Sudarshan Today
शहडोल

उच्‍च शिक्षा मंत्री18 को शहडोल जिले के प्रवास पर

 

शहडोल।

मध्‍यप्रदेश शासन के उच्‍च शिक्षा मंत्री डॉ0 मोहन यादव 17 दिसम्‍बर को उज्‍जैन से चलकर शहडोल के लिए प्रस्‍थान करेंगे एवं 18 दिसम्‍बर 2022 को  प्रात: 9: 35 बजे  शहडोल आगमन, प्रात: 10:30 बजे महामहिम राज्‍यपाल के मुख्‍य आतिथ्‍य में आयोजित पंडित एसएन शुक्‍ला विश्‍वविद्यालय शहडोल के द्वितीय दिक्षांंत समारोह में सम्मिलित होंगे, दोपहर 12:30 बजे शहडोल से जयसिंहनगर हेतु प्रस्‍थान करेंगे, दोपहर 1:15 बजे जयसिंहनगर आगमन एवं शासकीय महाविद्यालय जयसिंहनगर जिला शहडोल में निर्मित भवन एवं बैडमिंटन हॉल के लोकार्पण कार्यक्रम में सम्मिलित होगे, दोपहर 2:15 बजे जयसिंहनगर से शहडोल के लिए प्रस्‍थान करेंगे,दोपहर 3 बजे सर्किट हाउस एवं दोपहर 3:40 बजे शहडोल से भोपाल के लिए प्रस्‍थान करेंगें।उच्‍च शिक्षा मंत्री18 को शहडोल जिले के प्रवास पर
शहडोल।मध्‍यप्रदेश शासन के उच्‍च शिक्षा मंत्री डॉ0 मोहन यादव 17 दिसम्‍बर को उज्‍जैन से चलकर शहडोल के लिए प्रस्‍थान करेंगे एवं 18 दिसम्‍बर 2022 को प्रात: 9: 35 बजे शहडोल आगमन, प्रात: 10:30 बजे महामहिम राज्‍यपाल के मुख्‍य आतिथ्‍य में आयोजित पंडित एसएन शुक्‍ला विश्‍वविद्यालय शहडोल के द्वितीय दिक्षांंत समारोह में सम्मिलित होंगे, दोपहर 12:30 बजे शहडोल से जयसिंहनगर हेतु प्रस्‍थान करेंगे, दोपहर 1:15 बजे जयसिंहनगर आगमन एवं शासकीय महाविद्यालय जयसिंहनगर जिला शहडोल में निर्मित भवन एवं बैडमिंटन हॉल के लोकार्पण कार्यक्रम में सम्मिलित होगे, दोपहर 2:15 बजे जयसिंहनगर से शहडोल के लिए प्रस्‍थान करेंगे,दोपहर 3 बजे सर्किट हाउस एवं दोपहर 3:40 बजे शहडोल से भोपाल के लिए प्रस्‍थान करेंगें।

Related posts

कमिश्नर ने सुनी ग्राम पंचायत कठौतिया में ग्रामीणों की समस्याएं अच्छे कार्याें के लिए ग्रामीणों ने की शासकीय कर्मचारियों की सराहना

Ravi Sahu

आनलाइन पास के जरिए किये गये वाहन चालन

Ravi Sahu

नाम-निर्देशन के संबंध में प्रशिक्षण 4 सितंबर को

Ravi Sahu

सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता के साथ किया जाए कोई भी लंबित न रहे, राजेश जैन 

Ravi Sahu

एडीजीपी डी.सी.सागर के नेतृत्व मे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम निरंतर जारी‘’100% प्रतिशत मतदान, आंधी आये या तूफान।‘’

Ravi Sahu

हुसैनी कमेटी ने थाना प्रभारी को सौंपा निंदा प्रस्ताव ज्ञापन

Ravi Sahu

Leave a Comment