Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

सरपंच पुत्र हाकम सिंह बागड़ी कर रहे हैं कोपरे का अवैध उत्खनन

संवाददाता सुदर्शन टुडे बिलाल मोहम्मद

कुरवाई -तहसील के ग्राम पंचायत जरगवा के अंतर्गत ग्राम बागड़ी खिरिया के समीप नाले के बगल में पंचायत सरपंच मीना बाई बागड़ी पुत्र हाकम सिंह बागड़ी द्वारा लगातार नाले में मशीन लगाकर कोपरे का अवैध उत्खनन किया जा रहा है जिसकी शिकायत किसान जावेद अली पुत्र रमजान अली ने तहसील पहुंचकर

अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसीलदार को आवेदन के माध्यम से शिकायत की और मीडिया से चर्चा करते हुए जावेद अली ने बताया सरपंच पुत्र हाकम सिंह द्वारा लगातार कोपरे का अवैध उत्खनन किया जा रहा है जिसको लेकर कई बार मेरे एवं मेरे साथ ही किसानों ने सरपंच पुत्र हाकम सिंह बागड़ी सेबात करने की कोशिश की लेकिन हाकम सिंह बागड़ी कहते हैं मैं सरपंच हूं मेरा कोई कुछ नहीं उखाड़ सकता मैं जो चाहूं वह करूंगा तुम्हें जो करना है वह करो मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता इसके बाद मुझे मजबूरन आवेदन के माध्यम से तहसील पहुंचकर अधिकारियों से शिकायत करनी पड़ी आवेदन प्राप्त करने के बाद तहसीलदार द्वारा हल्का पटवारी को जांच के निर्देश दिए जांच के बाद उचित कार्रवाई करने की बात कही इसी क्रम में जनपद पंचायत सीईओ को भी आवेदन पत्र के माध्यम से शिकायत की के सरपंच पुत्र हाकम सिंह बागड़ी द्वारा लगातार पंचायत में भ्रष्टाचार किया जा रहा है जबकि उनकी मां मीना बाई बागड़ी सरपंच है लेकिन पुत्र द्वारा पंचायत मैं सरपंची चलाई जा रही है जो पूर्णता गैरकानूनी है इस संबंध में जनपद पंचायत सीईओ का कहना है आपका आवेदन प्राप्त हुआ है जल्दी जांच कर उचित कार्रवाई की जावेगी

Related posts

खरगोन पुलिस ने अवैध पिस्टल की सप्लाई करने वाले 02 आरोपी किए गिरफ्तार*

Ravi Sahu

अझवार पंचायत में पानी पर पाबंदी का फरमान

asmitakushwaha

आवाज कविता पोस्टर के 69 वे अंक का अनावरण

Ravi Sahu

बबीना विधानसभा प्रत्याशी यशपाल सिंह यादव के समर्थन में बबीना में आज महिला सभा का सम्मेलन संपन्न हुआ।

sapnarajput

अमर शहीद मेजर पंकज पांडेय को प्रथम पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि

Ravi Sahu

मुख्य विकास अधिकारी ने किया मतदाता जागरूकता रैली का उद्घाटन

Ravi Sahu

Leave a Comment