Sudarshan Today
Pandurnaमध्य प्रदेश

*यातायात नियम तोड़ना लोगों की बनी आदत, पांढुर्णा में ट्रैफिक नियम की उड़ रही धज्जियां*

सुदर्शन टुडे,अक्षय बालपांडे,

पांढुरना नगर की यातायात व्यवस्था दिनों दिन और भी खराब होती जा रही है। नगर के प्रमुख चौराहे जैसे रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, अंबिका चौक, शुक्रवार बाजार, तीन शेर चौक, गुजरी चौक, राजीव गांधी मार्केट पर हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। कई मर्तबा इन चौराहों पर दुर्घटना भी हो चुकी है। नगर की जनसंख्या दिनों दिन बढ़ रही है। जनसंख्या अनुसार चार पहिया, दो पहिया वाहनों के साथ सवारी वाहन ऑटो जैसे वाहनों की तादाद दिनों दिन बढ़ने से सड़कों पर यातायात का दबाव बना रहता है। यातायात व्यवस्था देखने के लिए जिला बनने के बाद भी यहां पर यातायात पुलिस की व्यवस्था नहीं है। वाहन चालक भी मनमाने ढंग से वाहन स्पीड से दौड़ते हैं। उन्हें रोकने वाला कोई नहीं है। कई बार इसकी वजह से दुर्घटनाये हो चुकी है। नगर के सबसे व्यस्त मार्ग रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर हमेशा वाहनों का तथा ऑटो वालों का जमावड़ा लगा रहता है। जबकि इस मार्ग पर, कलेक्टर कार्यालय, कृषि मंडी, न्यायालय, सरकारी दवाखाना, तहसील ऑफिस, एसडीम कार्यालय, जनपद पंचायत कार्यालय, पशु चिकित्सालय एवं उसी प्रकार जहां अमरावती मार्ग है। यहां पर बैतूल मार्ग से आने वाले वाहन भी गुजरते हैं। सड़क के दोनों किनारे वाहन खड़े होने के कारण पैदल चलने वाले को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उसी प्रकार पंचशील चौक से लेकर शाह पेट्रोल पंप तक जहां सड़क किनारे दोनों तरफ स्कूल, कालेज और 3 से 4 बैंक तथा लोक निर्माण विभाग का रेस्ट हाउस भी इसी रोड पर है। सड़क के दोनों किनारे पर ऑटो सवारी वाले खड़े रहते हैं। इसी मार्ग से निरंतर भारी मात्रा में ओवरलोड़ डंपरो का ओवर स्पीड से निरंतर आवागमन होता, जिसके चलते आवागमन में भारी बाधा उत्पन्न होती है। उसी प्रकार नगर के शुक्रवार बाजार चौक पर तो साप्ताहिक बाजार के दिन और भी भारी भीड़ रहती है। वही साप्ताहिक बाजार के मार्ग को घेरकर दुकानें लगाने से पैदल चलना मुश्किल हो जाता है। उसी प्रकार गुजरी चौक में भी हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है।

Related posts

रामदेव बाबा मंदिर में कन्या पूजन के बाद हजारों लोगों ने भंडारे में किया प्रसादी ग्रहण

Ravi Sahu

लोक लुभावने झूठे वादे विकास की गंगा जनता की नजरों से छिपी नहीं शिवानी

Ravi Sahu

पांढुरना भाजपा जिलाध्यक्ष वैशालीताई महाले के हस्ते किया गया ग्राम वड्डा माल में स्वास्थ्य केंद्र का भूमि पूजन

Ravi Sahu

सीहोर बिग ब्रेकिंग जिला पंचायत पर भाजपा का कब्जा 5 वोटों से हुए विजय गोपाल इंजीनियर

Ravi Sahu

राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ ने मनाई बलराम जयंती।महाराजा शंकर शाह, व कुंवर रघुनाथ शाह का शहीद दिवस मनाया।

Ravi Sahu

किसानो व व्यापारियों को चकमा देकर पैसे चुराने वाली पारदी गैंग का पर्दाफाश

Ravi Sahu

Leave a Comment