Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

पंचायत बीरपुर में सरपंच द्वारा लगातार मनमानी नल जल योजना ठप ग्रामीण लोग पानी की लिए मोहताज 

ब्यूरो चीफ रानू लोधी की रिर्पोट

शिबपुरीपिछोर,/ पिछोर तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बीरपुर में दिन प्रतिदिन सरपंच की मनमानी देखने को मिल रही है जिसमें पंचायत बीरपुर सबसे ज्यादा ही खराब स्थिति में पड़ी हुई है यहां पर पानी पीने के लिए ग्रामीण लोग एक एक बूंद को तरसे रहे हैं लेकिन पंचायत के मुखिया सरपंच का कार्य भार संभालने वाले मोहन दुबे( कुलन दुबे) के कान पर जुआ तक नहीं सरक रहा है आज एक महीने से ज्यादा ऊपर समय हो चुका है इतनी तेज गर्मी में भी लोगों के लिए पीने के लिए पानी भी नसीब नहीं हो पा रहा है ग्रामीण लोग बेहद परेशानी का सामना कर रहे हैं शासन वा प्रशासन चुप्पी साधे बैठा है ग्रामीण लोग पानी पीने की एक एक बूंद को तरसे रहे हैं पर सरपंच साहब एक महीने से ज्यादा हो चुका है वह तो सो रहे हैं जब ग्रामीणों ने सरपंच से पानी पीने के लिए नल जल योजना ठीक कराने के लिए गुहार लगाई तो सरपंच मोहन दुबे अनसुनी कर देते हैं एक महीने से ज्यादा हो चुका है परंतु नल जल योजना ठप पड़ी हुई है कोई भी नल जल योजना ठीक कराने को तैयार ही नहीं है ग्रामीण लोग एक एक किलोमीटर जाकर पानी लाते हैं कड़ी धूप में क्योंकि पानी जो पीना है इसलिए

पंचायत का कार्यभार संभालने वाले मोहन दुबे ( कुलन दुबे) पंचायत ग्रामीण सदस्यों का फोन तक नहीं उठाते है पंचायत सरपंच मोहन दुबे पंचायत रोजगार सहायक पवन पिरोहित्त का ग्रामीणों का फोन ना रिसीव्ड ना करना एक दिनचर्या बन चुका है

इनका कहना

जब मुझे समय मिलेगा तब नल जल योजना देखूंगा चाहे 4 माह हो जाएं चाहे दो माह हो जाएं जब मुझे समय मिलेगा तब नल जल योजना को देखूंगा अभी मेरे पास समय नहीं है

सरपंच मोहन दुबे ( कुलन दुबे)पंचायत बीरपुर

इनका कहना है

नल जल योजना की मोटर गड्ढे में गिर चुकी है मिस्त्री नहीं मिल पा रहा है मिस्त्री मिल जाता तो हम नल जल योजना ठीक करवा देते हम लोग मिस्त्री कहां से लाएं

पंचायत बीरपुर रोजगार सहायक पवन पुरोहित

इनका कहना है

बीरपुर सरपंच के लिए हम सभी ग्रामीण लोग एक माह से कह रहे हैं परंतु सरपंच द्वारा आज या कल नल जल योजना ठीक करवा देते हैं ऐसा ही कहते कहते एक माह से अधिक समय हो चुका है परंतु अभी तक नल जल योजना जैसी की तैसी पड़ी हुई है ग्रामीण लोग पानी की बूंद बूद को तरस रहे हैं साथ ही ग्रामीणों ने कहा हमने रोजगार सहायक पवन पुरोहित को भी आज एक माह से बोल रहे हैं कि नल जल योजना ठप पड़ी हुई है उसकी मोटर गड्ढे में गिर चुकी है लेकिन सिर्फ झूठा आश्वासन दिया जा रहा है सही करवा देते हैं मगर सच तो यह है कि पंचायत रोजगार सहायक ग्रामीण लोगों का फोन तलक उठाते नहीं है पंचायत रोजगार सहायक पवन पुरोहित ग्रामीण लोगों का फोन तलक रिसीव्ड ना करना एक दिनचर्या बन चुका है चाहे पंचायत के लोगों की इतनी भी बड़ी से बड़ी समस्या हो लेकिन फोन ना उठाना उनका एक दिनचर्या बन चुका है चाहे पंचायत में बड़ी से बड़ी कोई भी घटना हो जाए तो उनका क्या पता वह तो अपनी मस्ती में मगन होकर सो रहे हैं यह दुर्दशा ग्राम पंचायत बीरपुर की है

Related posts

नशा करना – शारीरिक नहीं बल्कि मानसिक बीमारी है – डॉ मनोज अग्रवाल

Ravi Sahu

भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ शपथ ग्रहण कार्यक्रम समारोह संपन्न हुआ

Ravi Sahu

दर्द से तड़पते मरीज को डॉक्टरों ने 3 घण्टे पहले किया रैफर 3 घण्टे तक परिजनों को एम्बुलेंस का करना पड़ा इंतजार

asmitakushwaha

घायलों से मिलने पहुंचे राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष प्रियंक कानूनगों।

asmitakushwaha

झल्लार ग्राम पंचायत सभा कक्ष में आयोजित हुआ जनसंवाद कार्यक्रम

Ravi Sahu

ब्राह्मण इकाई ने मनाई भगवान परशुराम जी की जयंती जगह-जगह हुआ चल समारोह का स्वागत

asmitakushwaha

Leave a Comment