Sudarshan Today
MANDLA

बैडमिंटन में मंडला के खिलाडियों ने जीता खिताब

सुदर्शन टुडे न्यूज जिला ब्यूरो चीफ हीरा सिंह उइके की रिपोर्ट

मंडला। जबलपुर में आयोजित ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में मंडला के खिलाड़ी शरद बिसेन एवं निलेश राय की जोड़ी ने डबलस एवं शरद बिसेन ने सिंगल्स का खिताब जीता है। 27 अप्रैल एवं 28 अप्रैल को यह प्रतियोगिता रानी लाल स्टेडियम जबलपुर में आयोजित की गई थी। जबलपुर बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा आयोजित संभाग स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग के डबल्स फाइनल में जिले के शरद बिसेन एवं नितेश राय की जोड़ी ने विजेता का खिताब हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। श्री बिसेन ने बताया कि नियमित रूप से बैडमिंटन खेलने से हृदय की मांसपेशियों को मजबूत करने और रक्त वाहिकाओं के बंद होने के जोखिम को सीमित करने में मदद मिल सकती है जिससे सीएचडी का खतरा कम हो जाता है। इसे मध्यम-तीव्रता वाली गतिविधि के रूप में भी गिना जाता है इसलिए यह सप्ताह में आपके अनुशंसित न्यूनतम 150 मिनट में से कुछ मिनट प्राप्त करने का एक शानदार तरीका है। बैडमिंटन जैसी शारीरिक गतिविधि हमें अच्छा महसूस कराती है। बैडमिंटन खेलने का वही प्रभाव होता है जो प्रकृति में घूमने जाने का होता है यह ताजी हवा के झोंके की तरह है। नियमित तौर पर बैडमिंटन खेल कर आप अपने शरीर के मेटाबॉलिक रेट को बढ़ा सकते हैं। उनकी इस जीत पर खेलप्रेमी और मित्रों ने बधाई दी है।

Related posts

चुटका परियोजना के सौजन्य से जिले को मिली 9 एम्बूलेंसों की सौगात*

Ravi Sahu

एक कदम नेकी की ओर भारतीय पत्रकार संघ की पहल रात्रि में ठंड से कपकपाते लोगो को दिए गर्म कंबल

Ravi Sahu

आज 12 अक्टूबर को प्रियंका गांधी जी मंडला में मां नर्मदा एवं चौगान की मढिया का करेंगी पूजन, रामनगर में आमसभा को करेंगी संबोधित

Ravi Sahu

ग्राम सकरी में सैला कार्यक्रम का समापन

Ravi Sahu

अच्छे कार्य पर पुरूस्कार, लापरवाही पर होगी कार्यवाही – डॉ. सिडाना

Ravi Sahu

बिछिया विधायक नारायण सिंह पट्टा की उपस्थिति में नारी सम्मान योजना पंजीयन कार्य की समीक्षा बैठक संपन्न हुई

Ravi Sahu

Leave a Comment