Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

दुर्गा पूजा के दौरान विधि-व्यवस्था संधारण के निमित्त प्रतिमा विसर्जन घाट एवं पूजा पंडालों का किया निरीक्षण

 संवाददाता सुदर्शन टुडे

मो॰ इब्राहिम स्टेट हेड झारखंड

पश्चिमी सिंहभूम जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष शेखर के द्वारा चाईबासा शहर व आसपास क्षेत्र में दुर्गा पूजा/दशहरा-2023 के तहत बेहतर विधि-व्यवस्था संधारण के निमित्त प्रतिमा विसर्जन स्थल-जुबली(कचहरी)तालाब एवं कुम्हार टोली घाट सहित विसर्जन मार्ग एवं विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में वरीय पदाधिकारी द्वारा सहायक समाहर्ता सुश्री श्रुति राजलक्ष्मी, सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्री शशीन्द्र कुमार बडाईक, सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, चाईबासा नगरपरिषद के कार्यपालक पदाधिकारी, सदर थाना प्रभारी एवं चाईबासा केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों संग पूजा पंडालों का भ्रमण कर सुरक्षा, विधि-व्यवस्था, पार्किंग, अग्निशमन, सहित अन्य व्यवस्थाओं का बिंदुवार अवलोकन किया गया। निरीक्षण उपरांत उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी तथा विधि-व्यवस्था संधारण में संलग्न पदाधिकारी संग चाईबासा शहर व आसपास क्षेत्र का भ्रमण कर साफ-सफाई, सड़क मरम्मती, विसर्जन मार्ग सहित सुरक्षा व्यवस्था आदि का जायजा लिया गया है। इस दौरान पूजा पंडालों में सीसीटीवी अधिष्ठापन, क्या करें-क्या ना करें से संबंधित गाइडलाइन व महत्वपूर्ण दूरभाष नंबरों का प्रदर्शन सहित बिजली आदि की व्यवस्था का विशेष तौर पर अवलोकन किया गया है। उन्होंने बताया कि अवलोकन के दौरान ही संलग्न पदाधिकारी को दुर्गा पूजा/दशहरा महोत्सव-2023 के निमित्त सभी तैयारियां को पूर्ण रूप से व्यवस्थित रखने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि जिला अंतर्गत शांति व सद्भावपूर्ण माहौल में दुर्गा पूजा आयोजन को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है तथा इसके लिए सभी चिन्हित स्थानों पर दंडाधिकारी सहित पर्याप्त पुलिस वालों की प्रतिनियुक्ति भी की गई है।

Related posts

कैंट पुलिस की बड़ी कार्रवाई एक करोड रुपए की 34000 लीटर आदेश शराब से भरा टैंकर किया जप्त

Ravi Sahu

अमर शहीद मेजर पंकज पांडेय को प्रथम पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि

Ravi Sahu

खिलता कमल के अंतर्गत विधानसभा युवा प्रतिभावान सम्मेलन संपन्न

Ravi Sahu

समर्थन मूल्य पर खरीदी की तिथि तय नहीं:कृषि उपज मंडी में 1500 से 2000 रुपए प्रति क्विंटल घाटे में बेच रहे मूंग

Ravi Sahu

माइनिंग अधिकारी ने 7-8 फाइलों पर नहीं किए हस्ताक्षर जुर्माने के बाद भी भटक रहे जुर्माना देयताओ बढ़ी परेशानी

Ravi Sahu

श्री बाबा रामदेव मंदिर बोड़ा में अन्नकूट महोत्सव सम्पन्न हुआ

Ravi Sahu

Leave a Comment