़ का

लगभग तीन साल से अधूरा पड़ा तालाब निर्माण मामले को लेकर ग्रामीणों की नाराजगी

आठनेर/मनीष राठौर

जलाशय अभी तक अधूरा पड़ा है,तालाब के नाम पर लगभग एक ओर प्रदेश सरकार किसानों पूरी राशि आहरित हो चुकी हैं। की बेहतरी के लिए तमाम प्रकार की तालाब का निर्माण जनपद आठनेर योजनाएं चला रही है, वहीं विभाग के ग्राम पंचायत गुनखेड़ के जिम्मे के अधिकारी ही सरकार की मंशा था, लेकिन अभी तक निर्माण कार्य पर पानी फेर रहे हैं। मामला आठनेर पूरा नहीं हो सका है। जनपद एई एव ब्लाक में स्वीकृत हुए ग्राम पंचायत इंजीनियर के मार्गदर्शन में निर्माण गुनखेड़ ? का है ग्रामीणों से मिली कराया जा रहा था कुछ दिन तक जानकारी में सामने आया कि मजदूरों से कार्य करवाकर कार्य बंद लगभग तीन साल पहले कोरोना कर दिया गया। जिसके बाद काम काल मे लगभग 5 से 7 लाख रुपए वर्तमान समय तक भी शुरू नही हो की रकम तालाब निर्माण के लिए पाया है जिसके चलते निर्माण अधूरा स्वीकृत हुई थी। फिर भी ये पड़ा है, अगर तालाब का निर्माण परेशान हैं।

इनका कहना है लगभग 2 से 3 साल से अधूरा प रा है मैने भी तालाब निर्माण में काम किया था मेरा 15 दिन का मजदूरी भुगतान बाकी है। शिकायत भी की पर मिल जायेगा बोलते है पंचायत वाले लेकिन अभी तक नही मिला। कमला बाई, ग्रामीण काम अधूरा पड़ा है पूरा होना चाहिए। मशीन भी लगाई थी और मजदूर भी आधा अधूरा छोड़कर बंद कर दिया था जो अभी तक पूरा नही किया

सुनील वागद्रे, ग्रामीण पूरा हो जाता तो किसानों को इसका फायदा मिलता जिसकी कई बार शिकायत भी की परन्तु आज तक किसी भी अधिकारी ने इस ओर ध्यान नही दिया। तालाब में निर्माण भी इतना घटिया हुआ है कि पानी रोकने के लिए जैसे तैसे व्यवस्था कर दी गई है, देखने से वह केवल एक गद्दा नजर आता है तालाब नही, कई मजदूरों को पूरी मजदूरी भी नही मिल पाई है। वर्तमान में निर्माण कार्य बुरी स्थिति में हैं। जिसके कारण ग्रामीण भी खासे नाराज औरइनका का क्या कहना…..विषय वस्तु को अवगत कराते हुए मेरे द्वारा उपयंत्री सरपंच सचिव को बताया गया सीईओ आठनेर केदार राजोरियाजब हमने इस ग्राम पंचायत के उपयंत्री सचिन वास्कले को दूरभाष पर संपर्क करना चाहा तो उन्होंने हमारा कॉल तक रिसीव नहीं किया

Related posts

जिला कलेक्टर बैतूल को ताप्ती मेगा रिचार्ज परियोजना निरस्त करने के लिए मप्र आदिवासी विकास परिषद युवा प्रभाग ब्लाक भीमपुर ने ज्ञापन सौंपा

Ravi Sahu

आज शासकीय महाविद्यालय भीमपुर में सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के तत्वाधान में तथा प्राचार्य आशीष सिंह तोमर के मार्गदर्शन में आजादी के 75 में अमृत महोत्सव के अंतर्गत

asmitakushwaha

शाहपुर की निशि भी कहलाएगी मणिकर्णिका माचना नदी के किनारे संचालित करती है टी स्टॉल

Ravi Sahu

शाहपुर : नगर में प्रथम बार हो रहे नगरी निकाय चुनाव को लेकर जहां पार्टी फूंक-फूंक पर कदम रख रही है

Ravi Sahu

देर रात तक माता के भजनो में झूमे श्रोता आकर्षक झांकियों का भी लिया आनंद

Ravi Sahu

देश के राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने वालो पर आखिर कारवाही कब ,,,,,,,

Ravi Sahu

Leave a Comment