Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

कैंट पुलिस की बड़ी कार्रवाई एक करोड रुपए की 34000 लीटर आदेश शराब से भरा टैंकर किया जप्त

सुदर्शन टुडे गुना

योगेंद्र शर्मा जिला ब्यूरो

दमन से अरुणाचल प्रदेश फर्जी नंबर प्लेट लगाकर जा रहा था टैंकर

उल्लेखनीय की आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए गुना पुलिस अधीक्षक विजय कुमार खत्री द्वारा जिले में विभिन्न नशे की अवैध कारोबारी के खिलाफ एक अभी अभियान के रूप में कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं पुलिस अधीक्षक विजय कुमार खत्री द्वारा जिले में नशे के विरुद्ध चले गए कैसे अभियान के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में एवं सीएससी गुना श्वेता गुप्ता के वेतन में आज 10 अक्टूबर को केंद्र थाना क्षेत्र में अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया जिसके तहत दमन से भारी मात्रा में अवैध शराब की तस्करी कर अरुणाचल प्रदेश लेकर जा रहे एक टैंकर को गुना जिले की कैंट थाना द्वारा पकड़ा गया है टैंकर में करीब एक करोड रुपए कीमत की 34000 लीटर अवैध शराब सहित अवैध शराब की तस्करी में शामिल अंतर्राज्यीय शराब तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 10 अक्टूबर को दोपहर में गुना पुलिस अधीक्षक विजय कुमार खत्री को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि रुठियाई की ओर से आ रहे एक टैंकर जिसका रजिस्ट्रेशन क्रमांक एच आर 37डी 0071 मैं भारी मात्रा में आदेश शराब भरी हुई है उक्त टैंकर शिवपुरी की ओर जा रहा है।जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक राकेश खत्री द्वारा सूचना की तस्दीक व कार्यवाही हेतु केंद्र थाना प्रभारी निरीक्षक पंकज त्यागी को निर्देश दिए गए निर्देश अनुसार कैंट थाना प्रभारी निरीक्षक पंकज त्यागी द्वारा कार्रवाई हेतु थाने से तत्काल पुलिस की टीम रावण की गई टीम द्वारा तत्परता से कार्रवाई की गई और अब रोड ग्राम बिलोनिया के पास पुलिस द्वारा टैंकर को रोका गया और चालक से पूछताछ की गई चालक ने अपना नाम अजय कुमार पुत्र राधेरमनसिंह उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम दादवा जिला सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश का होना बताया एवं जिसके पास टैंकर के कोई कागज नहीं होना पाया गया पुलिस द्वारा टैंकर को चेक किया तो उसमें 34000 लीटर अवैध शराब भरी हुई पाई गई जिसकी अनुमानित कीमत 1 करोड रुपए आकी गई है आदेश शराब परिवहन में पकड़े गए टैंकर के संबंध में जानकारी पता करने पर टैंकर की नंबर प्लेट पर अंकित पर अंकित रजिस्ट्रेशन नंबर एच आर डी 0071 से उक्त टैंकर के चेचिस नंबर का मिलन नहीं हुआ इस प्रकार आरोपी टैंकर के असली नंबर को छुपा कर उसे पर फर्जी नंबर अंकित कर शराब की तस्करी करता पाया गया है अभी शराब तस्करी में पकड़े गए आरोपी अजय कुमार द्वारा अपने पास उक्त शराब से संबंधित कोई कागजात नहीं होना और जिसके द्वारा दमन से भरकर अरुणाचल प्रदेश लेकर जाना बताया गया है पुलिस की इस कार्रवाई में 34000 लीटर अभी शराब से पकड़े भरे टैंकर को पुलिस द्वारा विधिवत व्याप्त कर आरोपी अजय कुमार को गिरफ्तार किया गया है एवं उक्त आरोपी के विरुद्ध थाना कैंट में अपराध क्रमांक 892/23धारा420,467,468,471भादवि एवं 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर मामला विवेक नाम में लिया गया है विवेचना के दौरान इस शराब तस्करी के अन्य स्रोतों के संबंध में पता कर अग्रिम कार्रवाई की जावेगी इस प्रकार गुना पुलिस द्वारा अभी शराब के विरोध एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अंतर राज्य शराब तस्कर को दर्द पहुंचाने में बड़ी सफलता प्राप्त हुई है पुलिस की इस अवैध शराब के विरोध कार्रवाई को अंजाम देने में थाना प्रभारी निरीक्षक पंकज त्यागी उप निरीक्षक अमित अग्रवाल आरक्षक विनोद धाकड़ आरक्षण रामनिवास शर्मा एवं आरक्षक माखन चौधरी की महत्वपूर्ण भूमिका रही वहीं पुलिस अधीक्षक द्वारा केंद्र थाने द्वारा की गई इस कार्रवाई में टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

Related posts

विश्राम गृह एवं सर्किट हाउस की व्यवस्थाएं दुरूस्त कराएं – जिला निर्वाचन अधिकारी

Ravi Sahu

पैसे डबल का खेल और पुलिस हुई फैल : खुलेआम चला रहे जुआ

Ravi Sahu

कृषि मंत्री श्री पटेल भीकनगांव में श्री हरिहर शिव महापुराण कथा में होंगे शामिल

Ravi Sahu

नकली गुटखा व तंबाकू बनाने वाले अवैध फॅक्टरी का कब होगा भंडाफोड़

Ravi Sahu

*मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान अंतर्गत बैंक से जुड़ी योजनाओं के शिविर शाखा स्तर पर 26 से होंगे आयोजित*

Ravi Sahu

सरपंच पुत्र हाकम सिंह बागड़ी कर रहे हैं कोपरे का अवैध उत्खनन

Ravi Sahu

Leave a Comment