Sudarshan Today
DEPALPUR

देपालपुर में हजारों लोग हुए ठगी का शिकार 

 

देपालपुर मध्यप्रदेश के इंदौर जिले की देपालपुर तहसील अंतर्गत करीब 20 हजार लोग फर्जी ऑनलाइन घुड़दौड़ एप्लीकेशन ‘NDK’ के द्वारा ठगे गए।इस एप के माध्यम से लोगों को घोड़ों की रेस पे दाव लगाने के बदले अत्यधिक मुनाफा व कमीशन का झांसा दिया गया एवं अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के लिए प्रोत्साहित किया गया।यह सिलसिला 2 महीने तक चला और जब हजारों की मात्रा में लोग इस एप से जुड़े और अपने करोड़ों रुपए इसमें डाल बैठे तब एप में लोगों के पैसे फसे रह गए और विड्रॉल होना बंद होगया। किसान नेता इंदौर दुग्ध संघ अध्यक्ष मोतीसिंह पटेल ने बताया कि देश में इस प्रकार की हजारों फर्जी कंपनियां चल रही है।पटेल ने महा माहिम राष्ट्रपति जी के नाम sdm देपालपुर को ज्ञापन दिया ।एवं प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी गृहमंत्री माननीय श्री अमित शाह को पत्र लिख कर निवेदन किया है कि इस प्रकार की फर्जी कंपनियों पर पूर्णतः बेन लगाकर देश के करोड़ युवाओं को इनके झासे में आने से बचाया जाए देश भर में ऐसी हजारों एप है जो भिन्न-भिन्न तरीकों से लोगों से ठगी करते हैं,इन सब के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही होना चाइए और लोगों को उनका पैसा वापस दिलाया जाए।

Related posts

जिले में सबसे ज्यादा बारिश देपालपुर में बनेडिया तालाब तीसरी बार ओवरफ्लो 

Ravi Sahu

शिक्षक परिवार का आयोजन 15 जनवरी को

Ravi Sahu

शराब ठेकेदार की मनमानी

Ravi Sahu

विधायक विशाल जगदीश पटेल ने सगड़ोद मे शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा अनावरण किया

Ravi Sahu

तेजा दशमी पर मन्नत के निशान चढ़े मेला लगा

Ravi Sahu

देपालपुर विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी विशाल पटेल द्वारा क्षेत्र में सघन जनसंपर्क जारी 

Ravi Sahu

Leave a Comment