Sudarshan Today
khargon

नए बस स्टैण्ड में लूट की घटना करने वाले अपराधियो को पदमनगर पुलिस 

ने 24 घण्टे में किया गिरफ्तार 

घटना का विवरण –

सुदर्शन टुडे संवाददाता 

शंकर सिंह सोलंकी

फरियादिया सलमा बी ने दिनांक 27/04/24 को रिपोर्ट किया कि नए बस स्टैण्ड खंडवा में दो लडको ने उसका बैग जिसमें 27000 रुपये नगद एवं एक मोबाईल, एक चांदी की अंगुठी व चांदी की चैन व कपडे कुल कीमती 39000 रुपये लूट लिया, जिस पर से थाना पदमनगर में अप. क्र. 166/2024 धारा 392 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

खण्डवा शहर में बढ़ती सम्पत्ति संबंधी अपराधों के मामलो के रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र तारणेकर के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक श्री अरविन्द सिंह तोमर द्वारा थाना पदमनगर में थाना प्रभारी पदमनगर निरी. अशोक सिह चौहान के नेतृत्व मे एक टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए रोशनाई रोड से दो लडके 1.गणेश उर्फ गन्नु पिता कन्हैयालाल उम्र 20 साल निवासी संजयनगर थाना पदमनगर एवं एक विधिविरुद्ध बालक को अभिरक्षा में लेकर थाने आये तथा घटना के संबंध मे पूछताछ करने पर उनके द्वारा जुर्म स्वीकार किया गया तथा लूट में गये मशरुका में एक बैग जिसमें 24000/-रुपये नगद एवं एक मोबाईल, एक चांदी की अंगूठी, चांदी की चैन व कपडे कुल कीमती 36000/-रुपये बरामद किया गया। उक्त आरोपी गणेश उर्फ गन्नु को गिरफ्तार कर दिनांक 28/04/24 को खंडवा न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उसे को जेल भेज दिया गया तथा विधिविरुद्ध बालक को बाल न्यायालय मे पेश किया गयाजहा से उसे बालसुधार गृह भेज दिया गया। दोनों के विरुद्ध पूर्व के आपराधिक रिकार्ड भी थाने मे दर्ज है।

जप्त मशरुका – एक बैग जिसमें 24000 रुपये नगद एवं एक मोबाईल, एक चांदी की अंगुठी व चांदी की चैन व कपडे कुल कीमती- 36000/-रूपए।

सराहनीय भूमिका – थाना प्रभारी अशोक सिंह चौहान, उपनिरी. हर्ष सोनगरे, सउनि दिनेश कुमरावत, आर. 205 सुमित दमाडे, आर. 344 रविन्द्र सोलंकी, आर. 684 दिपेन्द्र भदौरिया

Related posts

झिरन्याखालसा एकैडमी चेयरमैन मनदीप सिंह भाटिया द्वारा राधिका गुप्ता को सम्मानित किया

Ravi Sahu

त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 सरपंच/पंच पद के लिए नाम निर्देशन पत्र ए आर ओ सेंटर चैनपुर में फार्म जमा किए जा रहे हैं

asmitakushwaha

खरगोन जिले के सनावद में जनसम्पर्क विभाग के कार्यक्रम में प्रशासन की उपलब्धियां बताई

Ravi Sahu

खरगोनसैसेटाईजेशन समिति ने पर्यावरण संरक्षण विषय पर किया विशेष व्याख्यान

Ravi Sahu

खरगोन नगर पालिका के चुनाव में पार्षद पद के लिए युवक काँग्रेस ने सात टिकट मांगे।

asmitakushwaha

अवैध कॉलोनी में बनी संरचनाएं तोड़ी गई

asmitakushwaha

Leave a Comment