Sudarshan Today
khargonमध्य प्रदेश

मप्र के पूर्व कृषि मंत्री रहे विधायक सचिन यादव और पूर्व केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री अरूण यादव ने कन्या पूजन कर प्रारंभ की आस्था यात्रा

सुदर्शन टुडे ब्यूरो चीफ खरगोन

सोमवार को नर्मदा नदी के किनारे 6 दिवसीय धार्मिक पदयात्रा का होगा समापन

खरगोन/6 अगस्त 2023/, मप्र के पूर्व कृषि मंत्री रहे विधायक सचिन यादव और पूर्व केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री अरूण यादव ने आज रविवार को कन्या पूजन कर पॉचवे दिन की आस्था यात्रा प्रारंभ की । उन्होनें भगवान भोलेनाथ और हनुमान जी के मंदिर में दर्शन, पूजन और आरती की । सचिन यादव और अरूण यादव ने ग्राम अहीर धामनोद में शासकीय माध्यमिक विद्यालय परिसर के समीप कन्या पूजन कर उनपर पुष्पवर्षा की । उन्होनें सभी गॉवों में त्रिवेणी का भी रोपण किया । सोमवार को नर्मदा नदी के किनारे कठोरा में ग्यारह शिवलिंगी महादेव आश्रम पर आस्था यात्रा का भगवान भोलेनाथ और नर्मदा मैया के पूजन अभिषेक, महाआरती और महाप्रसादी के साथ समापन होगा ।

अरूण यादव और सचिन यादव स्नेह, आशीर्वाद और स्वागत से हुए भाव विभोर
सोनखेड़ी के बाद ग्राम अहीर धामनोद , खड़कवानी, पीपलझोपा और मगरखेड़ी में सचिन यादव और अरूण यादव सहित सभी आस्था यात्रियों का ग्रामीणों के साथ महिलाओं ने भी पलक पावड़े बिछाकर स्वागत किया । खड़कवानी में पटेल समाज और मुस्लिम समाज ने आस्था यात्रियों का तहेदिल से स्वागत किया । आस्था यात्रा के दौरान अरूण यादव और सचिन यादव ग्रामीणों से मिले स्नेह, आशीर्वाद और स्वागत से भाव विभोर हो गये । पॉचवे दिन की आस्था यात्रा का मगरखेड़ी में दोपहर भोज है । आज 15 किमी का सफर तय करते हुए सत्राटी, जरोली, जरोली माल और मालपुरा होते हुए आस्था यात्रा रात में बेड़ीपुरा भोईन्दा पहुॅचेगी । यहॉ पर रात्रि भोज के साथ आस्था यात्री रात्रि विश्राम करेंगें ।

आस्था यात्रा को मोबाईल ने पहुॅचाया घर-घर
विगत 2 अगस्त बुधवार से ग्राम सगूर भगूर के बाघेश्वरी धाम और मोटी माता से शुरू हुई आस्था यात्रा आज रविवार को पॉचवे दिन अपने चरमोत्कर्ष पर पहुॅच गई है । आस्था यात्रा के रास्ते में आने वाले सभी 37 गॉवों के रहवासी इस दौरान शिवभक्ति के रस में डूब गये । युवाओं , छात्र-छात्राओं और ग्रामीणों ने हर स्थान पर और रास्ते भर अरूण यादव , सचिन यादव और आस्था यात्रियों के साथ मोबाईल से सेल्फियॉ लेकर इस पदयात्रा को महत्वपूर्ण बनाते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से गॉव-गॉव में घर-घर पहुॅचा दिया है । आस्था यात्रा की झलकियॉ सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म, यू ट्यूब, फेसबुक, ट्वीटर , इंस्टाग्राम सहित अन्य सभी पर खूब पसंद और शेयर की जा रही है ।

Related posts

दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, आष्टा के छात्र रैय्यान अली ने मध्यप्रदेश राज्य खेल अकादमी द्वारा आयोजित,राज्य स्तरीय रायफल शूटिंग चयन प्रक्रिया में भाग लिया।

asmitakushwaha

ईसागढ़ में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रचार प्रसार और जागरूक हेतु निम्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

Ravi Sahu

नरेंद्र सिंह राजपूत सांसद प्रतिनिधि नियुक्त

Ravi Sahu

दुर्गा पूजा के दौरान विधि-व्यवस्था संधारण के निमित्त प्रतिमा विसर्जन घाट एवं पूजा पंडालों का किया निरीक्षण

Ravi Sahu

हुसैनी कमेटी ने थाना प्रभारी को सौंपा निंदा प्रस्ताव ज्ञापन

Ravi Sahu

साप्ताहिक समय सीमा बैठक का किया गया आयोजन

Ravi Sahu

Leave a Comment