Sudarshan Today
rajgarh

नववर्ष की शुरुआत गरीबों में कंबल बांटकर की

 

सुदर्शन टुडे राजगढ़

राजगढ़।ब्यावरा सिटी पुलिस थाने के पीछे जन सहयोग से संचालित सामाजिक संस्था खुशियों के ओटले पर रविवार को नववर्ष के पावन अवसर पर गरीब जरूरतमंद महिलाओं मैं कंबल बांटकर नए साल की शुरुआत की, ओटले के संचालक सुरजीत सिंह ने बताया कि खुशियों का ओटला हमेशा ही जरूरतमंदों की मदद करता आ रहा है ऐसे में 2023 की शुरुआत रविवार से हुई जहां पर 7 डिग्री टेंपरेचर में गरीब जरूरतमंद लोग अपना जीवन बसर कर रहे हैं उसी को देखते हुए ओटले परिवार के द्वारा 45 महिलाओं को नए कंबल बांटे गए साथ ही 70 से अधिक बच्चों को स्वल्पाहार करा कर नव वर्ष की शुरुआत की गई ,इस अवसर पर बच्चों ने खूब डांस कर आनंद उठाया श्री सिंह ने कहा किसी भी साल की शुरुआत इससे बेहतर नहीं हो सकती कि हम किसी और के चेहरे पर मुस्कुराहट लाने का काम कर सके जन सहयोग से प्राप्त लगभग 500 कंबल बांटने का कार्यक्रम खुशियों की ओटले द्वारा बनाया गया है,ओटले की टीम रोजाना रात्रि में ऐसे निराश्रित लोगों को खोज कर उन्हें यह कंबल बांटने का कार्य कर रहा है इस मौके पर रवि साहू ,शरण कौर ,पायल वाल्मीकि, नंदनी कुशवाह, इशरत खान सहित बड़ी संख्या में महिलाएं व बच्चे मौजूद रहे

Related posts

विद्या भारती द्वारा किया गया आचार्य दक्षिता वर्ग।

Ravi Sahu

प्राथमिक शालाओं में एफएलएन मेले हुए आयोजित।

Ravi Sahu

13 मांगों को लेकर लैब टेक्नीशियन बैठे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर।

Ravi Sahu

मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने किया नरसिंहगढ़ ब्लॉक के विभिन्न स्कुलों का औचक निरीक्षण

Ravi Sahu

पीएम मोदी जी की मां को दी श्रद्धांजली

Ravi Sahu

म.प्र संविदा कर्मचारी महासंघ ने दिया समर्थनदो सूत्रीय मांगों को लेकर संविदा स्वास्थ्यकर्मियों की हड़ताल 20वें दिन भी जारी

Ravi Sahu

Leave a Comment