Sudarshan Today
Pandurna

उपर जिला एवं सत्र न्यायालय पांढुरना से बलात्कार का आरोपी हुआ दोषमुक्त 

सुदर्शन टुडे संवाददाता पांढुरना

पांढुरना के उपर जिला एवं सत्र न्यायालय पांढुरना से बलात्कार का आरोपी हुआ दोषमुक्त बुधवार दिनांक 22/11/2023 को बलात्कार के आरोपी को अपर एवं जिला सत्र न्यायाधीश पांढुरना श्री पवन कुमार पटेल साहब की कोर्ट से दोषमुक्त कर स्वतंत्र किया गया , आरोपी पर आरोप था कि उसने दिनांक 10/09/2006 से दिनांक 01/05/2018 के दरम्यान विभिन्न समय व स्थानों पर अभियोक्त्री को शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ मैथुन कर बलात्संग किया जिस पर अभियोजन द्वारा भारतीय दंड संहिनता की धारा 376(2) एन , 506 (भाग-2) एवं 294 के अंतर्गत आरोप विरचित किये गए थे जिस पर माननीय न्यायालय द्वारा अभिलेख पर आए साक्ष्यों , दस्तावेजो का अवलोकन कर तथा आरोपी पक्ष की औऱ से प्रस्तुत न्यायद्रष्टान्तों का अवलोकन तथा दलीलें सुन कर दिनांक 22/11/2023 को निर्णय पारित करते हुए कहा की अभियोजन युक्तियुक्त संदेह से परे यह प्रमाणित करने में असफल रहा की अभियुक्त ने दिनांक 10/09/2006 से दिनांक 01/05/2008 के दरम्यान विभिन्न समय व स्थानों पर अभियोक्त्री को शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ मैथुन कर बलात्संग किया फलतः अभियुक्त को संहिता की धारा 376(2) एन, 506, (भाग-2) एवं 294 के अंतर्गत दंडनीय आरोप में दोषमुक्त कर स्वतंत्र किया गया , वही आरोपी /अभियुक्त की ओर से सम्पूर्ण मामले की पैरवी पांढुर्ना अधिवक्ता जे. एल .पदमाकर, दीपेश पदमाकर , द्वारा की गयी

Related posts

कला एवंम वाणिज्य महाविद्यालय में एन सी सी कैडेड द्वारा इंटरनेशनल मिलेट्स ईयर 2003 मनाया गया

Ravi Sahu

अध्यापको ने प्रथम एवं द्वितीय क्रमोन्नति प्रदान, करने की माँग

Ravi Sahu

जांच के नाम पर अवैध वसूली शुरू,आरटीओ विभाग की वर्धा पुलिया के पास बैरियर लगाकर शुरू हैं वसूली

Ravi Sahu

पांढुरना में चलाया जा रहा राजस्व विभाग का महाअभियान 15 जनवरी से 29 फरवरी तक

Ravi Sahu

दिव्य ज्योति विद्या मंदिर पांढुरना के ग्राम लेंढोरी में मनाया वार्षिक उत्सव

Ravi Sahu

पांढुरना के बड़चिचोली और लोधिखेड़ा से शराब अवैध भट्टी से पकड़ा 40 से 50 क्विंटल महुआ लहान

Ravi Sahu

Leave a Comment