Sudarshan Today
Pandurna

संत श्री तुकाराम महाराज कुनबी समाज संगठन पांढुरना ने कलेक्टर व एसपी को सौंपा ज्ञापन

सुदर्शन टुडे,अक्षय बालपांडे,पांढुरना

संत श्री तुकाराम महाराज कुनबी समाज संगठन पांढुर्णा के वरिष्ठ कार्यकर्ता और शिवसेना के जिलाध्यक्ष संजय इंगोले के ऊपर हुए प्राण घातक हमला करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही नहीं होने पर कुनबी समाज संगठन ने – कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि समाज के वरिष्ठ शिवसेना जिलाध्यक्ष संजय मानिकराव इंगोले के उपर हुये प्राणघातक हमले की तीव्र निंदा करते हैं पांढुर्णा जिला कुनबी समाज प्रदान और बहुसंख्यक क्षेत्र है जहाँ सभी गतिविधीयों में प्रमुख भुमिका निभाते हैं। नया जिला बनने के बाद से पांढुर्णा में अचानक अपराधिक गतिविधियां बढ़ गई है, जिससे आम नागरीको में दहशव है, 21 अप्रैल 2024 की रात को भोपाल रोड पर घात लगाकर एक दर्जन लोगों द्वारा जानलेवा हमला किया गया हैं। जो समाज हित में निंदनीय एवं शर्मनाक घटना है यह पुलिस विभाग पर शर्म उत्पन करता है कि आरोपियों की गिरफ्तारी अभितक क्यों नही हुई है गंभीर रूप से घायल एवं मरनासन स्थिती में होने के कारण उनका उपचार नागपुर के अस्पताल में चल रहा है। संजय इंगोले को गंभीर चोटे होने के बाबजूद भी मामूली धाराओं में मामला दर्ज हुआ है और आरोपी खुलेआम घुम रहे है। क्षेत्र में शांती व्यवस्था बनाये रखने एंव ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ती रोकने हेतु इस गंभीर जख्मों के आधार पर धाराये बढ़ाते हुये, नियमानुसार गंभीर धारायें लगाये और घटना में जो भी आरोपी संलग्न है इन्हे तत्काल आरोपी बनाकर गिरफ्तार करने की मांग की गई। ज्ञापन सौंपने में कुनबी समाज संगठन के अध्यक्ष रामराव महाले, शेषराव यमदे, संजय तहकीत, अनंता तायवाडे, प्रभाकर वानखड़े, सुरेश तिड़के, सुनील सुले, राधेश्याम तहकीत, देविदास राऊत, बाल्या ठाकरे, उमेश सरकडे, राम ठाकरे, राजेन्द्र बंसोड़, संदीप गांजरे, प्रमोद बांबल राजु वालके, वासुदेव भिसे सहित अन्य उपस्थित रहे।

Related posts

उपर जिला एवं सत्र न्यायालय पांढुरना से बलात्कार का आरोपी हुआ दोषमुक्त 

Ravi Sahu

पांढुरना जिला सिविल अस्पताल में दवाइयों की कमी से मरीज हो रहे परेशान

Ravi Sahu

पांढुरना पुलिस के साथ मिलकर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने शहर में किया फ़्लैग मार्च

Ravi Sahu

प्लाट के लिए कम पैसे की लालच देकर फसा रहे लोगो को,अधिकारी भी नही कर रहे कोई कार्रवाई

Ravi Sahu

पांढुरना कुनबी समाज भवन का भूमिपूजन आज

Ravi Sahu

नवीन नलकूप का खनन पूर्णतः रहेगा प्रतिबंधित : जिला कलेक्टर पांढुरना

Ravi Sahu

Leave a Comment