Sudarshan Today
rajgarh

बिना संसाधन जान जोखिम में डालकर काम कर रहे ठेकेदार के कर्मचारी।लगभग 40 फीट की ऊंचाई पर ना बेल्ट ना कोई सपोर्ट।

सुदर्शन टुडे राजगढ़

राजगढ़। जिला चिकित्सालय परिसर में हाल ही बन रहे 200 बेड के ट्रामा सेंटर को हाई पावर विद्युत कनेक्शन से जोड़ने के लिए बिछाई जा रही हाई पावर लाइन का लंबे समय से काम चल रहा है। लेकिन इस लाइन में काम करने वाले ठेकेदार के कर्मचारी अपनी जान किस तरह से जोखिम में डालकर काम कर रहे हैं यह तो यह तस्वीर ही दिखा रही है करीब 40 फीट से भी अधिक ऊंचे बिजली के इस पोल पर तार खिंचाई के साथ ही अन्य उपकरण लगाने के लिए चढ़े इस कर्मचारी के पास ना तो सपोर्टिंग बेल्ट है ना ही कोई ऐसा विकल्प की अगर थोड़ा सा भी पैर फिसला तो बड़ा हादसा हो सकता है। बड़ी बात तो यह है कि ठेकेदार का यह कर्मचारी जब विद्युत के पोल पर काम कर रहा था। उस वक्त नीचे किसी भी प्रकार का सुरक्षा की दृष्टि से कोई समान दिखाई नहीं दे रहा था। वहीं पास में कोई कर्मचारी भी सहायता के लिए नहीं था। ऐसे में अगर कोई हादसा होता है तो निश्चित तौर पर ठेकेदार के इस कर्मचारी की जान भी जा सकती है। ऐसा पहली बार नहीं देखा गया जिले भर में चल रहे विद्युत के साथ ही अन्य टावर लाइनों के काम में ठेकेदार द्वारा इस प्रकार की लापरवाही बरती जा रही है जिससे ठेकेदार के अधीनस्थ काम करने वाले कर्मचारियों की जान लगातार जोखिम में डाली जाती है।

Related posts

जो सभी धर्म का सम्मान करें वही सनातन धर्म है !दिग्विजय सिंह

Ravi Sahu

हर हर महादेव के नारों से गूंजा नगर…….शिव बारात में लगे जयकारे,महाप्रसादी का हुवा वितरण।

Ravi Sahu

नववर्ष की शुरुआत गरीबों में कंबल बांटकर की

Ravi Sahu

खुशियों के ओटले पर आयोजित किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम

Ravi Sahu

एसपी ने चैंबर से बाहर आकर सुनी दिव्यांग की समस्या।

Ravi Sahu

विद्यार्थी परीक्षा को परीक्षा पर्व के रूप में मनाए

Ravi Sahu

Leave a Comment