Sudarshan Today
बैतूलमध्य प्रदेश

झल्लार ग्राम पंचायत सभा कक्ष में आयोजित हुआ जनसंवाद कार्यक्रम

 

सुदर्शन टुडे समाचार बैतूल रामेशवर लक्षणे

झल्लार पंचायत भवन के सभा कक्ष में रविवार को पुलिस विभाग झल्लार द्वारा जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पुलिस व आमजन का सीधा संवाद हुआ। इस जन संवाद के माध्यम से पुलिस नगर व संपूर्ण क्षेत्र में सुरक्षा से संबंधित जानकारियां, लोगों की पुलिस से अपेक्षा व पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर वन-टू-वन चर्चा हुई थाना प्रभारी मनोज उईके ने बताया कि रविवार दोपहर 12 बजे से झल्लार पंचायत भवन में पुलिस जन संवाद का कार्यक्रम रखा गया। पुलिस का मानना हैं कि इस जन संवाद के माध्यम से उन्हें पता चलेगा कि वर्तमान में नगर व क्षेत्र में कानून व्यवस्था की क्या स्थिति है।इसके अतिरिक्त यदि आमजन पुलिस से कोई अपेक्षा रखते हैं तो उस पर पुलिस खरी उतर रही हैं या नहीं। आम लोगों के प्रति पुलिस का व्यवहार कैसा है? और यदि कार्यप्रणाली में सुधार की आवश्यकता हैं तो इसके लिए जन संवाद के माध्यम से वन-टू-वन चर्चा की गई जिसमे व्यापारियों द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रश्नों पर चर्चा की विभिन्न प्रकार के प्रश्नों पर चर्चा की जिसमे रात्रि गश्त को बढ़ावा देने, कन्या छात्रावास, थाना क्षेत्र में कस्बे में सीसीटीवी कैमरा लगाने हेतु ग्रामीणों द्वारा बोला गया। थाना प्रभारी द्वारा सभी का जवाब देकर उनका पुलिस के क्रियाकलापों में निश्चित ही हम परिवर्तन करेंगे और सही कार्य को विवेकपूर्ण करेंगे, निश्चित पुलिस जन संवाद का कार्यक्रम सहयोग रहेगा।संवाद कार्यक्रम मुख्य रूप से झल्लार थाना प्रभारी मनोज उईके,मनीष नरवरे (सरपंच),चंद्रकांत (बबलू) महाले (पंच), डॉक्टर जितेंद्र वर्मा,देवीदास खाड़े,राजू महाराज, मनीष राठौर,निलेश सिंह ठाकुर (पूर्व जनपद सदस्य),विजय साहू, श्रवण साहू, संजय राठौर, अजय राठौर, नरेंद्र कनाठे, बाबू ठाकुर, दुर्गेश आर्य,रामचरण टांडीलकर , स्वास्थ विभाग इंदु चंदेलकर एएनएम, चंद्रकला धडसे, रितु उमाठे ,सहित व्यापारी गण ग्रामीण सहित पत्रकार अनुराग सोनी, निलेश साहू, विक्की आर्य अन्य मोजूद रहें ।

Related posts

बैतूल के बीआरसी क्लब के स्वीमिंग पूल में एक बालक की डूबने से मौत,चार बहिनों में इकलौता था भाई*

rameshwarlakshne

नगर परिषद राजपुर ने अलाउंस के माध्यम से तिरंगा ध्वज ओं को उतारने के लिए की अपील दिया जागरूकता का संदेश

Ravi Sahu

ग्रामों में आयोजित हुए जन सेवा शिविर

Ravi Sahu

दिव्यांग शिविर एवं स्वास्थ्य शिविर का बीकलपुर में हुआ आयोजन।

asmitakushwaha

भारतीय जनता पार्टी के 8 वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में फल वितरण किया

Ravi Sahu

महिला का आरोप जो बताया वैसी नहीं लिखी पुलिस ने रिपोर्ट- – पुलिस ने कांस्टेबल के खिलाफ नहीं किया मामला दर्ज  

Ravi Sahu

Leave a Comment