Sudarshan Today
Pandurna

सुलभ शौचालय के सेफ्टी टेंक का खुला है ढक्कन, राहगीर हो रहे परेशान

नगर पालिका परिषद पांढुरना के जिम्मेदार अधिकारी का नही है ध्यान

सुदर्शन टुडे, अक्षय बालपांडे,पांढुरना

पांढुरना नगर के सरगम टाकीज मार्ग पर वसई वार्ड में नगर पालिका द्वारा बनाये गए सार्वजनिक शौचालय निर्मित है। इन सौचालय हेतु बनाये गए गटर टैंक जो मार्ग के बीचों बीच मे बनाया गया है। नगर पालिका द्वारा संचालित इस सौचालय के गटर का ढक्कन कई दिनों से खुला पड़ा है, जिससे क्षेत्र में गंदी बदबू फैल रही है। मार्ग में बने सैप्टिक गटर के टैंक का ढक्कन खुला होने से राहगीरों के साथ बड़ी दुर्घनाएं भी घटित हो सकती है।यही नही तो इस क्षेत्र में आवारा पशुओं का भी निरंतर जमावड़ा बना रहता है।इस खुले गड़े में रात्रि के समय कोई बड़ी दुर्घटना घटित होने की सभावना बनी हुई है।जिसको लेकर क्षेत्रवासियों ने इसकी जानकारी नगर पालिका के कर्मचारियों को भी दी गयी।परन्तु अभी तक ना कर्मचारी पहुचे ना सेप्टिक टेक का ढक्कन बंद किया गया। जिसको लेकर नगर पालिका द्वारा किये जा रहे कार्य की पोल खुलती नजर आ रही है। वार्ड वासियों द्वारा वार्ड की मुलभुत सुविधाओ पर ध्यान रखने हेतु वार्ड वशियो द्वारा वार्ड के व्यक्ति को चुनकर नगर पालिका में पहुचाया जाता है,ताकि वह जनता की सेवा करे।उनकी मुलभुत सुविधाओं पर कार्य करे।परन्तु वसई वार्ड में खुले पड़े सौचालय के सेप्टिक टैंक के ढक्कन से यही अनुमान लगाया जा सकता है,की जिस उद्देश्य से जनप्रति बनाकर नगर पालिका का संचालन करे वही जनप्रतिनिधियो का ध्यान वार्ड की जनता के मूलभूत सुविधा प्रदान करने में कितनी जिम्मेदारी निभा रहा है।

Related posts

*यातायात नियम तोड़ना लोगों की बनी आदत, पांढुर्णा में ट्रैफिक नियम की उड़ रही धज्जियां*

Ravi Sahu

लोकसभा निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष शांतिपूर्वक कराये जाने हेतू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण

Ravi Sahu

घर-घर जाकर वार्डो में कांग्रेसी कर रहे जनसंपर्क

Ravi Sahu

संत श्री तुकाराम महाराज कुनबी समाज संगठन पांढुरना ने कलेक्टर व एसपी को सौंपा ज्ञापन

Ravi Sahu

लोक सभा निर्वाचन 2024 अंर्तगत विधानसभा क्षेत्र 128 पांढुर्ना से संबंधित समस्त बीएलओ की बैठक संपन्न

Ravi Sahu

पांढुरना के बड़चिचोली और लोधिखेड़ा से शराब अवैध भट्टी से पकड़ा 40 से 50 क्विंटल महुआ लहान

Ravi Sahu

Leave a Comment